
18/08/2025
शीतलहर के कारण हो सकती है आपके बच्चे को सर्दी और खांसी • सर्दी के लक्षण नाक बहना या बंद होना। छींक आना। गले में खराश। हल्का बुखार। चिड़चिड़ापन और भूख कम होना। • खांसी के लक्षण बार-बार खांसना। छाती में भारीपन । कफ का बनना (गिली खांसी)। सूखी खांसी के कारण गले में खुजली या जलन। सांस लेने में कठिनाई।