DRx. Muktinath

DRx. Muktinath हिन्दुस्तान महान है

 # #कुशाम्बस्तु महातेजाः कौशाम्बीमकरोत् पुरीम्  # #{पुस्तक- संस्कृत ग्रंथों में कौशाम्बी: अतीत एवं वर्तमान}लेखक- डॉ राजे...
11/04/2024

# #कुशाम्बस्तु महातेजाः कौशाम्बीमकरोत् पुरीम् # #

{पुस्तक- संस्कृत ग्रंथों में कौशाम्बी: अतीत एवं वर्तमान}

लेखक- डॉ राजेन्द्र त्रिपाठी 'रसराज'

Rajendra Tripathi Rasraj

हिंदी भाषा संस्कृत की उत्तराधिकारिणी कही जाती है। संस्कृत भाषा से प्राप्त दाय को हिंदी ने आत्मसात् करते हुए अपना स्वत्व जोड़़कर उसे आगे बढ़ाया है; साथ ही संस्कृत के आचार्यों ने भी हिंदी को सारस्वत समृद्धि प्रदान की है। हिंदी साहित्य के एक हजार वर्षों का इतिहास इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है। आचार्य विद्यानिवास मिश्र, आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी, अंबिकादत्त व्यास, सीताराम चतुर्वेदी, जानकी वल्लभ शास्त्री, अष्टभुजा शुक्ल और मोहन राकेश इत्यादि संस्कृत से जुड़े हुए आचार्यों, कवियों एवं प्राध्यापकों ने हिंदी की विभिन्न विधाओं में लिखकर हिंदी भाषा व साहित्य में भी उल्लेखनीय कार्य किया है। इसी कड़ी में संस्कृत के आचार्य डॉक्टर राजेंद्र त्रिपाठी ‘रसराज’ जी ने भी हिंदी साहित्य में गीत-ग़ज़ल के क्षेत्र में रचनात्मक उपस्थिति दर्ज़ की है। कौशांबी जनपद में जन्मे अध्यापक श्री राम निहोर त्रिपाठी जी के पुत्र डॉ.'रसराज' जी के हिंदी में ‘रसराज तरंगिणी’ के अतिरिक्त तीन कविता संग्रह प्रकाशित हुए हैं। इन कविता संग्रहों में एक तरफ तो जीवन के अनुकूल और प्रतिकूल क्षणों में निकले हुए भावोच्छवास हैं, तो वहीं दूसरी तरफ व्यष्टि-सह-समष्टि और प्रकृति-सह-संस्कृति की चिंता भी मौज़ूद है। इस प्रकार डॉ.'रसराज' जी ने जहाँ एक तरफ कविता संग्रहों के माध्यम से साहित्य में रचनात्मक हस्तक्षेप किया है, वहीं दूसरी तरफ ‘संस्कृत ग्रंथों में कौशांबी : अतीत एवं वर्तमान’ नामक पुस्तक लिखकर कौशांबी की साहित्यिक,सांस्कृतिक व ऐतिहासिक भूमिका का उद्घाटन भी किया है। यानी डॉ.'रसराज' जी ने एक साहित्यकार के साथ-साथ सांस्कृतिक इतिहासकार की भूमिका का भी कुशलतापूर्वक निर्वहन किया है। यह पुस्तक इस मायने में भी महत्त्वपूर्ण है कि इसमें कुछ अप्रकाशित तथ्य भी सप्रमाण प्रकाश में आए हैं। कौशांबी में हुए प्राचीन कवियों, आचार्यों के संबंध में बहुत ही रोचक तथ्यों के साथ संस्कृत ग्रंथों का प्रमाण देते हुए लिखा गया है। कौशांबी के गांवों, कस्बों और उनसे जुड़ी कहानियों के हवाले से नए तथ्य खोज निकालने का सार्थक और सफल प्रयास भी किया गया है।
‘कौशाम्बी महिमा’ नामक

23/03/2024
आजकल की स्त्रियों को कैसा पति/दामाद  चाहिए??बहुत जटिल प्रश्न है ।।आज की आधुनिक धूर्त स्त्री और उनके  मां बाप को ऐसा पति ...
17/03/2024

आजकल की स्त्रियों को कैसा पति/दामाद चाहिए??

बहुत जटिल प्रश्न है ।।
आज की आधुनिक धूर्त स्त्री और उनके मां बाप को ऐसा पति /दामाद चाहिए जो.....
1) सुबह 10 बजे तक पत्नी को सोने दे
2) अपनी 95% सैलरी पत्नी के हाथ में दे
3 )जो अपने माता पिता को घर से बाहर कर दे या खुद अकेले कहीं और रहने लगे..
4) जो दिन में तीन बार पत्नी के लिए सुबह चाय बनाये
5) जो हफ्ते में कम से कम एक बार अच्छे से रेस्टोरेंट में खाना खिलाने और फ़िल्म दिखाने ले जाए
6) जो पत्नी के माता पिता के चरण स्पर्श करे(हिन्दू धर्म में दामाद के चरण स्पर्श किये जाते है)
7) जो पत्नी को किट्टी पार्टी करने से रात को 1 बजे तक ले जाएं।सैर सपाटा करायें
8) जो घर में एक नौकरानी लगाकर रखे
9) जो एक रुपया दहेज़ न मांगे लेकिन हर महीने कुछ पैसा पत्नी के माँ बाप को अवश्य दे..
10) जो पत्नी के पैर दुखने पर चरण भी दबा दे..
11) और जो पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत भी करे….
12) बीवी अगर कमासुत हो तो उसके सैलरी पर पति का कोई भी ह़क न हो,कोई सवाल नहीं करें
13) मोबाइल पर पत्नी मैके वालों से कितनी-कितनी देर बात करें कोई रोक-टोक नहीं होना चाहिए...
14) अपने पति और ससुराल की हर एक बात साझा करना है और जैसा वो बताएगी वैसा करना है.!........ ...... ......... ...... ......... ...... ..... ..... .....
इन्हीं सब कारणों से लोगों के शादीशुदा जीवन में आग लग रहीं हैं।
🙏🌹

भगवान श्री राम जी के दर्शन के लिए अयोध्या नगरी के लिए प्रस्थान 🙏🙏
30/01/2024

भगवान श्री राम जी के दर्शन के लिए अयोध्या नगरी के लिए प्रस्थान 🙏🙏

जय श्री राम ❤️
22/01/2024

जय श्री राम ❤️

02/01/2024

पूंछना ये था कि दो पहिया वाहन से एक्सीडेंट हो जाने पर दोपहिया वाले ड्राइवरों को दस लाख रुपए देना पड़ेगा या नही...

02/01/2024

अगर ड्राइवर के पास 7 लाख रूपए होते तो वो ड्राइवरी नहीं करता। और 10 साल जेल में रहेगा तो उसका परिवार कौन चलाएगा?

26/12/2023

#बिग ब्रेकिंग #कौशाम्बी

--- विकसित भारत संकल्प यात्रा में ग्रामीणों ने सांसद का विरोध
--- सांसद विनोद सोनकर को महिलाएं ने मुर्दाबाद के लगाए नारे
--- मुर्दाबाद, अपशब्द का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
--- ग्रामीणों का विरोध झेलना महंगा पड़ा भाजपा सांसद
--- गांव के इकट्ठा लोगों ने रोका संसद का रास्ता,
--- #सुरक्षाकर्मियों ने समझा बूझाकर किया गांव के बाहर

Akhilesh Yadav Dr. Pallavi Patel Dimple Yadav MYogiAdityanath Keshav Prasad Maurya Everyone

24/12/2023

सामान्य/EWS 22 वर्ष तक जवान 23 वर्ष वाले बुढ़ापे में होंगे तब्दील उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस भर्ती परीक्षा इस सम्मान के लिए आभार 🙏

24/12/2023

उत्तर प्रदेश सरकार सामान्य वर्ग के युवाओं को पुलिस भर्ती में उम्र सीमा में छूट दे नहीं तो सामान्य वर्ग आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

Address

लौगावा कौशाम्बी उ प्र. हिन्दुस्थान
Manjhanpur
212207

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DRx. Muktinath posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share