
20/06/2025
*नेगोसिया इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड की हुई भव्य शुरुआत*
गोल्ड मेडलिस्ट कबड्डी प्लेयर जय भगवान चौधरी ने किया उदघाटन, नए मॉडल्स का किया अनावरण
अलवर। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते बाजार में अलवर आधारित टू व्हीलर कम्पनी नेगोसिया इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड ने भी कदम रखे हैं। बुधवार को अलवर में हनुमान सर्किल, जे एस फोर व्हील्स के सामने कम्पनी के कार्यालय का उदघाटन गोल्ड मेडलिस्ट कबड्डी प्लेयर जय भगवान चौधरी ने फीता काट कर किया। इस मौके पर नेगोसिया इलेक्ट्रिक इंडिया प्रा. लि. के डायरेक्टर राम किशन यादव एवं श्रीमती निधि यादव, मार्केटिंग हैड महेश यादव एवं असेंबलिंग यूनिट हैड विनोद मेहरा उपस्थित रहे। इस अवसर पर इंटरनेशनल बैडमिंटन प्लेयर अभय प्रताप सिंह, नेशनल पावर लिफ्टिंग प्लेयर द्वारिका धाकड़, नेशनल ताइक्वांडो प्लेयर जितेंद्र गुर्जर, एवं उनकी युवा टीम भी मौजूद रही।
इन सभी युवाओं ने साबित कर दिया है कि युवा शक्ति चाहे तो की भी लक्ष्य बड़ा नहीं है, हारा वही है जो लड़ा नहीं है।
नेगोसिया इलेक्ट्रिक इंडिया ने
नारी शक्ति को ध्यान में रखकर नेगोसिया राइड स्पोर्ट, फिल्ड में कार्य करने वालों के लिए नेगोसिया राइड प्रो एवं 200 किलो मीटर की स्पीड के साथ एक हाइब्रिड टू व्हीलर मॉडल्स भी लॉन्च किए गए।
क्यूबो इलेक्ट्रिक के असेंबलिंग हैड विनोद मेहरा ने बताया कि सरकार के मेक इन इंडिया अभियान से प्रेरित होकर हमने सभी युवाओं ने ईवी वाहन निर्माण और बिक्री के क्षेत्र में कदम रखे है, जिसमें हमने शुरुआती 3 महीनों में 5000 व्हीकल बिक्री का लक्ष्य रखा है।
कंपनी के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सिंगल चार्ज में 60 से 200 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं, जिनकी कीमत 40,000 से लेकर 1,35,000/- रुपए तक निर्धारित की गई है। नेगोसिया
इलेक्ट्रिक ने राजस्थान के अलावा दिल्ली, जम्मू कश्मीर, असम और मध्यप्रदेश में डीलर नेटवर्क तैयार किया है वहीं राजस्थान के विभिन्न जिलों में तेजी से फ्रेंचाइजी विकसित कर रही है।
More Information - 9057546035