27/09/2025
प्रेस विज्ञप्ति
मिर्जापुर, 27.9.25 – पॉपुलर अस्पताल, मिर्जापुर में आज आर्थ्रोस्कोपी विषय पर एक सतत् चिकित्सा शिक्षा (CME) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन अस्पताल के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. विकास सिंह ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत अस्पताल के सीएमएस डॉ. मूल नारायण वर्मा द्वारा स्वागत भाषण और अस्पताल की विशिष्ट सेवाओं एवं उपलब्धियों के परिचय के साथ हुई। इसके पश्चात् डॉ. विकास सिंह ने पावर प्वाइंट प्रेज़ेंटेशन और वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से आर्थ्रोस्कोपी की नवीनतम तकनीकों, लाभों और इसके व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
इस अवसर पर लगभग 45 जनरल प्रैक्टिशनर्स (जीपी) उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने इस शैक्षणिक पहल की सराहना की और इसे ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी बताया।
पॉपुलर अस्पताल, मिर्जापुर समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर चिकित्सकों के सतत् प्रशिक्षण और उन्नत चिकित्सा सेवाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है।
संलग्न: कार्यक्रम की तस्वीरें एवं वीडियो