30/12/2025
पटना में जिला एवं राज्य स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता 2025–26 के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
पटना, 30 दिसंबर 2025:
जिला एवं राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडलीय) दिव्यांग खेल प्रतियोगिता 2025–26 के आयोजन को लेकर आज दिनांक 30 दिसंबर 2025 को समाहरणालय, पटना में जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
बैठक में विभिन्न विभागों एवं खेल संगठनों के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना; उप विकास आयुक्त, पटना; असैनिक शल्य चिकित्सक–सह–मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पटना; अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर; जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना; जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पटना; प्रमंडलीय उपनिदेशक, शारीरिक शिक्षा, पटना प्रमंडल; जिला खेल पदाधिकारी, पटना सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त बैठक में डॉ. शिवाजी कुमार, अध्यक्ष, बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन; श्री संतोष कुमार सिन्हा, कार्यक्रम समन्वयक, बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन; श्री अरविंद किशोर, प्रशिक्षक, पटना; श्रीमती चन्दा सिंह, प्रशिक्षक, पटना; श्रीमती सोनी कुमारी (महिला खिलाड़ी); श्री राहुल दयाल (पुरुष खिलाड़ी); श्री अभिषेक कुमार, शारीरिक शिक्षक, राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, पैणाल, पटना; तथा श्री धीरेंद्र कुमार, शारीरिक शिक्षक, राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, घिरोर, पटना उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पटना जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 29 जनवरी 2026 को पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में किया जाएगा। वहीं राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडलीय) दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन 13 एवं 14 फरवरी 2026 को पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में संपन्न होगा।
बैठक में प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु खेल स्थल, आवासन, भोजन, चिकित्सा व्यवस्था, परिवहन, तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, प्रचार-प्रसार, वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी, सुरक्षा व्यवस्था, बजट एवं व्यय से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दायित्व सौंपे गए।
इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना, उन्हें समान अवसर प्रदान करना तथा खेल के माध्यम से सामाजिक समावेशन को सुदृढ़ करना है। सभी विभागों एवं संगठनों ने