
31/10/2024
हे दीपक आज तुम आना,
दुखों का नाश कर खुशियों की आस जगाना,
बुझे हुये दिल में एक उम्मीद की ज्योत जलाना,
बुझ गए हैं आपदा में जिनके चिराग,
ऐसे चरागों में एक अमरता की लौ जलाना,
ना रहे कोई उदास ना टूटे किसी का विश्वास,
हर्ष, उमंग, और उल्लास से भरी रहे जिंदगी,
रोशन हो हर आंगन ऐसा दीप जलाना,
हे दीपक आज तुम आना।
शुभ दीपावली