28/11/2025
केएम विश्वविद्यालय के एनाटमी विभाग के तत्वावधान में आज आयोजित कैडवरिक शपथ ग्रहण सेरेमनी में एमबीबीएस बैच 2025 के छात्रों को शपथ दिलाई गई। सेरेमनी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने दीप प्रज्जवलन करके किया। कुलाधिपति किशन चौधरी ने सफलता का मूल मंत्र नियमित अध्ययन को बताते हुए कहा आप सभी ने कैडवरिक पर प्रायोगिक कार्य करने की पहली क्लास ज्वाइंन की है, कैडवर ही आपके प्रथम शिक्षक है, जिनसे आप मेडिकल शिक्षा की शुरूआत करेंगे। कार्यक्रम के शुभारंभ पर विभागाध्यक्ष डा. वीरेन्द्र कुमार निम ने मुख्य अतिथि कुलाधिपति का स्वागत पटुका व शॉल उढ़ाकर किया। सेरेमनी कार्यक्रम में मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, मेडीकल सुप्रीटेंट डा. अभय सूद, एफएमटी डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रो. डा. तारिक वली, एनाटमी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा. हरि नारायण यादव, एसोसिएट प्रोफेसर डा. पूजा पारिक, असिटेंट प्रो. डा. नंदीश, डा. दीपांश सक्सैना, जेआर/ट्यूटर डा. देवेन्द्र, डा. धीरज, डा. अमन, लैब इंचार्ज अमर सिंह, अटेंडेंट आकाश कुंतल सहित सैकड़ों की संख्या में एमबीबीएस बैच 2025 के छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।