
07/09/2023
मेरी सभी माताओं भाई बहन और बेटियो को पावन पर्व 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भगवद्गीता के माध्यम से ज्ञान कर्म एवं भक्ति योग का जो संदेश दिया उसकी प्रासंगिकता शाश्वत है धर्म स्थापना लोक-संरक्षण शांति व सामूहिकता के प्रति अखिल विश्व-चेतना का पथ-प्रदर्शित करने वाले यशोदानंदन भुवन मोहन कन्हैया चराचर जगत का कल्याण करें श्रद्धा आस्था और विश्वास से परिपूर्ण श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का मानव जीवन में युगों-युगों से विशेष महत्व रहा है भगवान श्रीकृष्ण ने निष्काम कर्म अर्थात फल की इच्छा किए बिना कर्म करने का संदेश दिया है जो आज भी हमारे जीवन में प्रासंगिक है यह पावन पर्व देश और समाज में सौहार्द भाईचारे एवं एकता को और मजबूती प्रदान करेगा यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख शांति और समृद्धि लेकर आए प्रभु श्रीकृष्ण से मैं कामना करता हूं कृपासिंधु योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण संपूर्ण सृष्टि का कल्याण करें