31/05/2021
फिफ्टी मिलेसिमल स्केल से भी दवाई को उसी तरह लिया जा सकता है जिस तरह सेंटीमल स्केल से । फिफ्टी मिलिसिमल स्केल से दवाई लेने पर आरोग्य की गति तेज हो जाती है , हम बहुत से रोगी ऐसे देखते है जो hypo sensitive होते है अर्थात जिनमे सवेंदन शीलता की कमी होती है ऐसे रोगियों को सेंटीमल स्केल वाली दवाई बहुत धीमी गति से क्रिया करती है यह गति इतनी धीमी होती है कि दवाई की क्रिया का पता भी नही चलता इन्हें यदि फिफ्टी मिलेसिमल स्केल से दवाई दी जाए तो ये भी शीघ्रता से ठीक होते है