DrRajesh D Patidar

DrRajesh D Patidar Naturopath,Holistic Health & Wellness Expert(आयुष प्रवक्ता) Wellness Clinic,Mehsana,Gujarat

07/06/2025
04/06/2025

अमेरिकी अरबपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क भारत आए हुए हैं. सोमवार को उन्होंने सनातन धर्म की तरीफ करते हुए इसे विश्व शांति और कल्याण का रास्ता और शिव को परम रक्षक बताया. मस्क सीनियर ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर पूरी दुनिया शिव को फॉलो करे, तो सब ठीक हो जाएगा. मैं कोई एक्सपर्ट नहीं हूं, लेकिन मैं इससे मोहित हूं. यह इतना पुराना है, धर्म इतना प्राचीन है कि यह मुझे हैरान कर देता है. यह हमें बताता है कि हम वास्तव में कितना कम जानते हैं."

|

दो दिन की जिंदगी दो दिन का मेला...
04/06/2025

दो दिन की जिंदगी दो दिन का मेला...

01/06/2025

जिसका काम अटका नहीं
वो “काम” से मुक्त।

जिसका क्रोध दबा नहीं रह जाता
वो “क्रोधी” नहीं।

जो अपनी तुलना दूसरों के धन से नही करता
वो “लोभी” नहीं।

जो बात बात में अपनो की ख़बर नहीं लेता
वो “मोह” से मुक्त।

जो किसी के सौंदर्य को देख कर भी उसके जैसा होना न चाहे
वो “ईर्ष्या” से मुक्त।

जिसके दिल में किसी के लिये रोष नहीं
वो “द्वेष” से मुक्त।

जिसको अपना अहंकार पीड़ा न पहुँचाये
वो “अहंकार” के पार।

01/06/2025
01/06/2025
😥 सीनियर डॉक्टर सुमित मित्तल ने की आत्महत्या 🙏पत्नि से चल रहा था झगड़ा, दोनों आपस में एक दूसरे पर दर्ज करवा चुके थे मुकदम...
31/05/2025

😥 सीनियर डॉक्टर सुमित मित्तल ने की आत्महत्या 🙏
पत्नि से चल रहा था झगड़ा, दोनों आपस में एक दूसरे पर दर्ज करवा चुके थे मुकदमा 😥

शत शत नमन 🙏

खो गईं वो चिठ्ठियाँ जिसमें “लिखने के सलीके” छुपे होते थे “कुशलता” की कामना से शुरू होते थे। बडों के “चरण स्पर्श” पर खत्म...
30/05/2025

खो गईं वो चिठ्ठियाँ जिसमें “लिखने के सलीके” छुपे होते थे “कुशलता” की कामना से शुरू होते थे। बडों के “चरण स्पर्श” पर खत्म होते थे...!!

“और बीच में लिखी होती थी “जिंदगी”

नन्हें के आने की “खबर”
“माँ” की तबियत का दर्द
और पैसे भेजने का “अनुनय”
“फसलों” के खराब होने की वजह...!!

कितना कुछ सिमट जाता था एक
“नीले से कागज में”...

जिसे नवयौवना भाग कर “सीने” से लगाती
और “अकेले” में आंखो से आंसू बहाती !

“माँ” की आस थी “पिता” का संबल थी
बच्चों का भविष्य थी और
गाँव का गौरव थी ये “चिठ्ठियां”

“डाकिया चिठ्ठी” लायेगा कोई बाँच कर सुनायेगा
देख-देख चिठ्ठी को कई-कई बार छू कर चिठ्ठी को अनपढ भी “एहसासों” को पढ़ लेते थे...!!

अब तो “स्क्रीन” पर अंगूठा दौडता हैं
और अक्सर ही दिल तोड़ता है
“मोबाइल” का स्पेस भर जाए तो
सब कुछ दो मिनट में “डिलीट” होता है...

सब कुछ “सिमट” गया है 6 इंच में
जैसे “मकान” सिमट गए फ्लैटों में
जज्बात सिमट गए “मैसेजों” में
“चूल्हे” सिमट गए गैसों में

और इंसान सिमट गए पैसों में 🙏

27/05/2025

अस्पताल पहुंचने पर परिवार के छह सदस्यों को मृत घोषित कर दिया गया. एक व्यक्ति जो उल्टी कर रहा था, वो जीवित था. उसको दूस...

Address

Nirma Factory, Modhera Road
Mehsana
384002

Opening Hours

Monday 10am - 1pm
3pm - 5:30pm
Tuesday 10am - 1pm
3pm - 5:30pm
Wednesday 10am - 1pm
3pm - 5:30pm
Thursday 10am - 1pm
3pm - 5:30pm
Friday 10am - 1pm
3pm - 5:30pm
Saturday 10am - 12pm

Telephone

+918460184678

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DrRajesh D Patidar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to DrRajesh D Patidar:

Share