14/06/2025
किडनी स्टोन होना एक सामान्य बीमारी है। जब विषाक्त पदार्थ हमारे शरीर में बहुत अधिक मात्रा मे होता है और उसे छान ने के लिए गुरदों को पर्याप्त मात्रा में द्रव नहीं मिलता तो गुर्दों में गंदगी चिपकने लगती है और आपस में मिल कर एक ठोस आकार के ढेर का निर्माण करती हैं जिसे सामान्य भाषा में किडनी स्टोन कहते हैं कियोकि
हमारे किडनी दो मुट्ठी के आकार का एक आंग हे जिसका मुख्य कार्य प्रति दिन 1700 लीटर खून से विषाक्त पदार्थ निकाल कर उसे शुद्ध करना और विषाक्त पदार्थ को पेशाब के रास्ते बाहर करना है।
हमारे शरीर से बाहर निकले पेशाब में मुख्य पदार्थ यूरिया, यूरिक एसिड,क्रेटिनन, यूरिटस,फास्फेट, फेनोल, हेपोरिक एसिड, अमोनिया के खार आदि होते हैं।
ब्लड फिल्ट्रेशन के दौरान ,सोडियम,कैल्शियम,और अन्य मिनरल बारीक कड़ों के रुप में यूरेटर के माध्यम से ब्लेडर तक पहुंचते है जो पेशाब के रास्ते शरीर से बाहर निकलते हैं।
किडनी स्टोन एक ही पदार्थ या क्रिस्टल से न बनकर विभिन्न प्रकार के होते हैं,जैसे कैल्शियम स्टोन्स (ए कैल्शियम ऑक्सलेट स्टोन बी कैल्शियम फास्फेट स्टोन ), यूरिक एसिड स्टोन, स्ट्रूवाईट स्टोन, सिस्टीन स्टोनआदि
01 कैल्शियम स्टोन्स
यह स्टोन दो प्रकार के होते है कैल्शियम फास्फेट स्टोन और कैल्शियम ऑक्सलेट स्टोन
कैल्शियम फास्फेट स्टोन यह स्टोन्स ऐसे लोगों में अधिक मात्रा मे पाए जाते हैं जो अपने भोजन खाद्य पदार्थ में अधिकतर फिराई, सरकानी हड्डियां खाते और चबाते हैं
इसके अलावा कैल्शियम ऑक्सलेट स्टोन ऐसे लोगों में अधिक मात्रा मे पाए जाते हैं जो अपने भोजन खाद्य पदार्थ में अधिकतर ऑक्सलेट युक्त भोजन को लेते हैं।
02 यूरिक एसिड स्टोन
यह स्टोन प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ का पाचन सही प्रकार से न होने के कारण बनते हैं और गाउट कीमो थ्रैपी से गुजरने वाले लोगों में अधिक मात्रा में पाए जाते है और महिलाओं की तुलना में पुरुषों में अधिक मात्रा मे होते हैं।
03 स्ट्रूवाइट स्टोन
यह स्टोन अधिकतर युरीन पथ के संक्रमण वाली महिलाओं में पाए जाते हैं।यह बड़े और गुर्दों के संक्रमण परिणाम स्वरूप होते हैं।
04 सिस्टीन स्टोन
यह स्टोन दुर्लभ हैं जो पुरुष और महिला दोनो में समान रूप से पाए जाते हैं, जिनके पास अनुवांशिक विकार सिस्टीनुरिया हे। यह एक प्रकार का एसिड है जो शारीर में स्वाभाविक रूप से होता है और किडनी से युरीन में लीक होजता है।
किडनी स्टोन लक्षणों पर बात करें तो
भूख न लगना, जी मिचलाना या पलटी आना,पेट के निचले हिस्से में या पीठ में दर्द रहना, पेशाब में जलन और दर्द के साथ बार बार आना,पेशाब में खून,बदबू या मवाद का आना ,बुखार जल्दी जल्दी आना आदि हैं
अगर इन लक्षणों में से आप में भी कोई पाया जाता है तो आप के भी किडनी स्टोन हो सकते हैं।
नाचीज़
गुलाम मुस्तफा कादरी
(फाजिल ए तिब & माहिर
ए कानून मुफरद आजा )
हाजी वाजिद हुसैन मार्केट दोलपुरी
बमानिया, मुरादाबाद यूपी