Indira Gandhi District Hospital, Mandsaur, MP

Indira Gandhi District Hospital, Mandsaur, MP Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Indira Gandhi District Hospital, Mandsaur, MP, Hospital, Near to Gandhi Chouraha, Mandsaur.

          जिला चिकित्सालय मंदसौर में कार्यरतश्री दिलीप जी घावरी, वाहन चालक, जिन्होंने अपने सेवाकाल केदौरान निष्ठा, समर्प...
31/12/2025


जिला चिकित्सालय मंदसौर में कार्यरत
श्री दिलीप जी घावरी, वाहन चालक, जिन्होंने अपने सेवाकाल के
दौरान निष्ठा, समर्पण एवं कर्तव्य परायणता के साथ सभी चिकित्सकों को समय पर अस्पताल लाने एवं छोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य किया है, आज 35 वर्ष की शासकीय सेवा को पूर्ण कर सेवानिवृत हुए है।
आपके सुखमय, स्वस्थ्य भविष्य हेतु शुभकामनाएँ...

          जिला चिकित्सालय मंदसौर में स्वच्छता एवं ऊर्जा संरक्षण थीम पर रंगोली–पोस्टर प्रतियोगिता आयोजितमंदसौर। जिला चिकि...
08/12/2025


जिला चिकित्सालय मंदसौर में स्वच्छता एवं ऊर्जा संरक्षण थीम पर रंगोली–पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

मंदसौर। जिला चिकित्सालय मंदसौर में कायाकल्प, स्वच्छ भारत–स्वच्छ अस्पताल, बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट तथा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर जागरूकता आधारित रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य अस्पताल परिसर में स्वच्छता, ऊर्जा संरक्षण, संक्रमण नियंत्रण एवं जैव-चिकित्सीय अपशिष्ट के वैज्ञानिक निपटान के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना रहा।

⭐ कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग के मार्गदर्शन में सफल आयोजन

कार्यक्रम कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। उनकी पहल पर जिले के समस्त अस्पतालों में स्वच्छता एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

⭐ अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ मूल्यांकन

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. रावत, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. डी.के. पिप्पल, आरएमओ डॉ. सौरभ मंडवारिया, मेट्रन श्रीमती अरुणा नायर, श्रीमती अंजना पीटर, क्वालिटी नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती आशा मैव, सुश्री रेखा सुनार्थी, सुश्री मेघा दुबे सहित अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने प्रस्तुत कृतियों का अवलोकन कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

⭐ नर्सिंग छात्राओं की रचनात्मक प्रस्तुति

शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वच्छता, रंग-कोडिंग प्रणाली, बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, संक्रमण नियंत्रण, ऊर्जा संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा पर आकर्षक पोस्टर और रंगोली तैयार कीं। सभी छात्राओं की रचनात्मकता एवं विषय की उत्कृष्ट समझ की सराहना की गई।

⭐ नर्सिंग महाविद्यालय की टीम रही सक्रिय

कार्यक्रम में शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्य
श्रीमती आरती रामावत एवं सिस्टर ट्यूटर
श्रीमती सोनाली मेंडालकर, श्रीमती सोजी बिनु,
श्रीमती निलेश्वरी बैरागी, तथा श्रीमती रुमा बालोट विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
उन्होंने छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए ऐसे आयोजनों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

⭐ स्वच्छ एवं सुरक्षित अस्पताल वातावरण की दिशा में कदम

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, इस प्रकार की गतिविधियाँ स्वास्थ्य कर्मियों और विद्यार्थियों में स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन एवं ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता का स्तर बढ़ाती हैं। साथ ही, यह कार्यक्रम सुरक्षित, स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल अस्पताल वातावरण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
जिला चिकित्सालय भविष्य में भी इस तरह की जन-जागरूकता गतिविधियाँ निरंतर आयोजित करता रहेगा।

02/09/2025          राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत मंदसौर जिला चिकित्सालय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी...
02/09/2025

02/09/2025

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत मंदसौर जिला चिकित्सालय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एस चौहान के सानिध्य में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, इस अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डा प्रीति वास्केल, डा किशोर शर्मा नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं स्वास्थ्य विभाग के कई मेडिकल और पेरा मेडिकल कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित थे । मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डा जी एस चौहान ने आम नागरिको एवं सामाजिक संगठन से अपील की आप सभी लोग नेत्रदान करें आपके नेत्रदान से कई व्यक्तियों को जीवनदान नई रोशनी नहीं बल्कि एक ऊर्जा प्रदान होगी । डॉ प्रीति वास्केल द्वारा बताया गया कि मरणोपरांत आपकी आंखें दो व्यक्तियों को नई रोशनी नया जीवनदान नई ऊर्जा दे सकती है भारत में 11 लाख लोग नेत्रहीन है जिन्हें नेत्र दान की आवश्यकता है वह आप सभी पूरी कर सकते हैं भारत में 20000 हजार से 30000 हजार के लगभग ही नेत्रदान होते हैं , वह व्यक्ति भी नेत्रदान कर सकता है ब्लड प्रेशर के मरीज, शुगर का मरीज हो जिसको भी चश्मे लगे हो चाहे मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवा चुके हो, वह भी नेत्रदान कर सकता है देहांत के पश्चात 15 से 20 मिनट लगते हैं नेत्रदान करने में , देहांत के पश्चात नेत्र बैंक को सूचित करना पड़ता है 2 घंटे से 6 घंटे के अंदर नेत्रदान करना पड़ता है , आप जिला चिकित्सालय में या मेडिकल कॉलेज में संबंधित अधिकारी को देहांत के पूर्व नेत्रदान फॉर्म भर अपनी नेत्रदान की स्वीकृति देना है, आपकी आंखें किसी की दुनिया बन सकती है आज ही नेत्रदान का संकल्प ले आप सभी लोग नेत्रदान के लिए आगे आयें किसी और के जीवन को रंगीन बनाएं ।

01/09/2025          राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा परस्वास्थ्य विभाग ने किए जागरूकता कार्यक्रम1 सितंबर 25/ राष्ट्रीय नेत्रदा...
01/09/2025

01/09/2025

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा पर
स्वास्थ्य विभाग ने किए जागरूकता कार्यक्रम

1 सितंबर 25/ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा (25 अगस्त से 8 सितंबर 2025) के अंतर्गत मंदसौर जिला चिकित्सालय में नेत्रदान के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय के नेत्र विभाग में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति वास्केल द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में आए हितग्राहियों का नेत्र परीक्षण किया गया और उन्हें नेत्रदान के महत्व की जानकारी देकर प्रेरित किया गया। डॉ. वास्केल ने बताया कि भारत में लगभग 11 लाख लोगों को नेत्र प्रत्यारोपण की आवश्यकता है, जबकि प्रतिवर्ष केवल 25 से 30 हजार नेत्र ही दान हो पाते हैं। इस अंतर को कम करने के लिए जन-जागरूकता और अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी आवश्यक है।

नेत्रदान के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी

कोई भी व्यक्ति, चाहे उसकी उम्र कुछ भी हो, नेत्रदान कर सकता है। मधुमेह, उच्च रक्तचाप या चश्मा लगाने वाले व्यक्ति भी नेत्रदान कर सकते हैं। मोतियाबिंद ऑपरेशन कराए हुए व्यक्ति भी नेत्रदान कर सकते हैं। गंभीर बीमारियों जैसे रेबीज, सेप्सिस, हेपेटाइटिस बी/सी, एचआईवी व रक्त कैंसर से पीड़ित व्यक्ति नेत्रदान नहीं कर सकते। मृत्यु के बाद 6 से 8 घंटे के भीतर नेत्रदान किया जा सकता है। पूरी प्रक्रिया मात्र 15-20 मिनट की होती है और इसमें चेहरे पर कोई निशान नहीं आता।

डॉ. वास्केल ने लोगों से अपील की कि मृत्यु के तुरंत बाद परिवारजन नेत्र बैंक को सूचना दें, ताकि समय पर नेत्रदान संभव हो सके।

23/06/2025          जिला चिकित्सालय मंदसौर को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (NQAS) का प्रतिष्ठित प्रमाणन प्राप्त हु...
23/06/2025

23/06/2025

जिला चिकित्सालय मंदसौर को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (NQAS) का प्रतिष्ठित प्रमाणन प्राप्त हुआ है, जो कि नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर (NHSRC), भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है। यह मान्यता स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता, मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं और प्रबंधन में उत्कृष्टता को दर्शाती है। यह प्रमाणन तीन वर्षों के लिए मान्य रहेगा।
भोपाल में आयोजित एक विशेष समारोह में सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. रावत ने यह सम्मान मिशन संचालक से प्राप्त किया। यह उपलब्धि जिला चिकित्सालय मंदसौर के संपूर्ण चिकित्सा स्टाफ, प्रबंधन टीम और सहायक कर्मचारियों के समर्पित प्रयासों का परिणाम है।
डॉ. रावत ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान मरीजों को और बेहतर सुविधाएं देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से प्रेरित होकर हम आने वाले समय में भी सेवा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे।
जिला अस्पताल को यह मान्यता प्राप्त होना मंदसौर जिले के लिए गर्व का विषय है और यह स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नई मिसाल स्थापित करता है।

21/06/2025

21-06-2025
#अंतरराष्ट्रीय #योग_दिवस
#योग बनाए निरोग

04/06/2025          मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोविड-19 तैयारियों की समीक्षा एवं जिला अस्पताल का निरीक्षण क...
04/06/2025

04/06/2025

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कोविड-19 तैयारियों की समीक्षा एवं जिला अस्पताल का निरीक्षण किया

देश और विदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के पैटर्न को देखते हुए, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. गोविंद सिंह चौहान, मंदसौर ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में कोविड-19 से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया जाना था।

निरीक्षण के दौरान, CMHO ने पाया कि कोविड-19 के संभावित मरीजों के लिए दो विशेष वार्ड पूरी तरह से तैयार कर लिए गए हैं। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. बी. एल. रावत को तत्काल निर्देश दिए कि वे अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, आवश्यक दवाइयों और अन्य चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को भी विशेष निर्देश दिए कि वे कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों की सक्रिय और गहन निगरानी करें। उन्होंने कहा कि किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए त्वरित पहचान और प्रभावी उपचार महत्वपूर्ण है।

CMHO ने जोर दिया कि सभी स्वास्थ्यकर्मी प्रोटोकॉल का पालन करें और कोविड-उपयुक्त व्यवहार के प्रति जनता को लगातार जागरूक करते रहें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जिले की स्वास्थ्य टीमें किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध हैं।

31/05/2025      विगत 4 वर्ष और 2 माह का अपना सफलतम कार्यकाल पूर्ण कर, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सा...
01/06/2025

31/05/2025

विगत 4 वर्ष और 2 माह का अपना सफलतम कार्यकाल पूर्ण कर, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय मंदसौर के पद से डॉ डी के शर्मा जी आज सेवा निवृत हुए है।
अपने सफलतम कार्यकाल में लोकहित से जुड़े अनेक नवाचार करते हुए जिला चिकित्सालय को काया कल्प, NQAS, लक्ष्य, मुस्कान, बल्ड बैंक को राष्ट्रीय सम्मान, उन्नत डायलिसिस सेवा और भी स्वास्थ्य स्तर कार्यक्रम में बेहतर स्थान पर लाकर पुरस्कृत होने का सम्मान मिला...
जिला चिकित्सालय में कई नई व्यवस्थाओं को संचालित करते हुए, आमजनों को इसका वृहद लाभ मिला जो कि आज सर्व विदित है।
कोविड महामारी जैसी विषम परिस्थिति में एमडी मेडिसिन चिकित्सक के रूप में अनेक लोगों के लिए सतत् सेवा देते हुए सिविल सर्जन तक की यात्रा अविस्मरणीय रही है...
सेवानिवृति से पूर्व अपना पदेन कार्य प्रभार
डॉ बी एल रावत, शिशु रोग विशेषज्ञ को प्रदत्त किया गया।
जिला चिकित्सालय परिवार की और से असीम शुभकामनाएं
एवं आपके स्वस्थ्य और प्रसन्न जीवन की कामना के साथ पुनः बधाई...
🙏🏼💐

20/05/2025        कोविड काल की सेवाओं से संतुष्ट सेवानिवृत शिक्षक ने जिला चिकित्सालय मंदसौर को दिया पचास हजार रुपए का स्...
20/05/2025

20/05/2025

कोविड काल की सेवाओं से संतुष्ट सेवानिवृत शिक्षक ने जिला चिकित्सालय मंदसौर को दिया पचास हजार रुपए का स्वैच्छिक अनुदान।

जिला चिकित्सालय मंदसौर के द्वारा कोविड काल में प्रदत्त बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की लेकर, अपनी संतुष्टि व्यक्त करते हुए मंदसौर जिले के शामगढ़ निवासी सेवानिवृत शिक्षक श्री सतीश कुमार पिता रामविलास वर्मा जी ने बताया कि वे वर्ष 2020 के सितम्बर माह में कोविड से ग्रसित होकर जिला चिकित्सालय मंदसौर में उपचार हेतु भर्ती हुए थे, तब उनको यहां को चिकित्सकीय सुविधाएं, चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ का सहयोग बेहतर लगा था।
और उसी सुखद स्मरण और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण आज अपने पूरे परिवार की उपस्थिति में वो जिला चिकित्सालय मंदसौर की और उन्नत सेवा विस्तार हेतु अपनी और से पचास हजार की सहयोग राशि, रोगी कल्याण समिति के कोष में देने आए है।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ डी के शर्मा द्वारा पूरे परिवार का अभिवादन कर श्री वर्मा के प्रति आभार जताया एवं इस अतुलनीय सहयोग के लिए उनकी प्रशंसा भी की साथ ही इस बात के लिए भी आश्वस्त किया कि इस राशि का उपयोग भर्ती मरीजों और अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने के लिए किया जाएगा।
जिला चिकित्सालय के एक लंबे इतिहास में यह प्रथम बार है कि किसी रोगी के द्वारा उपचार प्राप्त करने के बाद एक बड़ी राशि अर्थ सहयोग के रूप में प्रदाय की है, पुनः श्री सतीश कुमार वर्मा जी एवं उनके परिवार का हृदय से अभिवादन।

08/05/2025

08-05-2025
आज विश्व थैलेसीमिया दिवस
विवाह से पूर्व HPLC जाँच अवश्य करवाए

02-05-2025        मंदसौर शहर की सामाजिक कार्य में अग्रणी सेवा संस्था "इन्हर व्हील क्लब" के माध्यम से आज जिला चिकित्सालय ...
02/05/2025

02-05-2025

मंदसौर शहर की सामाजिक कार्य में अग्रणी सेवा संस्था "इन्हर व्हील क्लब" के माध्यम से आज जिला चिकित्सालय मंदसौर को अस्पताल परिसर में दिव्यांग एवं जरूरतमंद मरीज के उपयोग हेतु व्हीलचेयर एवं वॉकिंग स्टैंड प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर टीम इन्हर व्हील क्लब मंदसौर के सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त कर भविष्य में भी उनके सतत सहयोग की अपेक्षा की गई..

07/04/2025

07-04-2025
आज विश्व स्वास्थ्य दिवस
सदैव आपके उत्तम स्वास्थ्य
हेतु आपके लिए समर्पित

Address

Near To Gandhi Chouraha
Mandsaur
458001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indira Gandhi District Hospital, Mandsaur, MP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category