14/09/2024
अमेरिका में राहुल गांधी ने ऐसे ऐसे बयान दिए है जिससे कि देश की काफी बदनामी हो रही है !
राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान पर चिराग पासवान और मायावती हमलावर है पर जिस बीजेपी के खिलाफ , नरेंद्र मोदी के खिलाफ इन्होने ये माहौल बनाया था कि बीजेपी , नरेंद्र मोदी आरक्षण को खत्म कर देंगे , वो इस मसले पर बिल्कुल चुप है !
राहुल गांधी ने ये कहकर भी देश को बदनाम करने की कोशिश की है कि भारत में लोगो को धार्मिक स्वतंत्रता की आजादी नही है ! उन्होंने सिखों को लेकर ये दावा किया कि उन्हें पगड़ी और कड़ा पहनने की इजाजत नही है !
राहुल गांधी ये कहकर सारे देश के सिस्टम पर सवाल खड़े कर रहे है ! राहुल गांधी ने हाल ही में हुए आम चुनाव को भी निष्पक्ष नही माना ! उन्होंने ये भी कहा कि देश की 90 % आबादी को उसका हक नही मिलता ! राहुल गांधी ने ये दावा किया कि देश को 2 उद्धोगपति ही चला रहे है ! उन्होंने ये भी कहा कि चीन में रोजगार की कोई समस्या नही है !
राहुल गांधी के चमचे ये बोलकर उनके ऐसे बयानों का बचाव करते है कि राहुल गांधी तो मोदी सरकार का विरोध करते है , पर उन्हें ये समझ ही नही की राहुल गांधी मोदी विरोध के चक्कर मे विदेशो में झूठ बोलकर देश को बदनाम कर रहे है !
सिखो के विषय मे भी कोरा झूठ बोलकर देश को बदनाम करने में कोई कसर नही छोड़ रहे जबकि भारत जैसे विशाल लोकतांत्रिक देश में सभी धर्मो को समान रूप से अपनी धार्मिक पहचान कायम रखने की आजादी है तभी तो सिखो को उनके पंच निशान में से एक कृपाण को भी फ्लाइट में साथ ले जाने की आजादी है ! सिख धर्मावलंबी को 2 व्हीलर चलाते वक़्त पगड़ी के कारण हेलमेट भी पहनने को छूट है क्योंकि पगड़ी भी उनकी धार्मिक पांच मान्यताओ में से एक है !
राहुल गांधी हरियाणा विधान सभा में अपने चुनावी जरूरतों को पूरा करने के लिये विदेशो में झूठ बोलने में कोई कमी नही कर रहे और इसी क्रम में किसान आंदोलन के बारे में भी बयानबाजी हो रही है !
सिखो के विषय मे झूठ बोलने के पहले इंदिरा गांधी के हत्या के बाद हुए देश भर में हुए सिखों के नरसंहार के बारे में भी याद रखना चाहिए था जब उनकी पार्टी के नेताओ ने दिल्ली में 3000 सिखों का खुलेआम नरसंहार को अंजाम दिया था !
बाद में स्व. राजीव गांधी ने कहा कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है !
यानी 3000 सिखो के जान की कोई कीमत नही ?
ऐसे ही वाक़्यात 1947 के बंटवारे में भी देखने को मिला जहां बंगाल में और पाकिस्तान में हिंदुओं और सिखों के कत्लेआम को अंजाम दिया गया जिसमे कांग्रेस पार्टी के लोगो की आंतरिक संलिप्ता शामिल थी ! उन्हें अपने ओवरसिज कांग्रेस अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयानों पर भी गौर करना चाहिए जब उन्होंने 1984 के दंगों पर बात करते हुए बेहद भद्दी टिप्पणी की थी !
दिल्ली सिख दंगा में तो सज्जन कुमार , जगदीश टाइटलर जैसे दिग्गज कांग्रेसी नेताओ के ऊपर मुकदमे दर्ज हुए है जिसमें ऊपरी अदालत में अभी भी सुनवाई चल रही है !
जबकि इससे उलट मोदी सरकार ने सिखों की धार्मिक मान्यताओं के खातिर पाकिस्तान से दुश्मनी के बावजूद करतार पूर साहिब कॉरिडोर को खुलवाया ! अफगानिस्तान से सिखों की शकुशल वापसी सुनिश्चित की और 26 दिसम्बर को वीर बालदिवस के रूप में मनाने को निर्णय लिया है !
मोदी सरकार के 10 सालो में सिखों सहित सभी अल्पसंख्यको के धार्मिक मान्यताओं में कोई बंदिशें नही लगाई गई है !
भाजपाई सिख नेतागण , राहुल गांधी के ऐसे झूठे बयानबाजी से बेहद आक्रोशित है ! आरपी सिंह , भाजपा नेता ने 1984 के दंगो में कांग्रेसी नेताओं के करतूत बताते हुए कहा कि ये लोग जो 84 में सिखों के गले मे जलते टायर पहना कर जला दिए थे , आज सिखो के हितैषी बनने का ढोंग कर रहे है ! उन्होंने राहुल गांधी को चुनोती दी है की वो यही बयान देश वापसी के बाद यहां दे , मैं उनपर मुकदमा करूँगा !
विदेश में बैठकर राहुल गांधी ऐसा माहौल बना रहे कि जैसे नरेंद्र मोदी ने देश को बिल्कुल बर्बाद कर दिया हो ! दूसरी तरफ वो ये भी कहते है कि नरेंद्र मोदी से अब कोई नही डरता ! उन्होंने इस बार उनको मनोबैज्ञानिक युद्ध मे हरा दिया है !
अब जब नरेंद्र मोदी कमजोर हो गए तो तीसरी बार भी सरकार कैसे बना लिये ? इस बात पर वो चुनाव प्रक्रिया को ही दोषी ठहराते है और पूरे चुनावी सिस्टम पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर देते है , पर जब इसी सिस्टम से वो राज्यो में चुनाव जीतते है तो फिर कुछ नही कहते । तब ईवीएम सही हो जाती है !
उनके गठबंधन पर प्रश्न पूछे जाने पर जवाब ऐसा दिया कि लोगो से उनकी हंसी रुक नही पाई !
राहुल गांधी ऐसे ही अजीबोगरीब तर्क और बेसिरपैर के जवाब सहित झूठ के बुनियाद पर , नरेंद्र मोदी के विरोध के नाम पर विदेशो में देश को बदनाम करने वाली ताकतों के अगुआ बन चुके है !