Dr Atul Krishna

Dr Atul Krishna General Surgeon & Founder Of Subharti Group

23/06/2025

आई एन ए ने 1945 में आत्मसमर्पण नहीं किया था |
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अपने वीर सैनिकों को यह कहकर गये थे कि हमारी लड़ाई स्वतंत्रता मिलने तक जारी रहेगी |
वर्ष 1945 में लाल किले पर हुए ट्रायल के कारण हमारी जनता एवं सेना को आई एन ए के वीरों द्वारा किये गये बलिदानों की जानकारी मिली |
18 फरवरी 1946 को नेवी में संगठित विद्रोह हुआ उसके बाद सेना एवं वायु सेना में भी विद्रोह आरम्भ हो गया |
जनता में भी क्रांति की लहर दोड़ गयी | इस सबसे भयभीत होकर अंग्रेज़ भारत छोड़कर भागे थे न कि किसी सत्याग्रह से डरकर |

15/06/2025

सनातन धर्म किसी धार्मिक किताब पर आधारित धर्म नहीं है। जिन मतों में प्रेम-करुणा -मैत्री-समानता-सद्भावना एवं समन्वय हों , वे सब मत मिल कर ही सनातन धर्म बनाते हैं। आप जिस मत को भी मानने वाले हों, तो स्वयं ही निर्णय लें कि क्या आपके मत में ये भाव हैं? यदि हैं, तो आप सनातनी हैं।

11/06/2025

19 वीं शताब्दी में भारत में अनेक महापुरुषों ने जन्म लिया । उन सबको नमन। परंतु उस शताब्दी में तीन युग पुरुष हुए जिन्होनें भारत को वह दिया जो अमूल्य है, एवं युगों तक भारत उनका ऋणी रहेगा........................

09/06/2025

किसी भी धर्म में सभी लोग साधु नहीं होते एवं सभी शैतान नहीं होते। मुस्लिम समाज में भी अधिकांश मानवतावादी एवं राष्ट्र प्रथम मानने वाले लोग हैं। उन्हें बस मुखर होने की आवश्यकता है। -अतुल कृष्ण

जाति विहीन समाज के निर्माण और युवाओं को राष्ट्र चरित्र की शिक्षा से हम श्रेष्ट्र राष्ट्र बना सकते है - डॉ अतुल कृष्ण
08/06/2025

जाति विहीन समाज के निर्माण और युवाओं को राष्ट्र चरित्र की शिक्षा से हम श्रेष्ट्र राष्ट्र बना सकते है - डॉ अतुल कृष्ण

04/06/2025

राष्ट्र सभी मान्यताओं, जिनमें आपका धर्म या मत भी सम्मिलित है, से पहले है। मत आपके अपने घर तक सीमित रहना चाहिए एवं राष्ट्रीय भावना आपके सार्वजनिक जीवन में। यदि आपके मत एवं राष्ट्र के हित में कभी टकराव दिखाई दे तो याद रखिए, 'राष्ट्र प्रथम-सदैव प्रथम'। भारत राष्ट्र सुरक्षित है तो आपका धर्म-मत सुरक्षित है।

03/06/2025

बुद्धिजीवी वर्ग को सभी राष्ट्रीय विषयों पर विमर्श और चर्चा करते रहना चाहिए तथा सभी राजनैतिक दलों को बताते रहना चाहिए कि देश का बुद्धिजीवी वर्ग उनसे क्या चाहता है।

02/06/2025

महावीर स्वामी, तथागत बुद्ध, संत रविदास, स्वामी दयानंद, गुरु गोबिन्द सिंह आदि सभी महापुरुषों को सभी सनातनी नमन करें। एक जातिविहीन समाज की संरचना करें। पहले चरण के रूप में अपने नाम से जाति सूचक शब्द हटा कर अपने माता-पिता का नाम लगाएँ।

07/05/2025

राजनैतिक दल मुख्य रूप से अपने लिए सत्ता पाने और सत्ता पर बने रहने की ही सोच रखते हैं। यह उनकी मजबूरी भी है। राष्ट्रीय मुद्दों पर प्रबुद्ध वर्ग को चिंतन करना चाहिए एवं सभी राजनैतिक दलों को बताना चाहिए कि राष्ट्रहित में क्या है। अतुल कृष्ण

06/05/2025

बाबा साहिब किसी एक वर्ग के नहीं है। वे उन्नीसवीं सदी में प्रकट हुए एक युगपुरुष थे जिन्होनें इस देश के प्रत्येक वर्ग एवं व्यति के लिए योगदान दिया।

05/05/2025

हिन्दू-जैन-सिख बौद्ध सभी सनातन धर्म के सन्तर्गत मत हैं। बाबा साहिब ने सनातन में रहते हुए देश को मजबूत किया।

02/05/2025

संगठित रहोगे तो शक्तिसंपन्न रहोगे। जाति-धर्म भुला कर संगठित बनो। हम एक गुलामी झेल चुके हैं, अब दूसरी मत आने देना। जय हिन्द जय सुभारती ।

Address

Meerut

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Atul Krishna posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr Atul Krishna:

Share

Category