30/01/2022
दाद खाज खुजली फोड़ा फुंसी कील मुंहासे अन्य चमड़ी के रोगों का रामबाण इलाज । आज की भागदौड़ की जिंदगी में दिनचर्या इतनी उलझ गई है हमारे शरीर की जरूरत है पूरी नहीं हो पाती । पोस्टिक खाने की जगह आजकल तला भुना फास्ट फूड आदि की तरफ दुनिया खींची चली जा रही है जिससे हमारे शरीर का पाचन तंत्र खराब हो जाता है और इसी वजह से हमारे शरीर में आने का बीमारियां आ जाती हैं आज के समय में ना जाने कितने लोग चमड़ी के रोगों से परेशान हैं जैसे दाद खाज खुजली फोड़ा फुंसी । ना जाने यह बीमारी हमारे शरीर में ऐसे जम कर बैठ जाती हैं किला को हजारों रुपए के दवाई खाने के बाद भी कोई असर नहीं हो पाता और कम होने की वजह और ज्यादा हो जाती है और इसका इलाज कई वर्षों पहले आयुर्वेद में लिखा जा चुका है और इसी दौर को देखते हुए वीर आयुर्वेद ने निम्नलिखित जड़ी बूटियों से रामबाण काढ़ा तैयार किया है जिसमें इन बीमारियों का इलाज संभव है भूमि आंवला बाकूची देवदारू नीम आंवला चंदन कटैली हल्दी हरिद्रखंड गिलोय खेरा ष काली जिंजर बहेड़ा सहजन चिरायता द्रोणपुष्प नागरमोथा अश्वगंधा निम्नलिखित जड़ी बूटी का उपयोग करके से बनाया गया है 1 महीने तक प्रतिदिन सुबह-शाम इसका सेवन करने से अवश्य लाभ मिलता है हिमाचल प्रदेश छत्तीसगढ़ हरियाणा उत्तर प्रदेश मैं उपलब्ध है बाकी अन्य राज्य अन्य जगह डाक द्वारा भेजी जाती है फोन नंबर 9991380813 9896008246