Dr Atul Krishna

Dr Atul Krishna General Surgeon & Founder Of Subharti Group

24/12/2025

हमें आजादी अनेक क्रांतिकारियों एवं बलिदानियों के कारण मिली। इनमें, ज्ञात नाम तो आप सब जानते हैं, जैसे गांधीजी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, अशफ़ाकउल्लाह खान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, आई एन ए के वीर आदि, पर ऐसे असंख्य हैं जिनके नाम आम जन को पता नहीं हैं। आओ सबका स्मरण करें....स्मरण कराएँगे मोदी-धामी-योगी जी....और आप भी......हम भी .....

22/12/2025

सभी सनातन मत पुनर्जन्म को मानते हैं। वे यह भी मानते हैं कि जीवन का लक्ष्य उस अवस्था को प्राप्त करना है जिसके बाद पुनर्जन्म न हो। हिन्दू इसे मोक्ष कहते हैं, जैन कैवल्य, बौद्ध निर्वाण तथा सिख जन्म पदारथ या मुक्ति कहते हैं। इस अवस्था को प्राप्त करने के लिए ध्यान की प्रक्रिया सनातन है ........

15/12/2025

ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले में मारे गाए निर्दोषों के प्रति हार्दिक संवेदनाएँ। यदि आतंकवाद को समाप्त करना है तो बच्चों को सामूहिक रूप से धार्मिक शिक्षा दिए जाने पर रोक लगनी चाहिए। धार्मिक शिक्षा तब ही दी जानी चाहिए जब बच्चे में विवेक जागृत हो जाए ताकि वह सही और गलत में अंतर जान सके। आतंकवाद की बिना धर्म देखे, सभी को भर्त्सना करनी चाहिए।

12/12/2025

संसद में चुनाव सुधारों पर चर्चा चल रही है। किसी भी अन्य सुधार से अधिक महत्वपूर्ण है कि पूरे देश में पाँच या छः वर्ष में केवल एक बार चुनाव होना चाहिए। पंचायत से लेकर विधान सभा और संसद तक एक ही बार चुनव होगा तो ये राजनैतिक दल पाँच वर्ष में एक ही बार विष-वमन करेंगे, बाकी समय तो राष्ट्र निर्माण के लिए सोच पाने का अवसर पाएंगे।

10/12/2025

जब आप कोई अच्छा काम करते हैं तो वह आपके चरित्र को दर्शाता है I जब उस अच्छे काम के साथ राष्ट्र या देशवासियों के भले का भाव जुड़ जाता है तो वह राष्ट्रीय चरित्र हो जाता है I अनावश्यक रूप से जलती बिजली के स्विच को ऑफ करना चरित्र है, पर उसे इसलिए ऑफ करना कि यह बचायी बिजली किसी असेवित क्षेत्र को मिलेगी, राष्ट्रीय चरित्र हैI

08/12/2025

बेनॉय-बादल-दिनेश

06/12/2025

भारत के युगपुरुष डाक्टर भीमराव अंबेडकर साहिब को उनके परिनिर्वाण दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि। हम किसी भी मान्यता को मानने वाले हों, हमें याद करना होगा कि डाक्टर अंबेडकर ने कहा था कि जाति विहीन समाज के बिना स्वराज्य अधूरा है। यह वाक्य जितना प्रासांगिक स्वतंत्रता से पहले था, उतना आज भी है। यदि हमें आतंकवाद से लड़ना और जीतना है, अपने देश अखंड एवं तथा सनातन को सुरक्षित रखना है, तो शीघ्रता-शीघ्र हमें इस ओर ठोस कदम उठाने होंगे । ये ही बाबा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी........

05/12/2025

एक ऐसा डाक्टर जिसने अपनी डाक्टरी के अतिरिक्त देश की स्वतंत्रता के लिये भी काम किया। उत्तराखंड के सपूत डाक्टर गैरोला ने जहां एक ओर नेताजी के साथ मिल कर विदेश में क्रांति की लहर उत्पन्न करने में अपना योगदान दिया तो भारत आकर अहिंसावादी विचारधारा के अंतर्गत भी योगदान दिया। अपने वीरों को जनो। अपने क्रांतिकारियों को नहीं जानोगे तो अपने देश को कैसे पहचानोगे?

03/12/2025

जाति छोड़ो-सनातन जोड़ो। क्या मेरी तरह आप भी अपने नाम से जाति का नाम हटा कर अपने पिता-माता-दादा-दादी या गाँव-नगर-देश लगा कर अपनी पहचान को राष्ट्रहित से जोड़ सकते हैं? अगर हाँ तो मुझे 90450 09720 नंबर पर अपनी सूचना दें।

01/12/2025

संतों-मुनियों और भँतों का कार्य धर्म प्रचार करना है; वे अहिंसा का ही पाठ पढ़ाएंगे। पर ध्यान रखें तथागत बुद्ध ने सम्यक अहिंसा की बात कही थी। ऐसी अहिंसा की न सोचें जो हमें दुर्बल बनाती है। हम सशक्त होंगे तभी अपने सनातन धर्म प्रचारकों की रक्षा कर पाएंगे। हिन्दू-जैन-बौद्ध-सिख-लिंगयाती-आदि सभी सनातन धर्म के अंतर्गत आते हैं।

29/11/2025

हमारी अधिकांश जनता में यह दोष रहा है कि संकट की स्थिति में समय समय पर अपना दीन-देश छोड़ दिया। इस गौरैया से सीखें कि संकट के समय घर छोड़ कर मत भागो, अपनी कितनी भी छोटी सामर्थ्य हो; तो भी संकट का सामना करो, आपको देख कर औरों का भी साहस बढ़ेगा। फिर देखना, आपकी पहल क्या रंग लाएगी......

28/11/2025

दिनांक 26 नवंबर को राष्ट्रीय संविधान दिवस था। भारत के संविधान बनाने का श्रेय बाबा साहिब डाक्टर भीम राव अंबेडकर जी को जाता है। किसी भी समिति में काम करने वाले एक-दो लोग ही होते हैं। भारत के संविधान को बनाने में डाक्टर अंबेडकर के अतिरिक्त श्री बी. एन. राव का हाथ था। आइए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करें।

Address

Meerut City
250005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Atul Krishna posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr Atul Krishna:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category