14/01/2024
"Is it so Difficult to be happy"
क्या खुश रहना सच मे बहुत मुश्किल है
जिंदगी की धूप छाँव क़े बीच भागते हम बहुत कुछ पा लेते हैं... भव्य आवास....महंगी गाडी... सुविधा क़ेअनेकों साधन....विलासिता...पर कितना कुछ रह जाता है... कहीं छूट जाता है.....
शोध क़े अनुसार आज अवसाद, अकेलेपन और मानसिक व्यथाओ ने मनुष्य को जकड़ा है.... तनाव हमारी दिनचर्या का अभूतपूर्व अंग बन गया है... पर क्यों और कैसे हुआ यह???
सच तो यह है की जब जीवन की राह पर चलना शुरू हुए तो वास्तव मे ध्येय तो ख़ुशी और सुख था पर प्रतिस्पर्धा मे पैसा और साधन जुटाते ऐसे भागे की सुख और ख़ुशी तो कहीं पीछे ही रह गए और नतीजा यह की सुविधा क़े साधन तो बहुतायत में हैं पर सुख नहीँ...... भौतिक आयाम तो बहुत पर ख़ुशी नहीँ मिलती.....तो खुश रहा कैसे जाए????
तो दोस्तों पहले अपनी ख़ुशी की परिभाषा तो गढ़ो.... कि आखिर तुम्हारे लिए ख़ुशी क्या है..... वह क्या है जो करने से मुझे सुख की अनुभूति होती है....
बहुत ही साधारण और आसान है छोटी छोटी खुशियाँ पाना.
किसी के लिए केवल डांस करना.... तो किसी क़े लिए परिवार क़े सभी सदस्यों क़े साथ मिल खाना खाना..... किसी क़े लिए मिट्टी क़े खिलोने बनाना या रंग करना या फिर अपने मनपसंद स्वेटर बुन्ना....
पुराने दोस्तों से मिल पुराने लम्हे जीना या अपने कॉलेज की पुरानी दीवारों से जुड़े हजारों किस्से दोहराना.. ..
या फिर पुरानी सारी से नया लिबास तैयार करना.
कभी कुछ अच्छी सी डिश बना अपने पडोसी को चखवाना..... माना अब घरों क़े बीच की दीवार से घंटो बातों का दौर नहीँ रहा पर सर्दी की गुनगुनी धूप में रेवड़ी और मूंगफली खाते बतिया तो सकते हो.
गाजर की खट्टी मीठी कांजी क़े गिलास में थकन को भुला कुछ गुनगुना तो सकते हो..
कभी किसी वृद्ध को सडक पार करना या उनका बैंक फॉर्म भर कर तो देखो.
घर पर चिड़िया को मिट्टी क़े बर्तन में रखे चावल खाते और पानी में नहाते देख संतोष का अनुभव तो कर सकते हो.
बतासे खाती गिलहरी को कूदते देख अपना बचपन तो याद कर सकते हो..... यकीन करो इतना भी मुश्किल नहीँ है खुश रहना..... इन सब को करने में ज्यादा पैसा खर्च नहीँ होता खर्च होते है कुछ फुर्सत क़े लम्हे..... आज़मा कर देखो ख़ुशी को पा जाओगे...
गोलगप्पे जैसी खट्टी मीठी है जिंदगी.... ख़ुशी को तालाश कर तो देखो.... तुम्हारे आस पास ही तो है....
जिंदगी की लकीर तो बड़ी सीधी सी है बस उसपर सीधा चलना ही तो मुश्किल है हम सब क़े लिए.
Happiness is simple but we have made it so complicated..... Try and find your moments of happiness # # How to be happy? # # Counseling...
Healing Vibes @ Richa Tyagi