Viad Attmo Darshan

Viad Attmo Darshan हमारे यहाँ हर बीमारी का इलाज देशी जड़ी बूटियां,आयुर्वेदिक फूड सप्लीमेंट, से किया जाता है

11/07/2025
29/10/2024

🌲🍀🌵☘️🌳 *भगवान धन्वंतरि अवतरण दिवस की सभी सम्मानीय वैद्यजनो और हर जनमानस को बहुत बहुत बधाई*🌳☘️🍀🎄
*वैद्य स्वामी आत्मो दर्शन*
*गुरु रामदास आयुर्वेदा मोगा* 🌷🌷🙏

11/07/2024

*चाय के विज्ञापन की चकाचौंध से बचें और...*
*कम्पनियों द्वारा बनाई जाने वाली बल एवं बुद्धिनाशक चाय नहीं....*
*बल्कि पारम्परिक, प्राकृतिक, देसी, आयुर्वेदिक या हर्बल चाय एक बार पीकर देख लें..*
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️
*जानिये चाय के ऊपर कई महापुरुषों की अपनी धारणा है, उसे गौर से पढ़ें...*
➡️ चाय वीर्य को पतला बना देती है।
- महात्मा नारायण स्वामी

➡️ चाय ने हमारे हजारों स्त्री-पुरूषों की भूख उड़ा दी है।
- महात्मा गाँधी

➡️ चाय-कॉफी से बुद्धि का नाश होता है।
- स्वामी दयानंद सरस्वती

➡️ चाय से अनिद्रा-रोग होता है, स्मरणशक्ति नष्ट होती है तथा मूत्राशय कमजोर हो जाता है।
- एडमंड शेफोटसबरी

➡️ चाय पीने से थकावट मिटती नहीं अपितु बढ़ती है।
- डॉ. खिस कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय

➡️ चाय से नासूर पैदा होता है।
- डॉ. हंसकेसर वोंशिन्ग्टन (अमेरिका)

➡️ चाय पीने से पेट की गड़बड़ियाँ बढ़ रही हैं।
- डॉ. कार्तिकेय बोस

➡️ चाय पीने से नेत्रों के नीचे कालापन और मानसिक उदासी छा जाती है।
- डॉ. जे डब्ल्यू. मार्टिन

➡️ चाय के बाद पेशाब में यूरिक एसिड दुगना हो जाता हैं।
- प्रो. मेंडल

➡️ बच्चों को चाय पिलाना शराब पिलाने से भी अधिक हानिकारक हैं।
- डॉ. लीला क्लाइस्ट

➡️ दिन में तीन कप चाय पीने से मासंपेशियों में खिंचाव, सनायुरोग, चिंता, भय, ह्रदयकम्प तथा मस्तिष्क के रोग हो जाते हैं।
- डॉ. गिनमैन (अमेरिका)

➡️ चाय-कॉफी से रक्तचाप बढ़ता है।
- मारिस फिशबेन

➡️ चाय-कॉफी का अधिक सेवन करनेवालों को स्वप्नदोष आदि बिमारियाँ हो जाती हैं।
- हेरी मिलर

➡️ चाय पीने से कब्ज होता है ।
- डॉ. ब्लाड

खाली पेट चाय कॉफी से अधिक धातुनाशक होता है,

कमर कमजोर होती है,

गुर्दे और वीर्यग्रंथियों को नुकसान पहुँचता है तथा

ओज क्षीण व वीर्य पतला हो जाता है।

अगर वीर्य ही पतला हो गया, ओज ही क्षीण हो गया तो इससे बड़ा घाटा और क्या हो सकता है?
*अत: सावधान!*
अपने और दूसरों के स्वास्थ्य की रक्षा करें, चाय से खुद बचें व दूसरों को बचायें।

*लीजिये ये है आपकी स्वस्थ्यबर्धक अद्भुत हर्बल या आयुर्वेदिक चाय*

*लाभ--*
इस पेय के सेवन से शरीर में स्फूर्ति व मस्तिष्क में शक्ति आती है।
पाचनक्रिया में सुधार होता है और भूख बढ़ती है।

सर्दी, बलगम, खांसी, दमा, श्वास, कफजन्य ज्वर और न्युमोनिया जैसे रोग होने की सम्भावना कम हो जाती है।

इसे ओजस्वी चाय नाम दें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी ।

*सामग्री...*
(1) गुलबनपशा 50 ग्राम
(2) छाया में सुखाये हुए तुलसी के पत्ते 50 ग्राम
(3) तज 50 ग्राम
(4) छोटी इलायची 25 ग्राम
(5) सोंफ 25 ग्राम
(6) ब्राह्मी के सूखे पत्ते 12 ग्राम
(7) छिली हुई मुलेठी 25 ग्राम

*बनाने की विधि--*
उपर्युक्त प्रत्येक वस्तु को अलग अलग कूटकर चूर्ण बना के मिश्रित कर लें।
जब चाय-कॉफी पीने की आवश्यकता महसूस हो,
तब मिश्रण में से 5-6 ग्राम चूर्ण लेकर 400ml पानी में उबालें।
जब आधा पानी बाकी रहे तब नीचे उतारकर छान लें।
उसमें दूध खांड मिलाकर धीरे-धीरे पियें ।
चीन जैसे देशों में तो आयुर्वेदिक चाय का प्रचलन बढ़ रहा है, फिर हमारे देशवासी चाय कॉफी पीकर अपनी तबाही क्यों करें।

03/07/2024

⚫⚫⚫⚫

वात पित्त कफ को सम रखने के एवं ठीक करने के सरल उपाय.....

जीवन में वात पित्त और कफ के बिगड़ने पर ही रोग आते है !

वात शरीर मे सुबह को बढ़ता है !
पित्त शरीर मे दोपहर को बढ़ता है !

कफ शरीर मे रात को बढ़ता है !

नाभि से लेकर पैरों तक वात कर रोग है !

नाभि से लेकर छाती तक पित्त के रोग है !

छाती से लेकर सिर तक कफ के रोग है !

इन तीनो दोषों को सम पर रखने के सरल उपाय, यदि कोई खानपान में थोड़ा सा बदलाव करे तो जीवनपर्यंत निरोगी रह सकता है !

वात....

तेल शुद्ध खाये,सबसे अच्छा सरसों है।

दूध देशी गाय का शुद्ध खाये।

संतरा, मौसमी, गन्ने का जूस ,टमाटर, अंगूर आदि खाये !

▪️पित्त.....

देशी गाय का घी शुद्ब खाये।

छाछ का सेवन करे।

दोपहर को भोजन में अजवाइन जरूर डाले।

अजवाइन नही डालते हो तो भोजन के बाद एक चुटकी अजवाइन काले नमक के साथ खाएं।

काले जीरे का प्रयोग करे !

हींग का प्रयोग करे !

धनिया का प्रयोग करें, हरा हो या सूखा

▪️कफ.....

गुड़ खाये

शहद खाये

सोंठ खाये

सौंफ खाये

पान का पत्ता खाये !

▪️आवंला इन तीनो दोषों को अकेला ही ठीक रखता है !

▪️देशी गाय का गौमूत्र वात और कफ के रोग एव कुछ आयुर्वेदिक उपाय के साथ पित्त के रोग इन तीनों दोषों से होने वाले 148 रोगों को अकेला ही ठीक कर देता है !

27/06/2024

ਸੱਭ ਤੋਂ ਵਧੀਆ ਖ਼ੁਰਾਕ ਰਾਤ ਨੂੰ ਪੰਜ ਸੱਤ ਦਾਣੇ ਦਾਖ ਦੇ (ਸੌਗੀ) ਭਿਓਂ ਦਿਓ ਅਤੇ ਸਵੇਰ ਉੱਠ ਕੇ ਚਵਾ ਚਵਾ ਕੇ ਖਾਓ ਅਤੇ ਉਪਰੋਂ ਉਹੀ ਪਾਣੀ ਪੀ ਲਓ ਸਿਹਤ ਮਜ਼ਬੂਤ ਰਹੇਗੀ।

26/06/2024

सोने से पहले सिर्फ एक चम्मच ,दिमाग Computer और बॉडी घोड़े जैसी !

☟☟☟☟☟☟☟

दोस्तों अक्सर भाई बहने प्रश्न पूछते हैं के वो जब भी सुबह थोडा व्यायाम करते हैं तो वो बहुत जल्दी थक जाते हैं, उनका स्टैमिना बहुत कम है. या कुछ भाई बहने जो ऑफिस का काम करते हैं, वो कहते हैं के थोड़ी देर में वो अपने आप को थका महसूस करने लगते हैं, और दिमाग सही से काम नहीं कर पाता, चीजें रख कर भूल जाते हैं,

कोई महत्वपूर्ण काम भूल जाता है. अक्सर बच्चों में भी यही समस्या देखी जाती है के उनकी याद दाश्त कमजोर होने की वजह से वो भी पढाई में ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाते.

ऐसे में Only Ayurved आपके लिए एक बेहतरीन नुस्खा ले कर आया है, जिस के सिर्फ 3 दिन के रिजल्ट आपको संतुष्ट कर देंगे, इसके बाद इसको Continue करना ना करना आप के ऊपर निर्भर है. इस प्रयोग में प्रयुक्त सामान आपके घर में ही मिल जायेगा, आइये जाने क्या कुछ चाहिए इस प्रयोग के लिए. एक गिलास दूध एक चम्मच नारियल तेल एक चम्मच शहद या 5 ग्राम देसी मिश्री रात को सोते समय एक गिलास दूध गर्म कर लीजिये,

मगर इसमें चीनी मत डालिए, इसको गर्म होने के बाद उतार लीजिये, इसमें अभी एक चम्मच नारियल तेल मिला दीजिये, और इसमें शहद भी घोल लीजिये, अगर शहद इस्तेमाल नहीं करना चाहें तो इसमें देसी मिश्री जो डले अर्थात गाँठ वाली आती है उसका इस्तेमाल कीजिये. ध्यान रहे के मोटी दानेदार चीनी जो अक्सर घरों में आजकल इस्तेमाल होती है वो नहीं डालनी. इसको रात को सोते समय पी लीजिये. बच्चों को नारियल तेल की आधी मात्रा दें. इसके सेवन के बाद सुबह हो सकता है के आपको दस्त की समस्या हो, क्यूंकि नारियल तेल किसी किसी को जल्दी ही हज़म नहीं होता, इसलिए वो लोग जिनको ये हज़म नहीं होता वो इसकी आधे चम्मच से मात्रा शुरू करें. फिर धीरे धीरे इसको बढ़ाएं. इसको 5 ग्राम से 15 ग्राम तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर फिर भी कोई भाई नारियल तेल इस्तेमाल नहीं करना चाहता तो वो कच्चा नारियल ले कर आये और इसमें पानी के साथ जो मलाई होती है उसको निकाल कर अच्छे से Mesh कर ले, ऐसा करने से ये दूध जैसा बन जायेगा. अभी इसका सेवन करना शुरू करें. जो लोग कसरत करते हैं वो 1 चम्मच नारियल तेल ओर 1 चम्मच शहद दूध में मिलाकर पियेंगे तो काफी ज्यादा ऊर्जा मिल जाती है.

यह Mixture exercise से 30 मिनट पहले लिया जाना चाहिए. नारियल तेल में पाए जाने वाले MCFA मशहूर बॉडी building प्रोडक्ट MUSCLE MILK में use किये जाते है, Journal of Neurobiology of Aging (according to study in 2004 ) के अनुसार MCFA memory ओर brain function को improve करते है. विशेषकर बूढ़े लोगों में यह ज्यादा अच्छा काम करते है. MCFA लीवर में जाकर कीटोन बॉडी बनाते है जो मस्तिष्क में Glucose कम होने पर भी मस्तिष्क कि कोशिकाओं को उर्जा प्रदान करते है. याददाश्त, स्टैमिना, शक्ति बढाने के लिए इस से बेहतर, सस्ता और बढ़िया प्रयोग कोई और नहीं हो सकता. आप लोग थोड़े दिन करें और अपना रिजल्ट हमसे ज़रूर शेयर करें. मित्रों आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी ये भी हमको नीचे कमेंट में ज़रूर बताएं.
धन्यवाद सहित:-
स्वामी आत्मो दर्शन
098128 60927

04/05/2024

05 ਮਈ ਐਤਵਾਰ ਨੁੰ ਸ਼ਵੇਰੇ 10 ਵਜੇ ਤੋਂ ਸ਼ਾਮ 03 ਵਜੇ ਤੱਕ
ਲਾਈਟਾਂ ਵਾਲਾ ਚੌਂਕ
ਗੁਰੂ ਰਾਮਦਾਸ ਆਯੁਰਵੈਦਾ
ਸਾਹਮਣੇ ਪੁਰਾਣਾ ਬੱਸ ਸਟੈਂਡ ਪਟਿਆਲਾ।
ਸ਼ਵਾਮੀ ਆਤਮੋ ਦਰਸ਼ਨ
9812860927

बच्चेदानी की रसौलियाँ तीन महीने में जड़ से खत्म।9812860927
19/11/2023

बच्चेदानी की रसौलियाँ तीन महीने में जड़ से खत्म।
9812860927

बच्चेदानी की रसौलियाँ और गर्भ के सभी रोग तीन महीनों में क्लीयर क्लिनिकल आधार पर।गुरु रामदास आयुर्वेदामोगा।9812860927
19/11/2023

बच्चेदानी की रसौलियाँ और गर्भ के सभी रोग तीन महीनों में क्लीयर क्लिनिकल आधार पर।
गुरु रामदास आयुर्वेदा
मोगा।
9812860927

12/11/2023

वीर्यशोधन वटी।
"अपना हाथ, जगन्नाथ"
यह कहावत बुजुर्गों की बिल्कुल सत्य है, वीर्यशोधन वटी भी खुद अपने हाथों से तैयार की हुई ही रिजल्ट देती है। कंपनियों का तो बस नाम ही है। जेब से पैसा भी जाता है, और मनमाफिक रिजल्ट भी नहीं मिलता। तो आज आपको वीर्यशोधन वटी के बारे में बता रहा हूँ। खुद बनायें व लाभ लेवें।
वीर्य की सब प्रकार की इन्फेक्शन दूर करने की लाजवाब औषधि है।
वीर्य शोधन वटी :
चांदी के वर्क, वंग भस्म, मूंगा पिष्टी ,शुद्ध शिलाजीत, गिलोय सत्व, सुवर्ण माक्षिक भस्म सभी10,10 ग्राम, भीमसैनी कपूर 3 ग्राम
विधि : भस्मों में चांदी के वर्क अच्छी तरह खरल करके मिला लें और बाद में शिलाजीत को मिला कर जल के सहयोग से दो रती बराबर गोली बना लें ।
उपयोग : वीर्य के सब प्रकार के दोष दूर करके शुक्राणु बढ़ाने के लिए बहुत लाभदायक है । शराब, दर्द निवारक दवा और एन्टिब्युटिक्स के दूषप्रभाव के कारण जब वीर्य आग की तरह जलता हुआ निकले, शुक्राणुओं का काउंट कम होने के साथ साथ शीघ्रपत्न इस के प्रयोग से ठीक होता है।
चांदी के वर्क की शुद्धता किसी सुनार से चैक करवा लें क्योंकि बाजार में मिलने वाले वर्क अक्सर सिक्का या जिस्त की मिलावट वाले होते है या किसी भरोसेयोग फार्मेसी की दवा खरीदें ,बहुत उपयोगी दवा है । सब मूत्र रोगों में बहुत उपयोगी है।
धन्यावाद।
आपका अपना,
स्वामी आत्मो दर्शन।
9812860927

Address

Guru Ramdas Ayurveda, Monga Complex
Moga
142001

Opening Hours

Monday 8am - 6pm
Tuesday 8am - 6pm
Wednesday 8am - 6pm
Thursday 8am - 6pm
Friday 8am - 6pm
Saturday 8am - 6pm
Sunday 8am - 6pm

Telephone

+919812860927

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Viad Attmo Darshan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Viad Attmo Darshan:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram