20/08/2025
मिलिए अमित सिंघल जी से, जिन्हें गंभीर एक्सीडेंट और ब्रेन इंजरी के बाद बहुत ही नाज़ुक हालत में एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मुरादाबाद लाया गया था।
डॉक्टरों की टीम ने तुरंत जांच कर सही इलाज शुरू किया। शुरुआती स्थिति बेहद गंभीर थी, लेकिन समय पर मिले उपचार और देखभाल से अब उनकी सेहत में काफी सुधार है।
परिवार का कहना है कि यहाँ की डॉक्टर टीम और स्टाफ का रवैया बहुत ही अच्छा रहा और उन्हें पूरी तरह संतोषजनक इलाज मिला।
👨⚕️ इलाज किया गया: डॉ. विनम्र सिंगल (कंसल्टेंट – न्यूरोसर्जरी)
📍 Asian Vivekanand Super Speciality Hospital, Moradabad