
06/07/2025
*Epra india ने की आधिकारिक घोषणा रिफंड प्रक्रिया शुरू लौटाया जाएगा पैसा*
*Epra india आगामी 2 जुलाई को epra इंडिया का पिपलिया मंडी में एक सड़क सुरक्षा जागरूकता आयोजन होना था जिसके चलते कंपनी सुरक्षा कार्ड मार्केट में बेच रही थी और कुछ मीडिया वालों ने इस आयोजन को पूर्ण रूप से बदनाम करने की कोशिश एवं असफल करने की कोशिश की और कुछ मीडिया वाले पूर्ण रूप से सफल भी रहे जिसके चलते कंपनी ने अपना आयोजन रद्द किया और ग्राहकों को सूचना पहुंचाने का काम भी जारी रखा*
*2 जुलाई से पहले कंपनी ने जारी की आयोजन रद्द करने की सूचना*
आपको बता दे की कंपनी ने 2 जुलाई से पहले ही आयोजन रद्द करने की सूचना प्रशासन को भी दे दी थी और आयोजन रद्द कर दिया गया था इसके बाद भी कंपनी को बदनाम करने की कोशिश जारी रही।
*Epra इवेंट आयोजन रद्द होने के मुख्य करण*
पिपलिया मंडी में आयोजन रद्द हुआ या सबको पता है लेकिन इसको रद्द होने का मुख्य कारण है मीडिया मीडिया के कुछ कर्मियों ने epra इंडिया कंपनी के संचालक और कर्मियों से लगातार पैसे वसूले साथ ही आयोजन को न करने का भी दबाव बनाया गया जिसके चलते कंपनी ने आयोजन रद्द किया।
*20 जुलाई से रिफंड प्रक्रिया शुरू ग्राहकों को किया जाएगा रिफंड*
Epra इंडिया सूचना जारी करके कहा है कि 20 जुलाई से रिफंड प्रक्रिया शुरू होगी और 20 अगस्त तक सभी ग्राहकों को रिफंड कर दिया जाएगा जिन भी ग्राहकों ने इस कार्यक्रम के दौरान जो भी कार्ड लगाया है वह निशुल्क रहेगा.
*Epra ने सभी एजेंट कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश रिफंड में ना करे देरी*
Epra ने ऑफिशल अनाउंसमेंट करके बताया कि सभी मौजूद कार्यकर्ताओं तुरंत रिफंड प्रक्रिया शुरू करें ताकि हमारे ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो जल्द से जल्द ग्राहकों को रिफंड देना है हमारा उद्वेश्य है।
*15 अगस्त पर 1000 कार्ड निशुल्क वितरण किए जाएंगे*
15 अगस्त पर 1000 सुरक्षा कार्ड निशुल्क वितरण करेगी कंपनी पिपलिया मंडी और आसपास के क्षेत्र के वाहन चालकों को निशुल्क वितरण और कार्ड के फायदे के बारे में बताया जाएगा ताकि सड़क हादसे में कोई भी अपने परिवार के सदस्यों को ना खोए और उसकी जान बच जाए और समय पर मेडिकल सेवाएं उसको मिल जाए।
*अधिक जानकारी के लिए *हेल्पलाइन नंबर संपर्क करे*
*या पिपलिया मंडी ऑफिस पर आकर संपर्क करें व्हाट्सएप 7746035567*