Yuva Bharat - Chandauli

Yuva Bharat - Chandauli सेवा, साधना और स्वाभिमान

31/05/2023
27/05/2023

ॐ, आज जब युवा भारत की टीम पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत वार्ड 22 पहुंची तो वहां जब पौधा वितरण करने जब एक घर में पहुंचे तो हमने देखा घर के बाहर राधाकृष्ण का मंदिर है और बैठक में अखंड भारत का नक्शा हम सभी चकित होगाए फिर हमने अपने अभियान के बारे में बता कर उनको पौधा दिया तो वो माहिल भावुक होगई और अपने अखंड भारत के सपने के बारे में बताया तो आइए सुनते है उन्ही की जुबानी... यह वीडियो जरूर देखे🙏🙏🙏

#एकपौधेकलकेलिए #पर्यावरणजागरूकअभियान Pmo Office Varanasi Yogi Adityanath Narendra Modi

चन्दौली: युवा भारत टीम द्वारा शुरू किया गया पर्यावरण जागरूकता अभियानhttps://www.publicvibe.com/post/1684984133219131731?...
25/05/2023

चन्दौली: युवा भारत टीम द्वारा शुरू किया गया पर्यावरण जागरूकता अभियान
https://www.publicvibe.com/post/1684984133219131731?utm_source=share&utm_medium=android&userid=1621957456688500108

मैं अपने क्षेत्र के तमाम लेटेस्ट लोकल वीडियो देखने के लिए पब्लिक वाइब ऐप यूज कर रहा हूँ। आप भी अभी करें डाउनलोड https://mapp.publicvibe.com/jysv/bd86f6f5

एक तरफ हम 5 जून को होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के संदर्भ में पर्यावरण जागरूकता अभियान नगर में घूम घूम के पौधा वितरण कर...
25/05/2023

एक तरफ हम 5 जून को होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस के संदर्भ में पर्यावरण जागरूकता अभियान नगर में घूम घूम के पौधा वितरण कर चला रहे वहीं दूसरी तरफ सड़क चौड़ीकरण के नाम पे सैकड़ो पेड़ों को काटने का फरमान सरकारी तंत्र से आगया है एक पौधे को पेड़ बनने में सालों लग जाते है एक पेड़ प्रतिदिन 20kg ऑक्सीजन पैदा करता है और अपने आस पास के 10मीटर तक पानी की लेवल डाउन नही जाने देता, एक एक पेड़ युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है हम विकास का विरोध नहीं कर रहे हम बस इतना चाहते है की आज के इस तकनीकी दौर में पेड़ को बिना काटे भी सड़क का चौड़ीकरण किया जा सकता है पेड़ों को स्थांतरित कर के।

एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है तो पेड़ो की बलि चढ़ाना जरूरी है क्या?

यह सिर्फ पेड़ो लिए नहीं है बल्कि हमारे आने वाले भविष्य और हमारे बच्चों के लिए है। आप सभी नगर वासियों से अनुरोध है की इस अभियान में हमारा साथ दें और पेड़ो को कटने से बचाए।







#पर्यावरणजागरूकअभियान
#एकपौधेकलकेलिए

22/05/2023
ॐ, आज से युवा भारत चंदौली की टीम ने पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत पंडित दीनदायाल उपाध्यय नगर के कैलाशपुरी वार्ड में जन...
21/05/2023

ॐ, आज से युवा भारत चंदौली की टीम ने पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत पंडित दीनदायाल उपाध्यय नगर के कैलाशपुरी वार्ड में जनसंपर्क कर आम जनों में करीब 50 पौधे वितरण किए आगामी 5 जून तक नगर के हर एक वार्ड में करीब 500 से ऊपर पौधे वितरण करने का संकल्प लिया है और साथ ही साथ 21जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम की भी जानकारी साझा कर पैंपलेट बांटे गए और सभी नगर जनों से नक्षत्र लॉन सुबह 5 से 7 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अनुरोध किया गया। इस अवसर पर मनु श्री गुप्ता जी, निलेश बरनवाल जी, अभिषेक गुप्ता जी, विकाश कुमार जी, प्रकाश जी, नमन जी, शुभम सिंह जी की उपस्तिथि रही।।

मनु श्री गुप्ता
ज़िला प्रभारी
चंदौली
#पर्यावरणजागरूकअभियान

#एकपौधेकलकेलिए

ॐ, आप सभी को बतलाते हुए हर्ष हो रहा है की राज्य प्रभारी आदरणीय श्री बृजमोहन भाई जी के मार्गदर्शन में युवा भारत के पर्याव...
19/05/2023

ॐ, आप सभी को बतलाते हुए हर्ष हो रहा है की राज्य प्रभारी आदरणीय श्री बृजमोहन भाई जी के मार्गदर्शन में युवा भारत के पर्यावरण🪴 जागरूकता आभियान के तहत,
आगमी 5 जून को होने वाले विश्व पर्यावरण🌲 दिवस पर युवा भारत चन्दौली द्वारा तैयारी योजना बध तरीके से जोरों शोरों पर है। हमारा लक्ष्य है की हर एक जनमानस में पर्यावरण🌴 को लेकर जागरूकता फैलाना और अपने नगर के वातावरण🌳 को शुद्ध करना।। आगामी दिनों में पूरे नगर के हर एक वार्ड में पर्यावरण🌳 जागरूकता अभियान को चलाना हमारा मुख्य बिंदु होगा।
हमारे युवा साथी "🌳पर्यावरण, रक्त एवम स्वच्छता" प्रभारी आदरणीय 🌳श्री निलेश बरनवाल 🌳जी और युवा भारत चंदौली के सभी सदस्य इस पर्यावरण दिवस 🌳को सफल बनाने के लिए पूरे जोर शोर से संगठन के विस्तार में लगे हुए है।

🌿मनुश्री गुप्ता
ज़िला प्रभारी 🌿

#एकपौधेकलकेलिए
#पर्यावरणजागरूकअभियान

NYSF के दो मजबूत स्तंभ आप दोनो को शत शत नमन 🙏
17/05/2023

NYSF के दो मजबूत स्तंभ
आप दोनो को शत शत नमन 🙏

श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी की अध्यक्षता में आज वर्ल्ड योगा आसना संस्था की एक महत्वपूर्ण बैठक पतंजलि योगपीठ में आयोजित ह...
17/05/2023

श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी की अध्यक्षता में आज वर्ल्ड योगा आसना संस्था की एक महत्वपूर्ण बैठक पतंजलि योगपीठ में आयोजित हुई

विश्व पटल पर योगासन खेल को स्थापित करने को लेकर परम श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी के प्रयास से माननीय प्रधानमंत्री जी ने एक दूरगामी योजना के साथ योगासन को भारत में खेल के रूप में घोषित कर खेलों इंडिया गेम्स में सम्मिलित कर दिया है !

आज पतंजलि योगपीठ में विवेकानंद विश्वविद्यालय बेंगलुरु के चांसलर एवं वर्ल्ड योगासना के महासचिव डॉ नागेंद्र जी के साथ योगासन खेल को विश्व पटल पर स्थापित करने हेतु योजना पर विचार मंथन किया गया
इस बैठक में श्री उदित सेठ ,डॉ जयदीप आर्य , डॉ संजय मालपानी , डॉ उमंग सहित ऑनलाइन रूप से पूज्य स्वामी चिदानंद मुनि जी, साध्वी भगवती जी, श्री विष्णु शर्मा जी एडवोकेट दिल्ली नहीं योगासन ने योगासन को विश्व पटल पर स्थापित करने हेतु अपने विचार साझा किए !

युवा भारत चंदौली की तरफ से खेलो इंडिया खेलो यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 का कंपटीशन मैनेजर बनाए जाने पर आदरणीय श्री रोहित कौशि...
17/05/2023

युवा भारत चंदौली की तरफ से खेलो इंडिया खेलो यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 का कंपटीशन मैनेजर बनाए जाने पर आदरणीय श्री रोहित कौशिक भाई जी को हार्दिक शुभकामनाए 💐💐💐 ।
चंदौली युवा भारत का पूरी टीम आपके साथ है।🙏🙏🙏

Rohit Kaushik

Peeyush Kant Misra

ॐ, युवा भारत चंदौली में स्कूल जोड़ो अभियान के तहत किंग पार्थ इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिन का निशुल्क योग शिविर आयोजित किय...
16/05/2023

ॐ, युवा भारत चंदौली में स्कूल जोड़ो अभियान के तहत किंग पार्थ इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिन का निशुल्क योग शिविर आयोजित किया गया इस अवसर पर हमारे हृदय प्रिय सबसे युवा साथी आदरणीय *श्री सिद्धार्थ तिवारी जी* (योग प्रचारक - युवा भारत) के पद पर कार्यरत है, जो हालही में हुई मिर्जापुर जज ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा भी रहे पूरी श्रद्धा से तीन दिन के योग शिविर को सफलता पूर्वक पूरा किया। इसके लिए युवा भारत चंदौली टीम आपका अभिनन्दन करती है और आशा करता हूं आप निरंतर इसी निस्वार्थ भाव से संस्था और समाज में अपनी सेवा देते रहेंगे।
धन्यवाद🙏
मनु श्री गुप्ता
जिला प्रभारी
युवा भारत

ॐ, आज दिनांक 15/05/23 को चंदौली के क्रीड़ा अधिकारी आदरणीय *श्री करमवीर सिंह जी* से  *चंदौली योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन* और ...
15/05/2023

ॐ, आज दिनांक 15/05/23 को चंदौली के क्रीड़ा अधिकारी आदरणीय *श्री करमवीर सिंह जी* से *चंदौली योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन* और *युवा भारत* चंदौली की टीम ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र से सम्मान कर शिष्टाचार भेट की और आगामी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, योग दिवस और जिले में योगासन स्पोर्ट के विस्तार के संदर्भ में महत्वपूर्ण चर्चा की, आदरणीय महोदय ने अपने सहयोग का पूर्ण विश्वास दिलाया ।
आज की इस मीटिंग के लिए आदरणीय UPYSA सचिव *श्री रोहित कौशिक जी* और आदरणीय संत कबीर नगर के सचिव *श्री संदीप मिश्रा जी* धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने महोदय से हमारी मित्रता कराई 🙏।
बैठक में *श्रीमती आराधना गुप्ता जी* वाइस प्रेसिडेंट dysa, *श्री विकास कुमार जी* सह प्रभारी युवा भारत, *श्री अभिषेक गुप्ता जी* महामंत्री युवा भारत मौजूद रहे ।
महोदय ने अपना कीमती समय हमे दिया और बहुत ही सरलता से योगासन स्पोर्ट पर हमसे चर्चा की। 🙏धन्यवाद🙏
*मनु श्री गुप्ता*
Dysa-Chandauli
Yuva Bharat

06/05/2023

So proud of you Neeraj 👏

योग अब योगासन खेल के क्षेत्र मे नयी उपलब्धियों के साथ एक नई उड़ान भरने जा रहा है जिसका जीता जगता प्रतिरूप हमें नेताजी सुभ...
06/05/2023

योग अब योगासन खेल के क्षेत्र मे नयी उपलब्धियों के साथ एक नई उड़ान भरने जा रहा है जिसका जीता जगता प्रतिरूप हमें नेताजी सुभाष राष्ट्रीय क्रीडा संस्थान पटियाला तीसरे राष्ट्रस्तरीय योगासना जजों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आहूत किया जा रहा है, आने वाले समय मे इसी ज्ञान रुपी अमृत के साथ निकले युवा योगासन जज राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भूमिका से निष्पक्ष निर्भीक निर्णय का परचम लहरायँगे 🙏🏻


Address

Near Mayavind Hospital, Kailashpuri
Mughal Sarai
232101

Telephone

+919554005400

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yuva Bharat - Chandauli posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Yuva Bharat - Chandauli:

Share

Category