Nysha Nursing care

Nysha Nursing care home care
nusing care
24*7 nursing care
senior citizen care
peralysis pt care
fiding suction
dres

30/07/2023
30/07/2023

आई फ्लू से संबंधित कुछ जानकारियां नीचे शेयर की गई हैं कृपया शेयर की गई जानकारी को सावधानीपूर्वक पढ़ें तथा आई फ्लू की गंभीरता को समझें।

A) क्या है आई फ्लू के लक्षण (Eye Flu Symptoms)

आंखों के होने वाले इन्फेक्शन को आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं। इसमें इंफेक्शन होने वाले व्यक्ति की आंखें लाल हो जाती है। इसके साथ ही आंखों से पानी निकलता रहता है और सूजन हो जाती है। जिस कारण आंखों से साफ नहीं दिखता

B) कैसे फैलता है ये संक्रमण ( Eye Infection)
अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो आपको यह वायरस हो सकता है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले आंसुओं के संपर्क में आने से संक्रमण बढ़ जाता है। इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के खांसी के दौरान छींकने से भी संक्रमण फैल सकता है।

C) Eye FLU से बचने के उपाय (Prevention and Eye Care tips)

थोड़े-थोड़े समय पर अपने हाथों की सफाई करें।
आंखों को बार-बार न छुएं।
अपने आसपास सफाई रखें।
अपनी आंखों को समय-समय पर धोएं।
अगर बाहर जाना ज्यादा जरूरी है तो काला चश्मा पहन कर जाएं।
पीड़ित व्यक्ति से आई कांटेक्ट बनाने से बचें।
संक्रमित व्यक्त के बेड, तौलिया या कपड़े इस्तेमाल न करें
टीवी-मोबाइल से दूरी बनाए रखें।
पर्याप्त आराम दें।

D) आंखों में ज्यादा दर्द होने पर करें ये उपाय

थोड़ी-थोड़ी देर पर ठंडे पानी से आंख धोएं।
इसके अलावा गुलाब जल से आंख धोने से आंखों का इन्फेक्शन कम हो जाता है और आंखों की गंदगी हट जाती है।

E) क्या करें?
अगर आपको आंखो का इंफेक्शन हो जाए तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लें
इसके बाद कहे अनुसार नियमित दवा लें।

अपनी उपयोग की चीजें, जैसे- तौलिया और रूमाल किसी के साथ शेयर न करें।

आंखों के इंफेक्शन होने पर चश्मे का प्रयोग करें, भूलकर भी लेंस न लगाएं।

इंफेक्शन होने के बाद घर पर ही रहें, अगर आप बाहर जाएंगे तो इससे इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाएगा।

F) कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण कम करने के उपाय:-
आंखों में जलन और खुजली होने पर दवा डालें।
किसी भी तरह के साबुन से अपने चेहरे को न धोएं।
कभी भी हाथों से आंख को न रगड़ें।
कभी भी बाहर से आने के बाद सबसे पहले अपना हाथ साफ करें, उसके बाद अपनी आंखों को साफ करें।
आई ड्रॉप डालने से पहले भी अपने हाथ को अच्छे से साफ कर लें।

Address

Mathura
281004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nysha Nursing care posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Nysha Nursing care:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram