AFASE Professionals Consortium

AFASE Professionals Consortium Consortium of Agriculture, Forestry , AYUSH and Social Enterprise Professionals

महाराजपुर, मंडला ,मध्यप्रदेश मे परम्परागत, जड़ी -बूटी एवं वैकल्पिक चिकित्सा विकास परिषद एवं अनुसंधान केन्द्र (PJVCVPAK),...
24/04/2024

महाराजपुर, मंडला ,मध्यप्रदेश मे परम्परागत, जड़ी -बूटी एवं वैकल्पिक चिकित्सा विकास परिषद एवं अनुसंधान केन्द्र (PJVCVPAK), सेंटर फॉर एनजीओ मैनेजमेंट और एएफएएसई प्रोफेशनल्स कंसोर्टियम का संयुक्त कार्यालय।इन संस्थानों के पदाधिकारी के रूप में मुझे यहां कक्ष आवंटित किया गया है।

एएफएएसई प्रोफेशनल्स कंसोर्टियम(AFASE Professionals Consortium)कृषि, वानिकी,आयुष और सामाजिक उद्यमी पेशेवरों का कंसोर्टियम है। कंसोर्टियम भारत सरकार के सूक्ष्म,लघु और मध्यम मंत्रालय में पंजीकृत हैं। कंसोर्टियम कृषि, वानिकी,आयुष और सामाजिक उद्यमी पेशेवरों के समग्र विकास के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य करेगी।इसके प्रथम सीईओ के रूप में कार्य करना मेरे लिए गौरव का विषय है।

डॉ.गजेन्द्र गुप्ता

वैद्य हेमचंद मांझी को मिला पद्मश्री भारत की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने 22 अप्रैल 2024 को राष्ट्रपति भव...
23/04/2024

वैद्य हेमचंद मांझी को मिला पद्मश्री

भारत की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने 22 अप्रैल 2024 को राष्ट्रपति भवन,नई दिल्ली में वैद्य हेमचंद मांझी को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर के वैद्य हेमचंद मांझी अपने किशोरावस्था से जंगलों से मिलने वाली जड़ी बूटियों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज करते आ रहे हैं।देशभर से कैंसर पीड़ित मरीज वैद्य हेमचंद मांझी से उपचार कराने नक्सल प्रभावित छोटेडोंगर पहुंचते हैं।

वैद्य हेमचंद मांझी को पद्मश्री मिलने से पारम्परिक चिकित्सा के लोकव्यापीकरण और दस्तावेजीकरण के हमारे कार्य को व्यापक स्वीकार्यता मिली है। साथ ही मंडला को आयुष हब बनाने के हमारे संकल्प को भी बल मिला है।

वैद्य हेमचंद मांझी को परम्परागत, जड़ी -बूटी एवं वैकल्पिक चिकित्सा विकास परिषद एवं अनुसंधान केन्द्र और एएफएएसई प्रोफेशनल्स कंसोर्टियम की ओर से कोटि-कोटि बधाई।

Address

140, Mahan Computer Center, Budhi Mai Ward, Maharajpur
Mandla
481665

Opening Hours

9am - 5pm

Telephone

+919407318622

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AFASE Professionals Consortium posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to AFASE Professionals Consortium:

Share