Sanjeev Kumar Sharma

Sanjeev Kumar Sharma Assistant manager at PNB sugauli

04/02/2020
03/10/2017

Events ahead.

UFBU MEETING:
on 2nd October, 2017 :
I
4-30 PM : 9 Unions meeting : common approach to wage revision

6-30 PM : 5 Workman Unions meeting to discuss wage revision issues relating to workmen

BIPARTITE MEETING WITH IBA:

On 3-10-2017 at 11-30 am :
Small Committee meeting with Workman Unions

On 6-10-2017 at 3-30 pm:
Meeting of UFBU, IBA, UIIC, TPAs on Medical Insurance scheme

On 9-10-2017
Small Committee meeting with Officers Associations

26/07/2017

पटना [जेएनएन]। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने चल रहे सियासी सरगर्मी के बीच इस्‍तीफा दे दिया है। उन्‍होंने यह साफ कर दिया कि किसी भी कीमत पर वे भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति से समझौता नहीं कर सकते हैं। यही वजह है कि जब राजद विधानमंडल दल की बैठक के बाद अंतिम रूप से जब यह तय हो गया कि डिप्‍टी सीएम तेजस्वी यादव इस्‍तीफा नहीं देंगे तो उन्होंने खुद ही इस्तीफा दे दिया।

इस्‍तीफा के बाद नीतीश कुमार को भाजपा ने अपना समर्थन दे दिया है। नीतीश कुमार के आवास पर भाजपा व जदयू विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश को नेता चुना जा चुका है। थोड़ी देर बाद वे नई सरकार बनाने के लिए अपना दावा पेश कर देंगे। भाजपा नेता सुशील मोदी ने बताया है कि नई सरकार में भाजपा भी शामिल रहेगी।

बताया जा रहा है कि नीतीश गुरुवार शाम पांच बजे एनडीए सरकार में फिर मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने बुधवार को पार्टी विधानमंडल की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में मंत्रिमंडल भंग करने व नीतीश कुमार के इस्‍तीफे का फैसला लिया गया। सरकार को लेकर अंतिम निर्णय पर आने के बाद मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्‍यपाल से मिलने का वक्‍त मांगा। इसके बाद उन्‍होंने राज्‍यपाल से मिलकर अपना इस्‍तीफा सौंप दिया।

14/07/2017

मोतिहारी। सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में पूर्वी चंपारण जिला खुले में शौच से मुक्त होगा। इस दिशा में सरकारी स्तर पर लगातार कोशिश चल रही है। बुधवार को जिलाधिकारी अनुमप कुमार ने ओडीएफ व जीविका की बैठक की। इस अवसर पर जीविका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बाला मुरगन डी मौजूद रहे। मौके पर अधिकारी द्वय ने पहले योजना के क्रियान्वयन को लेकर प्रशासनिक रणनीति और अबतक हुए कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान गांव के स्तर पर हुए कार्यों को देखा और आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारी द्वय ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुरूप हर हाल में सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में पूर्वी चंपारण को खुले में शौच से मुक्त करा लेना है। इसके लिए जमीनी स्तर पर तैयार कार्य योजना को मूर्त रूप देना जरूरी है।

13/07/2017

आज का बकवास
बिहार में महागठबंधन सरकार में जारी सियासी खींचतान के बीच गुरुवार को राजद एमएलए भाई वीरेंद्र ने बड़ा बयान दिया। उन्‍होंने कहा कि राजद के पास 80 एमएलए हैं, इसलिए वह जो चाहेगा वही होगा। कहा कि डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी किसी के कहने से इस्तीफा नहीं दे देंगे। इसपर जदयू प्रवक्‍ता अजय आलोक ने पलटवार करते हुए बयान को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया तथा राजद से कार्रवाई की मांग की।

13/07/2017

उपराष्ट्रपति पद के चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चार जुलाई से शुरू हो चुकी है। नामांकन प्रक्रिया 18 जुलाई तक चलेगी। पांच अगस्त को मतदान होगा। इसी दिन मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

Address

Motihari
845401

Telephone

9771496703

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanjeev Kumar Sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram