28/06/2025
ये patient हमारे पास punjab के Fatehgarh Sahib से आये थे | इनको sciatica problem हो गयी थी | इनकी दोनों legs बिलकुल numb हो गयी थी जिसकी वजा से इनका चलना फिरना भी बंद हो गया था | इन्होने medicine वगेरा भी काफी करवाई और therapy भी ली लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा | पहले भी इनको back pain की problem रहती थी जिसको ये नजरअंदाज भी करते रहे थे | जब इतनी दिक्कत आयी तो ये hospital में गए जहाँ इनकी MRI हुई और doctors ने इनको spine surgery के लिए बोल दिया था | हमारे बारे में इनको किसी ने बताया और ये हमारे पास आये | लगभग 2 हफ्ते लगे इनको फर्क पड़ना शुरु हो गया और legs में numbness कम होने लगी | लगभग 1 महीने में ये बिना किसी सहारे के चलने फिरने भी लगे | अगर आपको भी कोई ऐसी दिक्कत है तो हमारे पास जरूर आये |