Dr.Mohammad Adil Usmani

Dr.Mohammad Adil Usmani Naturopathic Doctor

13/12/2024
डेंगू से बचने के लिए क्या करें?डेंगू का वायरस देश के महानगरों में प्रकोप फैलाता जा रहा है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि ...
11/08/2023

डेंगू से बचने के लिए क्या करें?

डेंगू का वायरस देश के महानगरों में प्रकोप फैलाता जा रहा है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि इससे बचने के लिए क्या करें.

1. प्रायः डेंगू का मच्छर दिन के समय काटता है. इसलिए दिन में मच्छरों के काटने से खुद को बचाएं.

2. बारिश के दिनों में फुल शर्ट ही पहनें. पावों में जूते जरूर पहनें. शरीर को कहीं से भी खुला ना छोड़ें.

3. घर के आसपास या घर के अंदर पानी नहीं जमने दें. कूलर, गमले, टायर इत्यादि में जमे पानी को तुरंत बहा दें.

4. कूलर में यदि पानी है तो इसमें किरासन तेल डालें जिससे कि मच्छर पनप ना पाये.

5. मच्छरदानी का उपयोग करें और मच्छरों को दूर करें.

6. पानी की टंकियों को सही तरीके से ढंक कर रखें.

7. यदि आपको डेंगू हो भी गया है तो ये परहेज करते रहें जिससे आपके शरीर का वायरस दूसरों तक न पहुंचे.

8. सबसे पहले नजदीकी डॉक्टर से सहायता लें और खून में प्लेटलेट्स की जांच करवा लें.

9. उपचार का मुख्य तरीका सहायक चिकित्सा देना ही है. रोगी को लगातार पानी देते रहें नहीं तो शरीर में पानी की कमी हो सकती है. नसों के जरिए भी रोगी को तरल दिया जाता है.

सिगरेट बीड़ी तंबाकू से नुकसान-- तंबाकू खाने से आपको श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि दमा और अस्थमा।- तंबाकू खा...
06/08/2023

सिगरेट बीड़ी तंबाकू से नुकसान-

- तंबाकू खाने से आपको श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, जैसे कि दमा और अस्थमा।

- तंबाकू खाने से आपकी मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है, जो उत्तेजना, घबराहट और अधिक तनाव जैसे लक्षणों का कारण बन सकता है।

- तंबाकू खाने से बुखार की संभावना बढ़ती है।

- तंबाकू में मौजूद निकोटीन एक खतरनाक रसायन होता है, जो शरीर के विभिन्न हिस्सों में असर करता है।

- तंबाकू खाने से विषमता हो सकती है और आपकी चपेट में आने की संभावना बढ़ती है।

- तंबाकू खाने से मुंह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

- तंबाकू खाने से हृदय रोग का खतरा बढ़ जाता है।

- तंबाकू खाने से जीभ या गले के कैंसर का खतरा बढ़ता है।

- तंबाकू खाने से गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक हो सकता है, जो उनके शिशु के विकास में नुकसान पहुंचा सकता है।

तंबाकू से होने वाली मुख्य रोग --- 1-ह्रदय रोग2-हाई ब्लड प्रेशर3-फेफड़ों का कैंसर4-आंख का कैंसर5- लिवर और मुंह का कैंसर6-...
04/08/2023

तंबाकू से होने वाली मुख्य रोग ---

1-ह्रदय रोग

2-हाई ब्लड प्रेशर

3-फेफड़ों का कैंसर

4-आंख का कैंसर

5- लिवर और मुंह का कैंसर

6- दांत खराब होना

7-कमजोर बाल

8-ऑक्सीजन की मात्रा कम होना

9-मस्तिष्क और मांसपेशियां कमजोर होना

10-फेफड़ों में म्यूकस कोशिकाओं की वृद्धि

11-आंखों की रोशनी कमजोर होना, जिससे मोतियाबिंद, ग्लूकोमा और डायबिटिक रेटीनोपैथी हो सकती है।

12-तंबाकू के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम होती है।

तंबाकू(बीड़ी, सिगरेट,गुटखा)तंबाकू चाहे चबा कर खाया जाए या फिर धूम्रपान के रूप में, नुकसान पहुंचाता ही है। धूम्रपान करने व...
03/08/2023

तंबाकू(बीड़ी, सिगरेट,गुटखा)

तंबाकू चाहे चबा कर खाया जाए या फिर धूम्रपान के रूप में, नुकसान पहुंचाता ही है। धूम्रपान करने वाले सिर्फ शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी बीमार होते जाते हैं। दरअसल निकोटिन सीधे दिमाग पर असर करता है। नियमित तौर पर किया गया धूम्रपान दिमाग में कई ऐसे बदलाव कर देता है, जो स्मोकिंग से दूरी नहीं बनाने देते हैं।
कई शोध मानते हैं कि स्मोकिंग असल में रिलेक्स नहीं करती है, बल्कि ये तनाव और एंग्जाइटी बढ़ाने की वजह जरूर बन जाती है। दरअसल स्मोकिंग तुरंत रिलेक्स होने का अहसास कराती है, जिससे लगता है कि तनाव और एंग्जाइटी कम हो रहे हैं। लेकिन ऐसा होता नहीं है। रिलेक्स होने की फीलिंग जल्द ही खत्म हो जाती है और फिर से स्मोकिंग करने को दिल मचलने लगता है। इस स्थिति में चिड़चिड़ापन घेर लेता है और इसे खत्म करने के लिए लोग स्मोकिंग करते हैं। पर तनाव तो घटने की बजाए बढ़ रहा होता है। एक शोध में पाया गया है कि अवसाद में स्मोकिंग करने वालों की संख्या उन लोगों की तुलना में दोगुनी है, जिनको अवसाद बिलकुल नहीं है।
सिगरेट में मौजूद निकोटिन का प्रभाव शरीर में सिर्फ 40 मिनट तक रहता है। यह असर खत्म होते ही फिर तलब उठने लगती है। नशे के स्तर को बनाये रखने के लिए व्यक्ति बार-बार धूम्रपान करता है।
तंबाकू छोडऩे के फायदे-
- तंबाकू छोडऩे के फायदे भी बहुत हैं। विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार, इसे गुटखा-तंबाकू छोडऩे का असर आपकी सेहत पर जल्दी ही दिखने लगता है। सिगरेट छोडऩे के महज 12 घंटे के भीतर रक्त में कार्बन मोनोक्साइड का स्तर घटकर सामान्य स्तर पर आ जाएगा।
- दो से 12 सप्ताह में खून का दौरा सामान्य हो जाएगा और आपके फेफड़े से ठीक से काम करने लगेंगे।
- अगर आपको सांस व खांसने की लंबे समय से शिकायत है तो 1 से 9 महीने के अंदर यह समस्या दूर हो जाएगी।
- कैंसर का खतरा 50 फीसद कम हो जायेगा।

कैसे छोड़ें गुटखे की लतलगातार गुटखा खाने वाले लोग इसे चाहकर भी छोड़ नहीं पाते । कभी इसके लत के आदी लोग परिवार के दबाव मे...
02/08/2023

कैसे छोड़ें गुटखे की लत

लगातार गुटखा खाने वाले लोग इसे चाहकर भी छोड़ नहीं पाते । कभी इसके लत के आदी लोग परिवार के दबाव में या आत्मग्लानि से भरकर इसे छोड़ने की कोशिश करते भी हैं तो कुछ दिन बाद दोबारा उसी नशे की गर्त में चले जाते है।
अगर आपने भी पहले कभी गुटखा छोड़ने की कोशिश की है तो सबसे पहले एक बात समझ लें कि अचानक गुटखा छोड़ना मुश्किल हो सकता है। इस बुरी लत से छुटकारा पाने के लिए आपके एक योजना की ज़रूरत है।सबसे पहले तो आप मन में तय कर लें कि कब तक आप इस आदत से खुद को आज़ाद कर लेंगे। फिर इसकी मात्रा में थोड़ी थोड़ी कमी करना शुरु करें। अगर दिन भर में 10 पैकेट गुटखा खाते हैं तो पहले इसे 8 पर लाएं औऱ फिर 6 पर।इस प्रकार इसकी संख्य़ा कम करते जाएं।अचानक पूरी तरह इसका सेवन बंद करने से आपका शरीर विदड्रॉल के लक्षण दर्शा सकता है।
कुछ लोगों को काम के दौरान गुटखा चबाने की आदत होती है। कोशिश करें कि काम करते वक्त आप कोई च्युइंग गम पास में रखें और गुटखे की तलब होने पर इसका सेवन करें।
ऐसे लोगों से दूरी बनाएं जो लगातार गुटखा खाते रहते हैं क्योंकि उन्हें ऐसा करते देख आपका मन भी डिग सकता है। ऐसी दुकानों पर जाने से बचें जहां गुटखा आसानी से उपलब्ध हो सकता है।
कुछ लोग कुछ भी खाने या चाय कॉफी का सेवन करने के बाद गुटखा खाने के आदी होते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो अपने पास इलायची या सौंफ रखें। खाने या चाय के बाद गुटखा खाने का मन होने पर इन चीज़ों का सेवन करें जिससे आपकी आदत धीरे धीरे छूट जाए।
कुछ घरेलू उपाय भी गुटखा छोड़ने में आपकी मदद कर सकते हैं। अजवाइन इसमें आपके काम आ सकती है। आपको करना ये है कि छोड़ी सी अजवाइन ले लीजिए. अब इसे नींबू के रस और थोड़े से काले नमक के साथ मिला लीजिए।इन सब चीज़ो को एक साथ मिलाकर एख काच के बर्तन में दो दिनों के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुटखा खाने की इच्छा होने पर इस मिश्रण का सेवन करें। धीरे धीरे आपकी गुटखे की लत छूट जाएगी।
गुटखा छुड़ाने में अदरक भी आपके काम आ सकती है। इसके लिए आपको थोड़ी सी अदरक ले नी है। इसे धोकर छोटे टुकड़ों में काट लीजिए या कद्दूकस कर लीजिए। इस अदरक को छांव में सुखा लीजिए। जब ये अच्छी तरह सूख जाए तो इसका पाउडर तैयार कर लीजिए औऱ गुटखा खाने का मन करे तो इसका सेवन करते रहिए। जानकार मानते हैं कि अदरक में मौजूद सल्फर गुटखे की आदत छुड़ाने में कारगर साबित हो सकता है।
अगला घरेलू नुस्खा है नींबू और हरड़ से तैयार किया जाने वाली मिश्रण। गुटखा छोड़ने की इच्छा रखने वाले थोड़ी सी छोटी हरड़ को नींबू के रस में मिलाकर रख दें। इसमें थोड़ा सा सेंधा नमक मिलाना है और दो दिनों के लिए रख देना है। इस मिश्रण को छांव में सुखा लें औऱ गुटखे की जगह इसका सेवन करने की कोशिश करें।
गुटखे की लत से छुटकारा पाने में ज़ीरा बड़े काम का हो सकता है। आपको करना बस ये है कि एक लीटर पानी में 2-3 चम्मच ज़ीरा मिलाकर उबाल लें। फिर इस पानी को छानकर ठंडा होने दें।दिन में कम से कम चार बार इस पानी का सेवन करने से आपको फर्क महसूस होने लगेगा।
विशेषज्ञ मानते हैं कि गुटखा खाने वाले अगर इस लत से मुक्ति पाना चाहते हैं तो उन्हें खुद को हाइड्रेटेड रखना चाहिए। दिन भर में करीब चार लीटर पानी पीने का लक्ष्य निर्धारित करें। इससे आपकी गुटखा चबाने की इच्छा में कमी आ सकती है।
विशेषज्ञों का मानना है कि आहार में बदलाव कर के भी गुटखे की लत से मुक्ति पाई जा सकती है। उदाहरण के तौर पर भोजन के साथ मूली का सेवन कर से गुटखे की लत को नियंत्रित करने की सलाह दी जाती है।
गुटखे से निजात पाने के लिए सैंप के साथ मुलैठी का सावन करने की सलाह भी दी जाती है। इन दोनों चीज़ों को मिश्रण बनाकर अपने पास रखें और गुटखा खाने का मन करे तो इसे चबा लें। सौंफ आपके पाचन को बेहतर बनाएगी औऱ मुलेठी भी पाचन तंत्र के कामकाज को आसान बनाएगी।
आहार में बदलाव के साथ अधिक पानी पीने की सलाह के बारें में तो आप जानते ही हैं। ऐसे में आप अपने आहार में अधिक पानी वाले फल भी शामिल कर सकते हैं।इसके लिए आप खाने में तरबूज़.खरबूज़ा,पपीता,संतरा आदि फलों का सेवन कर के अपनी लत को खत्म कर सकते हैं।
गुटखा छोड़ने पर आपके पाचन में परेशानी का अनुभव हो सकता है। आपको एसिडिटी की समस्या हो सकती है। इसलिए गुटखा छोड़ने की प्रक्रिया के दारन हल्का भोजन करें जिससे आपको एसिडिटी से परेशान ना होना पड़े। इसके अलावा कम वसा वाले खाद्य पदार्थों को अपने भोजन में अधिक जगह दें।

तंबाकू के सेवन से बीमारियां तम्बाकू एक ऐसी चीज़ है जो लोगों को बहुत बीमार कर सकती है। चाहे वह सिगरेट पीने से हो, सुपारी ...
01/08/2023

तंबाकू के सेवन से बीमारियां

तम्बाकू एक ऐसी चीज़ है जो लोगों को बहुत बीमार कर सकती है। चाहे वह सिगरेट पीने से हो, सुपारी चबाने से हो, या अन्य तंबाकू उत्पादों के उपयोग से हो, यह कई अलग-अलग बीमारियों का कारण बन सकता है। सबसे प्रसिद्ध फेफड़ों का कैंसर है, लेकिन यह आपको हृदय संबंधी समस्याएं, सांस लेने में परेशानी और मुंह का कैंसर भी दे सकता है।

Address

Umri Kalan
Moradabad
244501

Telephone

+919759917218

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr.Mohammad Adil Usmani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category