Balprada Jansewa Ashram Trust, Moradabad

Balprada Jansewa Ashram Trust, Moradabad Balprada Jansewa Sansthan is an organisation set-up for the welfare of humanity.

Under its aegis there run many institutions for the noble cause of social welfare;
1. BALPRADA AYURVEDIC HOSPITAL AND RESEARCH CENTRE - Offers treatment to the patients of Chronic renal failure, Arthritis, Cervical and lumbar spondiolytis, Liver disorders, Cancers, Gynaecological disorders, Piles, Anal fissures, Fistula-in-ano (by time tested kshar sutra technique) and Procedures of PANCHKARMA TH

ERAPY are done by well trained therapist under the guidance and supervision of experienced Ayurveda Doctors.

Best Treatment For Fistula in Ano, Pilonidal sinus, Abscess and similar diseases by minmally invasive procedures. A very...
04/02/2023

Best Treatment For Fistula in Ano, Pilonidal sinus, Abscess and similar diseases by minmally invasive procedures. A very Challenging disease for patients as well as doctors viz. Fistula in ano (Bhagandar) can be treated by Ayurveda Kshar sutra treatment completely without any complications like a**l incontinence and relapse rates in Fistula are minimum if your doctor is well experienced in treating fistula in ano.
Call us to meet our specialist doctors or send us a message at WhatsApp at 098180 69989 if you ever fell any symptoms like boil with pus discharge and pain at your bottom.
https://posts.gle/esWuXP
Shri Dhanwantari Clinic, Indirapuram ayurvedapilescure.com Piles, Fistula, Fissure treatment Dr. Naveen Chauhan

09/01/2023

पहले वाटर फिल्टर आया.. ये कह के कि आपको बैक्टीरिया और बाकी बीमारियों से बचाएगा.. फिर RO आया.. ये कहा गया कि जो वायरस और बैक्टीरिया फिल्टर से नहीं छन पाते हैं और बच जाते हैं उन्हें ये छान लेगा.. फिर RO में UV और एक और मेंब्रेन लग के आने लगी, और ये बताया गया कि पहले वाले से भी जो वायरस बच जाते थे उन्हें UV अब डीएक्टिवेट कर देगा

फिर सालों बाद इन्हीं कंपनियों को पता चला कि जिस पानी को इन्होंने इतना छान दिया था उसे दरअसल इतना छानने की ज़रूरत नहीं थी.. क्योंकि ये "अत्यधिक छना" पानी अब असल पानी से कहीं ज़्यादा नुकसानदेह है.. फिर कंपनियां "एल्कलाइन पानी" ले कर आएं.. एल्कलाइन फिल्टर वाली बॉटल आईं और अब एल्कलाइन फिल्टर भी आ गए हैं.. अब उसी छाने हुवे पानी में फिर से मिनरल मिलाया जाता है

फिर Kangen वाटर आया.. काला एल्कलाइन पानी आया.. अब ये बताया जा रहा है कि RO का पानी दरअसल सबसे ज़्यादा नुकसानदेह होता है.. अगर आप कम TDS वाला पानी, जो कि RO का या बिसलेरी की बॉटल का होता है, वो अगर आप रोज़ पीते हैं तो धीरे धीरे वो आपकी हड्डियां, दांत सब गलाने लगता है और आपके हृदय की धमनिया वगैरह ख़राब होनी शुरू हो जाती हैं.. कंपनियां जो RO बेच रही हैं वो इसे नहीं बताती हैं

किसी भी पानी जिसका TDS 250 से कम है वो आपके लिए ज़हर होता है और बिसलेरी का TDS 30 se 75 के बीच होता है.. आपके घर में जो RO लगा है अगर उसका TDS 35 या 75 है तो समझिए आप ज़हर पी रहे हैं पानी नहीं

समस्या ये है कि अब शहरों का पानी बहुत अधिक प्रदूषित हो चुका है.. आप शहरों में अब सीधे नल का पानी नहीं पी सकते हैं.. क्यूंकि आपके नल के आसपास जाने कितने टॉयलेट के गढ्ढे होंगे.. आपको फिल्टर तो चाहिए मगर फिल्टर क्या क्या छान ले रहा है आपके पानी से ये आप जान नहीं पाते हैं.. फिल्टर वाली कंपनियों का कोई भी एम्प्लॉय न तो ये जानता है और न ही आपको बताता है क्योंकि उसे बस अपना माल बेचना होता है.. आपके दांत गल जाएं या हृदय की धमनियां, उसे इस से कोई फ़र्क नहीं पड़ता है.. चूंकि ये मेडिकल की ही तरह बहुत बड़ा बिज़नेस बन चुका है इसलिए अब कोई भी आपको फिल्टर के साइड इफेक्ट बताता ही नहीं है

अब पानी छानिये.. फिर उसे एल्कलाइन बनाईये.. फिर उसमे मिनरल ऐड कीजिये.. फिर पीजिये.. मगर ये वाटर फ़िल्टर की कंपनियां आपके घर के हिसाब से कोई ऐसा फ़िल्टर नहीं लगाएंगी जो वहां सिर्फ़ वही ज़रूरत पूरी करे जो होनी चाहिए.. ज़्यादातर घरों में जो पानी आता है उनमे से TDS कम करने की कोई ज़रूरत नहीं होती है.. मगर कंपनी का एक बिना पढ़ा लिखा एम्प्लोयी आकर आपको 10 फ़िल्टर वाला प्रोडक्ट बेच देता है और आपके पानी में कुछ बचता ही नहीं जिसकी आपके शरीर को ज़रूरत होती है.. फिर आप डॉक्टर के पास जाते हैं और डॉक्टर आपको गोलियां खिलाता है

ये वर्तुल है.. सबका बिज़नस चल रहा है और सबको बस बिज़नस चलाना है.. एक आपको पानी छान के पिलाता है.. दूसरा आपको पानी से छाने गए मिनरल को गोली में देता है.. मगर कोई आपको असल बिमारी कभी नहीं बताता है

Address

Village/Bhidwari, P. O./Guarau
Moradabad
202415

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Balprada Jansewa Ashram Trust, Moradabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Balprada Jansewa Ashram Trust, Moradabad:

Share