KM Medical College & Hospital

KM Medical College & Hospital The K M Medical College & Hospital is situated in Pali Dungra, Sonkh Road, Mathura (U.P.) formed by Chairman Mr. Kishan Chaudhary.

🎉🚀🌍“Wishing a very Happy Birthday to the shining star of space,the pride of India & America, and an inspiration for the ...
19/09/2025

🎉🚀🌍
“Wishing a very Happy Birthday to the shining star of space,
the pride of India & America, and an inspiration for the world –
Sunita Williams!” ✨🎂

🌟 “Sky is not the limit, it’s just the beginning – that’s Sunita’s inspiration!” 🚀

Your Health, Our Commitment – Together We Heal, Together We Rise!At K M Medical College and Hospital, we believe that he...
18/09/2025

Your Health, Our Commitment – Together We Heal, Together We Rise!

At K M Medical College and Hospital, we believe that health is the foundation of a happy life. Every patient who walks through our doors is treated with compassion, care, and world-class medical expertise.

From routine check-ups to advanced treatments, our dedicated team of doctors, nurses, and support staff work tirelessly to ensure your recovery and well-being. We combine modern technology, evidence-based practices, and personalized care to make every patient feel safe, supported, and motivated on their healing journey.

Because at K M Medical College and Hospital, we don’t just treat illnesses – we empower lives. Together, we heal, together we rise.

✅ 24x7 Emergency Care
✅ Expert Doctors & Specialists
✅ Advanced Medical Facilities
✅ Compassionate & Personalized Care

Your health is our promise. Your recovery is our mission."

✨ K M Medical College & Hospital wishes you all a Happy Vishwakarma Puja! ✨On this auspicious day of Lord Vishwakarma, t...
17/09/2025

✨ K M Medical College & Hospital wishes you all a Happy Vishwakarma Puja! ✨

On this auspicious day of Lord Vishwakarma, the divine architect,
👉 We honor skill, dedication, and innovation in every field.
👉 May this festival inspire us to serve humanity with precision, care, and excellence.
👉 Let’s dedicate ourselves to progress, knowledge, and quality healthcare.

🙏 K M Medical College & Hospital celebrates the spirit of creation and commitment on Vishwakarma Puja. 🙏

👉 “Building Skills, Nurturing Health – Celebrating Vishwakarma Puja at KM Medical!”

16/09/2025
अखबारों में प्रकाशित हुई केएम अस्पताल की खबर की झलकियां
16/09/2025

अखबारों में प्रकाशित हुई केएम अस्पताल की खबर की झलकियां

केएम अस्पताल में हुआ 36 स्कूली बच्चों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण, फ्री बांटी गई दवा महाराजा सैनी पब्लिक जूनियर स्कूल के स...
16/09/2025

केएम अस्पताल में हुआ 36 स्कूली बच्चों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण, फ्री बांटी गई दवा

महाराजा सैनी पब्लिक जूनियर स्कूल के संस्थापक कर्नल अतुल शर्मा, प्रधानाचार्य अशोक सैनी के निर्देश पर 36 बच्चों का ग्रुप अध्यापिका कुसुम लता, ललिता, कृष्णकांत, दुर्गेश के साथ केएम मेडीकल कालेज एंड हॉस्पिटल पहुंचा। जहां नेत्र विभागाध्यक्ष डा. एनके तनेजा सहित नेत्र चिकित्सकों ने बच्चों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया तथा नेत्र ड्रॉप वितरित की, 12 बच्चों को चश्मा लगवाने की सलाह दी।
विभागाध्यक्ष डा. एनके तनेजा ने बताया कि बच्चे आजकल डिजीटल आई स्टै्रन नामक बीमारी के शिकार हो रहे है, ज्यादातर बच्चों के नेत्रों की ज्योति मोबाइल चलाने से खराब हो रही है, इस बीमारी के शिकार हो रहे है, इस बीमारी से बच्चों के सिर में दर्द, आंखों में धुंधलापन, पानी आता है, कुछ बच्चों में खुजली, चिपचिपापन आंखों में जैसी एलर्जी पाई गई एवं कुछ बच्चें वायरल के शिकार पाए गए। बच्चों को नेत्र विभाग के चिकित्सक डा. रवि सोनी, डा. परिधि गुप्ता, डा. आयुष पांडेय, डा. गुडिया ने स्कूली बच्चों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की तथा नेत्र एवं चश्मा परीक्षण शंकर सुरेखा ने किया। मेडीकल सुप्रीटेंट डा. अभय सूद ने बताया आज हमारे यहां स्कूली बच्चे नेत्र परीक्षण के लिए आए है, उनका निःशुल्क नेत्र परीक्षण तथा दवा वितरित की गई है, स्वस्थ बच्चे ही स्वस्थ समाज का निर्माण करते है। सर्तक रहकर बच्चों के आंखों की नियमित देखभाल करना जरूरी है। नेत्र में समस्या होने पर उनके अध्ययन पर असर पड़ता है। भ्रमण के दौरान एएमएस हॉस्पिटल डा. आरपी गुप्ता सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

"केएम अस्पताल में हुआ मरीज का सफल कूल्हा प्रत्यारोपण, तीन दिन में चलने लगा गिरधारी मथुरा। 49 वर्षीय गिरधारी जब अपने पैरो...
15/09/2025

"केएम अस्पताल में हुआ मरीज का सफल कूल्हा प्रत्यारोपण, तीन दिन में चलने लगा गिरधारी

मथुरा। 49 वर्षीय गिरधारी जब अपने पैरों पर खड़े हुए तो उनकी और उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक्सीटेंट के कारण वह चलने फिरने में असमर्थ थे। केएम अस्पताल के आर्थों सर्जन डा. विष्णु पांडेय ने पूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण कर उन्हें नई जिंदगी दी है। दो घंटे तक ऑपरेशन चला और तीन दिन के अंदर केएम अस्पताल में अपने पैरों पर खड़े होकर चलने लगे। कैम्प में उनका इलाज निःशुल्क किया गया है। परिजन अस्पताल से छुट्टी कराकर उसे घर ले गए है।
गिरधारी पुत्र लालाराम निवासी गोवर्धन का 15 मई2025 को एक्सीडेंट हो गया था, उसके बाद उसके कूल्हे में दिक्कत आ गई। ऐसे में चलने फिरने में भी वह परेशान हो गया। उसके परिजनों ने दिल्ली, फरीदाबाद, भरतपुर, आगरा कई अस्पतालों में दिखाया लेकिन फायदा नहीं हुआ। मरीज के परिजन 23 अगस्त को केएम अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने हड्डी विभागाध्यक्ष डा. हर्षित जैन और आर्थों सर्जन डा. विष्णु पांडेय को दिखाया और उन्होंने ऑपरेशन की सलाह दी। केएम में निःशुल्क शिविर चल रहा था, जिसका गिरधारी के परिजनों ने लाभ उठाते हुए ऑपरेशन की स्वीकृति दी। आर्थों सर्जन डा. विष्णु पांडेय, डा. अंचल ने मरीज का ऑपरेशन किया, करीब दो घंटे तक चला ऑपरेशन पूर्ण रूप से सफल रहा। सर्जन डा. विष्णु पांडेय ने बताया कि गिरधारी के बायें पैर में पूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण कर दिया गया है। ऑपरेशन से उसे कोई दिक्कत नहीं हुई है, वह चलने के काबिल हो गया है, ताज्जुब की बात यह है कि वह तीन दिन में चलने फिरने लगा है। सफल कूल्हा प्रत्यारोपण के लिए केएमयू के कुलाधिपति किशन चौधरी, कुलपति डा. एनसी प्रजापति, प्रति कुलपति डा. शरद अग्रवाल, मेडीकल सुपीटेंट डा. अभय सूद, एडीशनल मेडीकल सुप्रीटेंट डा. आरपी गुप्ता ने आर्थों सर्जन डा. विष्णु पांडेय और डा. अंचल को बधाई दी है।"

केएम अस्पताल में हुआ मरीज का सफल कूल्हा प्रत्यारोपण, तीन दिन में चलने लगा गिरधारी मथुरा। 49 वर्षीय गिरधारी जब अपने पैरों...
15/09/2025

केएम अस्पताल में हुआ मरीज का सफल कूल्हा प्रत्यारोपण, तीन दिन में चलने लगा गिरधारी

मथुरा। 49 वर्षीय गिरधारी जब अपने पैरों पर खड़े हुए तो उनकी और उनके परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक्सीटेंट के कारण वह चलने फिरने में असमर्थ थे। केएम अस्पताल के आर्थों सर्जन डा. विष्णु पांडेय ने पूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण कर उन्हें नई जिंदगी दी है। दो घंटे तक ऑपरेशन चला और तीन दिन के अंदर केएम अस्पताल में अपने पैरों पर खड़े होकर चलने लगे। कैम्प में उनका इलाज निःशुल्क किया गया है। परिजन अस्पताल से छुट्टी कराकर उसे घर ले गए है।
गिरधारी पुत्र लालाराम निवासी गोवर्धन का 15 मई2025 को एक्सीडेंट हो गया था, उसके बाद उसके कूल्हे में दिक्कत आ गई। ऐसे में चलने फिरने में भी वह परेशान हो गया। उसके परिजनों ने दिल्ली, फरीदाबाद, भरतपुर, आगरा कई अस्पतालों में दिखाया लेकिन फायदा नहीं हुआ। मरीज के परिजन 23 अगस्त को केएम अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने हड्डी विभागाध्यक्ष डा. हर्षित जैन और आर्थों सर्जन डा. विष्णु पांडेय को दिखाया और उन्होंने ऑपरेशन की सलाह दी। केएम में निःशुल्क शिविर चल रहा था, जिसका गिरधारी के परिजनों ने लाभ उठाते हुए ऑपरेशन की स्वीकृति दी। आर्थों सर्जन डा. विष्णु पांडेय, डा. अंचल ने मरीज का ऑपरेशन किया, करीब दो घंटे तक चला ऑपरेशन पूर्ण रूप से सफल रहा। सर्जन डा. विष्णु पांडेय ने बताया कि गिरधारी के बायें पैर में पूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण कर दिया गया है। ऑपरेशन से उसे कोई दिक्कत नहीं हुई है, वह चलने के काबिल हो गया है, ताज्जुब की बात यह है कि वह तीन दिन में चलने फिरने लगा है। सफल कूल्हा प्रत्यारोपण के लिए केएमयू के कुलाधिपति किशन चौधरी, कुलपति डा. एनसी प्रजापति, प्रति कुलपति डा. शरद अग्रवाल, मेडीकल सुपीटेंट डा. अभय सूद, एडीशनल मेडीकल सुप्रीटेंट डा. आरपी गुप्ता ने आर्थों सर्जन डा. विष्णु पांडेय और डा. अंचल को बधाई दी है।

कोमा से बाहर आई महिला – केएम अस्पताल के न्यूरो सर्जन ने दी नई जिंदगीमथुरा। पाली डूंगरा स्थित केएम अस्पताल के न्यूरो सर्ज...
15/09/2025

कोमा से बाहर आई महिला – केएम अस्पताल के न्यूरो सर्जन ने दी नई जिंदगी

मथुरा। पाली डूंगरा स्थित केएम अस्पताल के न्यूरो सर्जन डा. संदीप चौहान और उनकी टीम ने अद्भुत सफलता हासिल की है। शेरगढ़ की 50 वर्षीय महिला नगीना, जो गंभीर सड़क हादसे के बाद कोमा में चली गई थीं, अब पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुकी हैं।

15 जुलाई को हुए एक्सीडेंट में नगीना के दिमाग में गंभीर चोट आई, जिससे खून के थक्के जम गए और वे बेहोशी की हालत में थीं। कई अस्पतालों ने जटिल ऑपरेशन से इंकार कर दिया। ऐसे में पीआरओ शेरगढ़ की मदद से उनके पति साबिर और बेटे शाकिर उन्हें केएम अस्पताल लेकर आए।

यहां सिटी स्कैन और एमआरआई से स्पष्ट हुआ कि मस्तिष्क की हड्डी टूटने और खून जमने की वजह से उनकी हालत बेहद नाजुक थी। इसके बाद डा. संदीप चौहान ने अपनी टीम – डा. आशुतोष, डा. प्रकृति और डा. पल्लवी – के साथ मिलकर पांच घंटे का जटिल लेकिन सफल ऑपरेशन किया।

मरीज का ऑपरेशन कैम्प में निःशुल्क किया गया। 20 दिन भर्ती रहने के बाद नगीना अब पूरी तरह स्वस्थ हैं – वह चल फिर रही हैं, बोल रही हैं और सामान्य जीवन जी रही हैं।

इस सफलता पर केएमयू के कुलाधिपति माननीय किशन चौधरी, कुलपति डा. एनसी प्रजापति, प्रति कुलपति डा. शरद अग्रवाल, मेडिकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डा. अभय शूद और एडीशनल मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डा. आरपी गुप्ता ने न्यूरो सर्जन टीम को बधाई दी।

मरीज के परिजनों ने केएम अस्पताल और जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी का आभार व्यक्त किया है।

कोमा में गई महिला को केएम अस्पताल के न्यूरो सर्जन ने दी नई जिंदगीदिमाग में चोट, खून का धब्बा जम जाने से नगीना पहुंच गई थ...
15/09/2025

कोमा में गई महिला को केएम अस्पताल के न्यूरो सर्जन ने दी नई जिंदगी

दिमाग में चोट, खून का धब्बा जम जाने से नगीना पहुंच गई थी कोमा में

मथुरा। पाली डूंगरा स्थित केएम अस्पताल के न्यूरो सर्जन डा. संदीप चौहान ने अपनी टीम के सहयोग से कोमा में गई पचास वर्षीय नगीना निवासी शेरगढ़ को पांच घंटे अथक प्रयास के बाद होश में लाने में सफलता प्राप्त करते हुए नई जिंदगी दी है। अन्य हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने मरीज का स्वस्थ होना मुश्किल बताया। यहां कैम्प में मरीज का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया है। मरीज के परिजनों ने जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी व अस्पताल का आभार जताया है।
न्यूरो सर्जन स्पेशिलिस्ट डा. संदीप चौहान ने बताया कि नगीना(50) का 15 जुलाई को एक्सीडेंट हो गया था और दिमाग में चोट लगने के कारण वह कोमा में पहुंच गई थी। उनके परिजनों ने कई अस्पतालों में दिखाया लेकिन सभी ने जटिल ऑपरेशन के कारण इंकार कर दिया। पीआरओ शेरगढ़ की मदद से महिला मरीज को लेकर उसके पति साबिर व बेटा शाकिर उन्हें हॉस्पिटल बेहोशी की हालत में लेकर आए। सिटी स्क्रैन और एमआरआई के जरिए पता लगा कि उनके दिमाग में चोट लग गई है हड्डी टूट गई है, जिसके कारण दिमाग में खून के धब्बे जम गए थे और वह मूवमेंट नहीं कर पा रही थी। न्यूरो सर्जन स्पेशिलिस्ट डा. संदीप चौहान ने अपनी टीम के डा. आशुतोष, डा. प्रकृति, डा. पल्लवी के साथ दिमाग का सफल ऑपरेशन किया और नगीना को कोमा से बाहर निकाल लिया। 20 दिन केएम अस्पताल भर्ती रहने के बाद स्वस्थ होने पर मरीज की छुट्टी कर दी गई। आज वह स्वस्थ है, खाने पीने के साथ चल फिर रही है, बोल रही है। इस सफल ऑपरेशन के लिए केएमयू के कुलाधिपति किशन चौधरी, कुलपति डा. एनसी प्रजापति, प्रति कुलपति डा. शरद अग्रवाल, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, मेडीकल सुप्रीटेंट डा. अभय शूद, एडीशनल मेडीकल सुप्रीटेंट डा. आरपी गुप्ता ने न्यूरो सर्जन टीम को बधाई दी है।

हिंदी से जुड़ता हर दिल का रिश्ता,स्वास्थ्य और सेवा का सबसे सच्चा ज़रिया।के.एम. मेडिकल कॉलेज का है यह मान,हिंदी है भारत क...
14/09/2025

हिंदी से जुड़ता हर दिल का रिश्ता,
स्वास्थ्य और सेवा का सबसे सच्चा ज़रिया।
के.एम. मेडिकल कॉलेज का है यह मान,
हिंदी है भारत की शान।

🌿 हिंदी हमारी संस्कृति की धड़कन,
सेहत और शिक्षा में नई उमंग। 🌿

Address

Pali Dungra Sonkh Road
Mathura
281123

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KM Medical College & Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to KM Medical College & Hospital:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category