27/01/2024
बेकार पड़ी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं और वास्तुदोष
कई बार घर में टूटे हुए चार्जर, बैटरी और ऐसी ही कुछ वस्तुएं होती हैं, जिन्हें फेंकने के बजाए घर के किसी कोने में रख दिया जाता है। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो इस आदत को तुरंत बदल डालिए। अन्यथा यह घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है।
अगर आपके घर में इलेक्ट्रॉनिक की ऐसी वस्तुएं हैं जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं। तो इन्हें रखने से बचें। या तो इन्हें जरूरतमंदों को दान में दे दें। हर हाल में कोशिश करें कि फालतू की बेकार पड़ी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को न इकट्ठा करें। इससे नेगेटिव एनर्जी आती हैं।
अगर लाइफ में एक के बाद एक परेशानियां आती हैं तो सबसे पहले दिमाग में एक ही सवाल उठता है कि घर में वास्तु दोष तो नहीं। लेकिन कई बार ऐसा भी पाया गया है कि यह गृह वास्तु दोष मकान की सही भूमि या दिशा के चलते नहीं नहीं बल्कि घर में पड़ी बेकार की इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के चलते उत्पन्न होता है। ऐसे में कोशिश करें कि खराब पड़ी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को तुंरत ही घर से हटा दें। अन्यथा इससे तमाम मुश्किलें आती हैं।
============================
अधिक जानकारी या सशुल्क मार्गदर्शन के लिये संपर्क करे,
रेकीगुरु अमित पाटील (संस्थापक)
ऊर्जा अध्यात्मिक मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण केंद्र
वास्तुशास्त्र, अंकशास्त्र, लोलकशास्त्र, स्फटिकशास्त्र, फलज्योतिष, रेकि, लामा फेरा हिलिंग ई. का मार्गदर्शन और प्रशिक्षण.
9969655805