Shri Rudra Ayurvedic Chiktsalaya

Shri Rudra Ayurvedic Chiktsalaya Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Shri Rudra Ayurvedic Chiktsalaya, Alternative & holistic health service, 768, sector-2 Central Market, Shastri Nagar, Meerut City.

29/06/2024

*सिर में रूसी या सीकरी (Dandruff)**=================*नारियल का तेल १०० ग्रामकपूर ५ ग्राम दोनों को मिलाकर शीशी में रख लें...
20/12/2023

*सिर में रूसी या सीकरी (Dandruff)*
*=================*

नारियल का तेल १०० ग्रामकपूर ५ ग्राम दोनों को मिलाकर शीशी में रख लें। दिन में दो बार स्नान के बाद केश सूख जाने और रात में सोने से पहले सिर पर खूब मालिश करें। दूसरे ही दिन से रूसी (सफेद पतली भूसी की तरह) में लाभ
प्रतीत होगा।

*विशेष-*

तोला एक कपूर लें, पाव नारियल तेल, शीशी में रख लीजिए कर दोनों का मेल। त्रिफला से सिर धोय के तेल लगाये जोय, केश बढ़े अरु नर्म हो, सिर में ठंडक होय ।।

✍️इस तेल के प्रयोग से बालों में जूं पैदा नहीं होती।

*त्रिफला -* जल बनाने और उससे सिर धोने की विधि के लिए 'स्वदेशी चिकित्सा के चमत्कार'

विकल्प - (१) बाल धोने से आधा घंटा पहले एक नींबू काटकर मलने से या नींबू का रस मलने से और फिर हल्के गर्म पानी से धोने से सिर की रूसी साफ हो जाती है और रूखे-सूखे बाल चमकदार व सैट हो जाते हैं अथवा दो किलो पानी में दो नींबूओं का रस निचोड़कर एक सप्ताह तक प्रतिदिन बालों को अच्छी प्रकार धोएँ तो जूएँ न रहेंगी। बाल चमक उठेंगे। रूसी दूर हो जायेगी।

(२) नारियल के तेल में तेल से आधा नींबू का रस तथा जरा सा कपूर मिला लें। रात में तेल बालों की जड़ों में लगाकर हल्की हल्की मालिश करें और प्रातः स्नान कर कंधी करे। रूसी समाप्त होने के साथ-साथ जूं भी नहीं रहेगी।

(३) रीठे का शैम्पू रूसी में उतना ही कारगर है जितना कोई आधुनिक फार्मूले का शैम्पू बाल टूटने पर बालों को साबुन से न धोकर रीठे से धोना चाहिए। बाल टूटते हैं तो हर चौथे रोज सिर धोइए।
*रीठे के शैम्पू की विधि-* रात में रीठे के छिलके के छोटे-छोटे टुकड़े करके पानी में भिगो दें। (अनुपात एक हिस्सा रीठा का छिलका, चालीस हिस्सा पानी)। सुबह उस पानी को मसलकर अथवा उबालकर उससे सिर धोने से बाल लम्बे और घने होते हैं। इसके लिए बालों को पहले थोड़ा गुनगुना पानी डालकर धोइए। उसके बाद रीठे के पानी के घोल की आधी मात्रा सिर पर डालकर बालों को पाँच दस मिनट तक मलिए। अब इसे धो डालिए। फिर आधा बचा हुआ शैम्पू पहले की तरह डालकर मलिए, अच्छी तरह मलने के बाद धो डालिए

=================

Shri Rudra Ayurvedic chikitsalya

विशेष ------
*घर - घर आयुर्वेद योजना ' से संबंधित जानकारी एवं सहयोग हेतु , संदेश के लिए* watsapp no. *9389794561* का उपयोग करें । किसी भी रोग से संबधित समाधान ke🌻लिए आप संपर्क कर सकते है
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

28/11/2023

Address

768, Sector-2 Central Market, Shastri Nagar
Meerut City
250004

Telephone

+919389794561

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shri Rudra Ayurvedic Chiktsalaya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Shri Rudra Ayurvedic Chiktsalaya:

Share