19/09/2025
PCOS सिर्फ अंडाशय में सिस्ट तक सीमित नहीं है – यह एक जटिल स्थिति है जो प्रजनन क्षमता, गर्भावस्था और लंबे समय तक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है। हार्मोनल असंतुलन से लेकर डायबिटीज़, दिल की बीमारी और कुछ कैंसर के बढ़े हुए ख़तरे तक, इसका असर काफ़ी गहरा होता है।
PCOS क्यों होता है और इसे कैसे मैनेज किया जा सकता है?
पूरी जानकारी के लिए पूरा वीडियो ज़रूर देखें।
[पीसीओएस क्या है, पीसीओएस के लक्षण, पीसीओएस के कारण, पीसीओएस की जटिलताएं, पीसीओएस और बांझपन, पीसीओएस और गर्भावस्था के ख़तरे, पीसीओएस का इलाज, पीसीओएस में जीवनशैली बदलाव, पीसीओएस के लिए स्वस्थ आहार, पीसीओएस में व्यायाम, पीसीओएस और डायबिटीज़ का ख़तरा, पीसीओएस और दिल की बीमारी, पीसीओएस और कैंसर का ख़तरा, पीसीओएस जागरूकता, पीसीओएस को कैसे संभालें, पीसीओएस की समय पर पहचान]