16/09/2025
केएम अस्पताल में हुआ 36 स्कूली बच्चों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण, फ्री बांटी गई दवा
महाराजा सैनी पब्लिक जूनियर स्कूल के संस्थापक कर्नल अतुल शर्मा, प्रधानाचार्य अशोक सैनी के निर्देश पर 36 बच्चों का ग्रुप अध्यापिका कुसुम लता, ललिता, कृष्णकांत, दुर्गेश के साथ केएम मेडीकल कालेज एंड हॉस्पिटल पहुंचा। जहां नेत्र विभागाध्यक्ष डा. एनके तनेजा सहित नेत्र चिकित्सकों ने बच्चों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया तथा नेत्र ड्रॉप वितरित की, 12 बच्चों को चश्मा लगवाने की सलाह दी।
विभागाध्यक्ष डा. एनके तनेजा ने बताया कि बच्चे आजकल डिजीटल आई स्टै्रन नामक बीमारी के शिकार हो रहे है, ज्यादातर बच्चों के नेत्रों की ज्योति मोबाइल चलाने से खराब हो रही है, इस बीमारी के शिकार हो रहे है, इस बीमारी से बच्चों के सिर में दर्द, आंखों में धुंधलापन, पानी आता है, कुछ बच्चों में खुजली, चिपचिपापन आंखों में जैसी एलर्जी पाई गई एवं कुछ बच्चें वायरल के शिकार पाए गए। बच्चों को नेत्र विभाग के चिकित्सक डा. रवि सोनी, डा. परिधि गुप्ता, डा. आयुष पांडेय, डा. गुडिया ने स्कूली बच्चों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की तथा नेत्र एवं चश्मा परीक्षण शंकर सुरेखा ने किया। मेडीकल सुप्रीटेंट डा. अभय सूद ने बताया आज हमारे यहां स्कूली बच्चे नेत्र परीक्षण के लिए आए है, उनका निःशुल्क नेत्र परीक्षण तथा दवा वितरित की गई है, स्वस्थ बच्चे ही स्वस्थ समाज का निर्माण करते है। सर्तक रहकर बच्चों के आंखों की नियमित देखभाल करना जरूरी है। नेत्र में समस्या होने पर उनके अध्ययन पर असर पड़ता है। भ्रमण के दौरान एएमएस हॉस्पिटल डा. आरपी गुप्ता सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।