Shree Shyam Pharma जय श्री श्याम जी

Shree Shyam Pharma जय श्री श्याम जी प्रभु सब के दुख दूर करते हैं मन में श्रद्धा बनाए रखे

कैसे मान लूँ की तू पल पल में शामिल नहीं.कैसे मान लूँ की तू हर चीज़ में हाज़िर नहीं.कैसे मान लूँ की तुझे मेरी परवाह नहीं.कै...
24/08/2025

कैसे मान लूँ की तू पल पल में शामिल नहीं.
कैसे मान लूँ की तू हर चीज़ में हाज़िर नहीं.
कैसे मान लूँ की तुझे मेरी परवाह नहीं.
कैसे मान लूँ की तू दूर हे पास नहीं.
देर मैने ही लगाईं पहचानने में मेरे श्याम
वरना तूने जो दिया उसका तो कोई हिसाब ही नहीं.
जैसे जैसे मैं सर को झुकाता चला गया
वैसे वैसे तू मुझे अपना बनाता चला गया
इस संसार में मेरा मान सम्मान बढ़ाता चला गया
🙏बोलते रहो, बोलते रहो 🙏
🙏मन मे मिश्री घोलते रहो🙏
बोलते रहो, बोलते रहो, समय कोई भी ह़ो
बस नाम एक ही होना चहिये।
जय श्री श्याम
"जय श्री श्याम
"जय श्री श्याम

देख तुम्हारी अनुपम झाँकी मंत्र मुग्ध मै रह जाऊंतुम ही बताओ मेरे प्रभु श्याम कैसे तुम बिन रह पाउसोते जागते तुमहे ही देखूं...
23/08/2025

देख तुम्हारी अनुपम झाँकी मंत्र मुग्ध मै रह जाऊं
तुम ही बताओ मेरे प्रभु श्याम कैसे तुम बिन रह पाउ
सोते जागते तुमहे ही देखूं और तुम को ही पाऊं
ना देखूं तो जी ना पाउ हर क्षण कैसे तुम्हें बताऊँ
तुम ही बसे हो मन में मेरे हर पल तुम में ही खो जाऊ
देख तुम्हारी अनुपम झाँकी मंत्र मुग्ध मै रह जाऊं
🙏इस जिवन का एक ही आधार खाटू के श्री श्याम सरकार 🙏�
📢📢📢🙏🙏📢📢📢
बोलते रहो , बोलते रहो, बोलते रहो मन मे मिश्री घोलते रहो बोलते रहो, बोलते रहो, बोलते रहो, समय कोई भी ह़ो
बस नाम एक ही होना चहिये।
🙋जय श्री श्याम 🙋
🙏"जय श्री श्याम🙏
🙏"जय श्री श्याम🙏

*🌕  रोटी  🌕〰️🌼🌼〰️ एक मित्र ने पत्नी के स्वर्ग वास हो जाने के बाद अपने दोस्तों के साथ सुबह शाम पार्क में टहलना और गप्पें ...
23/08/2025

*🌕 रोटी 🌕
〰️🌼🌼〰️
एक मित्र ने पत्नी के स्वर्ग वास हो जाने के बाद अपने दोस्तों के साथ सुबह शाम पार्क में टहलना और गप्पें मारना, पास के मंदिर में दर्शन करने को अपनी दिनचर्या बना लिया था।

हालांकि घर में उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी। सभी उनका बहुत ध्यान रखते थे, लेकिन आज सभी दोस्त चुपचाप बैठे थे।

एक दोस्त को वृद्धाश्रम भेजने की बात से सभी दु:खी थे" आप सब हमेशा मुझसे पूछते थे कि मैं भगवान से तीसरी रोटी क्यों माँगता हूँ? आज बतला देता हूँ। "

कमल ने पूछा "क्या बहू तुम्हें सिर्फ तीन रोटी ही देती है ?"

बड़ी उत्सुकता से एक दोस्त ने पूछा? "नहीं यार! ऐसी कोई बात नहीं है, बहू बहुत अच्छी है।

असल में "रोटी, चार प्रकार की होती है।"

पहली "सबसे स्वादिष्ट" रोटी "माँ की "ममता" और "वात्सल्य" से भरी हुई। जिससे पेट तो भर जाता है, पर मन कभी नहीं भरता।

एक दोस्त ने कहा, सोलह आने सच, पर शादी के बाद माँ की रोटी कम ही मिलती है।" उन्होंने आगे कहा "हाँ, वही तो बात है।

दूसरी रोटी पत्नी की होती है जिसमें अपनापन और "समर्पण" भाव होता है जिससे "पेट" और "मन" दोनों भर जाते हैं।", क्या बात कही है यार ?" ऐसा तो हमने कभी सोचा ही नहीं।

फिर तीसरी रोटी किस की होती है?" एक दोस्त ने सवाल किया।

"तीसरी रोटी बहू की होती है जिसमें सिर्फ "कर्तव्य" का भाव होता है जो कुछ कुछ स्वाद भी देती है और पेट भी भर देती है और वृद्धाश्रम की परेशानियों से भी बचाती है", थोड़ी देर के लिए वहाँ चुप्पी छा गई।

"लेकिन ये चौथी रोटी कौन सी होती है ?" मौन तोड़ते हुए एक दोस्त ने पूछा-

"चौथी रोटी नौकरानी की होती है। जिससे ना तो इन्सान का "पेट" भरता है न ही "मन" तृप्त होता है और "स्वाद" की तो कोई गारँटी ही नहीं है", तो फिर हमें क्या करना चाहिये यार?

माँ की हमेशा पूजा करो, पत्नी को सबसे अच्छा दोस्त बना कर जीवन जिओ, बहू को अपनी बेटी समझो और छोटी मोटी ग़लतियाँ नज़रन्दाज़ कर दो, बहु भी खुश रहेगी तो बेटा भी ध्यान रखेगा।

यदि हालात चौथी रोटी तक ले आये तो भगवान का आभार जताओ कि उसने जीवित रखा हुआ है और अब स्वाद पर ध्यान मत दो केवल जीने के लिए थोड़ा कम खाओ ताकि आराम से बुढ़ापा कट जाए। बड़ी खामोशी से दोस्त सोच रहे थे वाकई हम कितने खुशकिस्मत हैं ।

दामन छोटा पड गया मेरा,तूने इतना प्यार लुटाया..देख के तेरा प्यार प्रभुमेरा तो दिल तुझ पर आयातेरे प्यार में सुध बुध खोकर  ...
21/08/2025

दामन छोटा पड गया मेरा,
तूने इतना प्यार लुटाया..
देख के तेरा प्यार प्रभु
मेरा तो दिल तुझ पर आया
तेरे प्यार में सुध बुध खोकर
बार बार खाटू में आया
भूल गया सब यारे प्यारे
अब तो तेरि शरण में आया
लूटा दिया माल खजाना
तेरे प्यार के आगे सब फीका लागे जग की मोह माया
🌹🌹🌹🌹
सभी श्याम भक्तो को प्यार भरा जय श्री श्याम
🙏बोलते रहो, बोलते रहो 🙏
🙏मन मे मिश्री घोलते रहो🙏
बोलते रहो, बोलते रहो, समय कोई भी ह़ो
बस नाम एक ही होना चहिये।
🌼जय श्री श्याम🌼
🙏जय कानुडा परिवार🙏

"श्री चरणो की करे अराधनाश्याम सुमिरण मे बीते जीवनकरे प्रभु को तन-मन-धन सब अर्पणश्री श्याम सफल करे जीवन का प्रजोयनजब दम न...
20/08/2025

"श्री चरणो की करे अराधना
श्याम सुमिरण मे बीते जीवन
करे प्रभु को तन-मन-धन सब अर्पण
श्री श्याम सफल करे जीवन का प्रजोयन
जब दम निकले मुझे लेने , मेरा श्याम आ जाये
मेरे अंत समय में जुबा पे तेरा नाम आ जाये
मेरे अंत समय में जुबा पे तेरा नाम आ जाये
🙏🙏🙏🙋🙋🙏🙏🙏
बोलते रहो, बोलते रहो मन मे मिश्री घोलते रहो बोलते रहो, बोलते रहो, समय कोई भी ह़ो
बस नाम एक ही होना चहिये।
🙋जय श्री श्याम 🙋
🙏"जय श्री श्याम🙏
🙏"जय श्री श्याम🙏

आँखों से निकले आंसू को भी मोती बना देते है श्यामअनजान रिश्तो को भी निभाते हैं मेरे श्याम,जब जीने की कोई राह ही ना बची हो...
19/08/2025

आँखों से निकले आंसू को भी मोती बना देते है श्याम
अनजान रिश्तो को भी निभाते हैं मेरे श्याम,
जब जीने की कोई राह ही ना बची हो,
तो मौत को भी जिन्दगी बना देते है मेरे श्याम

आप सभी श्याम प्रेमीयो को प्यार भरा अभिनन्दन बाबा श्याम की कृपा आपके परिवार पर सदैव बनी रहे ..।
🚩आपका दिन मंगल मय हो 🚩
🙏बोलते रहो , बोलते रहो, बोलते रहो मन मे मिश्री घोलते रहो बोलते रहो, बोलते रहो, बोलते रहो, समय कोई भी ह़ो
बस नाम एक ही होना चहिये।🙏
🙋जय श्री श्याम 🙋
🙏"जय श्री श्याम🙏
🙏"जय श्री श्याम🙏
🙏कानुडा परिवार🙏
कृपा जय श्री श्याम जरूर लिखे

झूम जाता है दिल झूम जाता हैतेरे दरवार पर आकर मेरा दिल झूम जाता हैजो ख्वाहिश लेकर आता हु दिल में वो मै भूल जाता हूंमांगने...
18/08/2025

झूम जाता है दिल झूम जाता है
तेरे दरवार पर आकर मेरा दिल झूम जाता है
जो ख्वाहिश लेकर आता हु दिल में वो मै भूल जाता हूं
मांगने आता हूँ बहूत कुछ परंतु
तेरी निराली छवि में खोकर सब भूल जाता हूँ
🙏🙏🙋🏻🙋🏻🙋🏻🙋🏻🙏🙏
सभी श्याम भक्तो को प्यार भरा जय श्री श्याम
🙏बोलते रहो , बोलते रहो, बोलते रहो मन मे मिश्री घोलते रहो बोलते रहो, बोलते रहो, बोलते रहो, समय कोई भी ह़ो
बस नाम एक ही होना चहिये।🙏
🙋जय श्री श्याम 🙋
🙏"जय श्री श्याम🙏
🙏"जय श्री श्याम🙏
🙏कानुडा परिवार🙏

अ से अनार,आ से आम मिलकर बोलो जय श्री श्यामछोटी इ से इमली बड़ी ई से ईख श्याम भक्ति से मिलतीअच्छी सीखछोटे उ से उल्लू बड़े ऊ ...
17/08/2025

अ से अनार,आ से आम मिलकर बोलो जय श्री श्याम
छोटी इ से इमली बड़ी ई से ईख श्याम भक्ति से मिलतीअच्छी सीख
छोटे उ से उल्लू बड़े ऊ से ऊँट श्याम नाम रस का भर लो घूंट
ए से एड़ी ऐ से ऐनक हम हैं श्याम प्रभु के सेवक
ओ से ओखली ,औ से औरत श्याम नाम ही सबसे बड़ी दौलत
अं से अंगूर ,अ: खाली श्याम लो बजाओ ताली
भक्तों बजाओ ,जोर से ताली भर जाएगी झोली खाली
🙏🌹🌹🌹🙌🌹🌹🌹🙏
श्याम भक्तो को प्यारभरा जय श्री श्याम....
🙏🙏🙏📢🙏🙏🙏
बोलते रहो , बोलते रहो, बोलते रहो मन मे मिश्री घोलते रहो बोलते रहो, बोलते रहो, बोलते रहो, समय कोई भी ह़ो
बस नाम एक ही होना चहिये।
🙏जय कानूडा सरकार🙏
🙋जय श्री श्याम 🙋
🙏"जय श्री श्याम🙏
🙏"जय श्री श्याम🙏

!!  सारे जहां के मालिक  तेरा ही आसरा है     राजी हैं हम उसी में  जिसमें तेरी रजा है  !!
16/08/2025

!! सारे जहां के मालिक तेरा ही आसरा है
राजी हैं हम उसी में जिसमें तेरी रजा है !!

16/08/2025

🙏🏻
: *मैं आ रहा हूं आप अपने घर में तैयारी कर लो* 🙏🌹🙏

Address

Azad Chowk
Mohindargarh

Telephone

+918708911530

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shree Shyam Pharma जय श्री श्याम जी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Shree Shyam Pharma जय श्री श्याम जी:

Share