Arvind Wellness Coach of Maharashtra

Arvind Wellness Coach of Maharashtra HEALTH PROBLEMS,ANY BODY

24/08/2021

हर गाँव मे खोलें,
और आत्मनिर्भर बनकर समृद्धि की ओर बढ़े ।

चल हाथ पकड़ अब चल दें, चल हिंदुस्तान बदल दें ।
भारत है हमे सजाना, पैसा है हमे कमाना ।
चल हाथ पकड़ अब चल दें ।

I Am Happy Fit And Fine.
14/08/2021

I Am Happy Fit And Fine.

Azadi Ke75 years Amrit.
14/08/2021

Azadi Ke75 years Amrit.

02/07/2021

ये कहानी जरूर पढ़ें...
•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°•°

एक मध्यम वर्गीय परिवार के एक लड़के ने 10वीं की परीक्षा में 90% अंक प्राप्त किए।

पिता, मार्कशीट देखकर खुशी-खुशी अपनी बीवी को कहा-
"बना लीजिए मीठा मीठा हलवा।
स्कूल की परीक्षा में आपके लाड़ले को 90% अंक मिले हैं..!"

माँ रसोई से दौड़ती हुई आई और बोली-
"मुझे भी बताइये, देखती हूँ...!"

इसी बीच लड़का फटाक से बोला...
"बाबा उसे रिजल्ट कहाँ दिखा रहे हैं ?
क्या वह पढ़-लिख सकती है ?
वह अनपढ़ है ...!"

अश्रुपुर्ण आँखों से पल्लु से पूछती हुई माँ हलवा बनाने चली गई।

ये बात पिता ने तुरंत देखी।
उन्होंने लड़के के कहे हुए वाक्यों में जोड़ा, और कहा...
"हां रे ! वो भी सच है...!

जब हमारी शादी हुई तो तीन महीने के अंदर ही तुम्हारी माँ गर्भवती हो गई।
मैंने सोचा, शादी के बाद कहीं घूमने नही गए.. एक दूसरे को ठीक से हम समझे भी नही हैं।
चलो इस बार अबॉर्शन करवा कर आगे चांस लेते हैं..
लेकिन तुम्हारी माँ ने ज़ोर देकर कहा "नहीं"
बाद में चाँस नही.... घूमना फिरना, और आपस में समझना भी नही।
फिर तेरा जन्म हुआ.....
#वो_अनपढ़_थी_ना....!

जब तू गर्भ में था, तो उसे दूध बिल्कुल पसंद नहीं था।
उसने आपको स्वस्थ बनाने के लिए हर दिन नौ महीने तक दूध पिया ...
#क्योंकि_वो_अनपढ़_थी_ना...।

तुझे सुबह सात बजे स्कूल जाना होता था,
इसलिए उसे सुबह पांच बजे उठकर तुम्हारा मनपसंद नाश्ता और डिब्बा बनाती थी।
#क्योंकि_वो_अनपढ़_थी_ना...।

जब तुम रात को पढ़ते-पढ़ते सो जाते थे,
तो वह आकर तुम्हारी कॉपी व किताब बस्ते में भरकर, फिर तुम्हारे शरीर पर ओढ़ना से ढँक देती थी और उसके बाद ही सोती थी।
#क्योकि_अनपढ़_थी_ना...।

बचपन में तुम ज्यादातर समय बीमार रहते थे।
तब वो रात- रात भर जागकर वापस जल्दी उठती थी और सुबह का काम पर लग जाती थी।
#क्योंकि_वो_अनपढ़_थी_ना...।

तुम्हें, ब्रांडेड कपड़े लाने के लिये मेरे पीछे पड़ती थी और खुद सालों तक एक ही साड़ी पर रहती थी।
#क्योंकि_वो_अनपढ़_थी_ना...।

बेटा....पढ़े-लिखे लोग पहले अपना स्वार्थ और मतलब देखते हैं..लेकिन आपकी माँ ने आज तक कभी नहीं देखा।
#क्योंकि_अशिक्षित_है_ना_वो...।

वो खाना बनाकर और हमें परोसकर, कभी-कभी खुद खाना भूल जाती थी।
इसलिए मैं गर्व से कहता हूं कि
#तुम्हारी_माँ_अशिक्षित_है...।"

यह सब सुनकर लड़का रोते रोते लिपटकर अपनी माँ से बोला-
"माँ, मुझे तो कागज पर 90% अंक ही मिले हैं।
लेकिन आप मेरे जीवन को 100% बनाने वाली पहली शिक्षक हैं।
माँ, मुझे आज 90% अंक मिले हैं, फिर भी मैं अशिक्षित हूँ और आपके पास पीएचडी के ऊपर भी उच्च डिग्री है।
क्योंकि आज मैं अपनी माँ के अंदर छुपे रूप में, मैंने डॉक्टर, शिक्षक, वकील, ड्रेस डिजाइनर, बेस्ट कुक, इन सभी के दर्शन ले लिये !

ज्ञानबोध :
•°•°•°•°•°
प्रत्येक लड़का-लड़की जो अपने माता-पिता का अपमान करते हैं, उन्हें अपमानित करते हैं, छोटे- मोटे कारणों के लिए क्रोधित होते हैं।
उन्हें सोचना चाहिए, उनके लिए क्या-क्या कष्ट सहा है, उनके माता पिता ने।

धन निरंकार जी 👣🙏
दास : कुलभूषण मीनू ग्रोवर 🌺🍀

*Super 5*  में एक घटक है *स्पिरुलिना*  ●100% शुद्ध स्पिरुलिना एक्सट्रेक्ट● 🔹इसके पोषक तत्व सामग्री के बारे में विस्तार स...
25/06/2021

*Super 5* में एक घटक है *स्पिरुलिना*
●100% शुद्ध स्पिरुलिना एक्सट्रेक्ट●

🔹इसके पोषक तत्व सामग्री के बारे में विस्तार से जानते है -
★कैल्शियम सामग्री दूध से 10 गुना है
★कैरोटीन (ल्यूटिन) गाजर का 20 गुना है
★आयरन की मात्रा पालक से 50 गुना है
★प्रोटीन 5 अंडे के बराबर है
★18 प्रकार के अमीनो एसिड
★15 फैटी एसिड
★13 खनिज
★12 विटामिन
★5 एंटीऑक्सीडेंट तत्व
स्पिरुलिना में एंटी एजिंग, एंटी एनोक्सिया, एंटी थकान, एंटी रेडिएशन,

🔹इसके कुछ विशेष फायदे को समझते है -
◆ब्लड फैट कम करता है,
◆ब्लड प्रेशर कम करता है,
◆लीवर को पोषण देता है,
◆पेट की सुरक्षा करता है,
◆गैस्ट्रिक के लक्षणों में सुधार करता है,
◆विभिन्न डायरिया और कब्ज से लड़ता है,
◆रक्त के संतुलन को बनाए रखता है,
◆कोलेस्ट्रॉल को कम करता है।
◆हृदय रोग को कम करता है,
◆मधुमेह को रोकने में मदद करता है,
◆एलर्जी रिनिटिस में सुधार करता है,
◆शरीर से भारी धातुओं को हटाता है, आदि।


*🔹सुपर 5*
100% शुद्ध आर्गेनिक
100% शुद्ध आयुर्वेदिक
100% क्षारीय भोजन

❌ नो हैवी मेटल
❌ नो मरकरी तत्व

👉🏿हम इसे *"सुपर फूड्स"* कहते हैं। एक दिन में 60 से अधिक प्रकार के पोषक तत्वों के पूरक के लिए बस दो कैप्सूल लें, खाली पेट 1 से 2 गिलास पानी के साथ ।
👉🏿शाकाहारियों को दैनिक पोषण का पूरक होना चाहिए, जिसे सुपर 5 बखूबी पूरा करता है ।

👉🏿 इसके अलावा भी इसमे 4 और पावरफुल हर्ब्स का मिश्रण है,
■जिसके कारण यह आज *coronavirus* को रोकने में 100% कामयाब साबित हो रहा है
■जिसके कारण *कैंसर* जैसे घातक बीमारी में भी ये सफलता पूर्वक रिकवरी दे रहा है
■जिसके कारण टी बी, किडनी स्टोन, अल्जाइमर, पार्किंसन, लिवर सिरोसिस, में जबरदस्त लाभ दे रहा है

👍 सुपर5, आज परिवार में सभी को लेना चाहिए, और आने वाले खतरा से खुद को परिवार को बचाकर रखना चाहिए ।

👨‍🦲स्वास्थ शिक्षा जारी रहेगा ....Order Call 7977242428.

अगर हम चिंता को छोड़कर खुद से जीना चाहते हैं, तो चौथा नियम है, - अपनी नियामते गिने , अपने कष्ट नहीं।
08/06/2021

अगर हम चिंता को छोड़कर खुद से जीना चाहते हैं, तो चौथा नियम है, - अपनी नियामते गिने , अपने कष्ट नहीं।

🌷🌷Good morning🌷🌷
08/06/2021

🌷🌷Good morning🌷🌷

Good morning Dear Friends
08/06/2021

Good morning Dear Friends

Offer offer offer,I am Healthy Feet and Fine.Buy 1Get1free.Interested Please Orders Call 7977242428.3days Only.Use Karke...
07/06/2021

Offer offer offer,I am Healthy Feet and Fine.Buy 1Get1free.Interested Please Orders Call 7977242428.3days Only.Use Karke Bolo Ki Results Hai Ya nahi.

Good Thinks
07/06/2021

Good Thinks

Address

Mumbai
400070

Telephone

+917977242428

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Arvind Wellness Coach of Maharashtra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Arvind Wellness Coach of Maharashtra:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram