A One Health Clinic

A One Health Clinic प्रसिध्द आयुर्वेदिक 10वर्षो का अनुभव

23/02/2024
माहवारी संबंधी परेशानियां 100%सफल इलाजशारीरिक परिश्रम कम करने, शरीर में खून की कमी, मैथुन में पूर्ण संतुष्टि की कमी, अधि...
03/02/2024

माहवारी संबंधी परेशानियां 100%सफल इलाज

शारीरिक परिश्रम कम करने, शरीर में खून की कमी, मैथुन में पूर्ण संतुष्टि की कमी, अधिक ठंडी चीजें खाना, शरीर को ठंड लग जाना, थकावट, शोक, क्रोध, भावुकता, ईर्ष्या, कुसमय भोजन करना आदि कुछ ऐसे कारण हैं, जो माहवारी को रोक देते हैं या देर से लाते हैं।

इसी प्रकार कभी-कभी माहवारी ज्यादा भी होती है। इस विषय में गर्भाशय के पलट जाने, स्नायु दुर्बलता, पीलिया, गठिया का रोग, जरायु में खून इकट्ठा होना, अधिक संभोग आदि के कारण इस रोग की शिकायत हो जाती है।

भूख न लगना, बार-बार उलटी करने की इच्छा, जरायु के स्थान में दर्द, स्तनों में दर्द, दिल की धड़कन का तेज होना, सांस लेने में कष्ट, नींद न आने की शिकायत, कमर में दर्द, हर समय थकावट के कारण आलस्य, पेट में दर्द, शरीर में एलर्जी की भी शिकायत आदि माहवारी में गड़बड़ी होने से संबंधित लक्षण हैं।

घर बैठे 100%सफल इलाज के लिए आज ही संपर्क करें ए वन हैल्थ क्लिनिक पर और समाधान पाएं हमेशा के लिए ☎️ 7037230671

Pneumonia निमोनिया मात्र 15 दिन में खत्म100%भरोसा आपका जिम्मेदारी हमारीरोग क्यों ?यदि किसी स्त्री या पुरुष के फेफड़े में...
31/01/2024

Pneumonia निमोनिया मात्र 15 दिन में खत्म100%भरोसा आपका जिम्मेदारी हमारी

रोग क्यों ?

यदि किसी स्त्री या पुरुष के फेफड़े में प्रदाह आपके फेफड़ों में बैक्टीरिया, वायरल या फंगल संक्रमण के कारण होने वाली सूजन और तरल पदार्थ जमा हो जाता है, तो उसे निमोनिया (Pneumonia) कहते हैं। इसमें शुरू में ठंड लगती है फिर धीरे-धीरे फेफड़े में सूजन आ जाती है। सांस लेने में बहुत तकलीफ होती है और कुछ दिनों के बाद कफ़ बनना शुरू हो जाता है। यदि दोनों फेफड़ों में सूजन आ जाती हैं, तो उसे डबल निमोनिया कहते हैं। यदि रोग भयंकर हो जाता है, तो फेफड़े साफ नहीं होते हैं और उनमें कफ़ बढ़ जाता है। रोगी की हालत खराब होती और उसकी मृत्यु हो जाती है। चली जाती है। उसके हाथ-पैर ठाडे पड़ जाते हैं

छाती में कफ़ जमा हो जाने के कारण सांस की गति बढ़ जाती है। सांस लेते समय छाती में काफ़ की आवाज आती है। पसलियों के निचले हिस्से में गड्डा पड़ने लगता है। आंखें चढ़ जाती हैं और चेहरा फीका पड़ने लगता है। रोगी को बड़ी बेचैनी होती है। उसके होंठ नीले पड़ जाते हैं। पसलियों में दर्द होता है। सांस लेना मुश्किल हो जाता है और पीले, हरे या खूनी बलगम के साथ बुखार और खांसी होती है। फ्लू, कोविड-19 और न्यूमोकोकल रोग निमोनिया के सामान्य कारण हैं।
आसान उपचार के लिए अभी सम्पर्क करें ☎️7037230671

*शीघ्रपतन* मात्र 7दिन में 100% इलाजशीघ्रपतन के मुख्य कारण अश्लील साहित्य, सिनेमा, टी.वी. के खराब दृश्यों को देखना, अधिक ...
31/01/2024

*शीघ्रपतन* मात्र 7दिन में 100% इलाज

शीघ्रपतन के मुख्य कारण अश्लील साहित्य, सिनेमा, टी.वी. के खराब दृश्यों को देखना, अधिक सहवास, गर्म पदार्थों का अधिक सेवन, हस्तमैथुन, गुदामैथुन, सहवास के बीच की अवधि में लंबा अंतराल, भय, मानसिक दुर्बलता, थकान, चिन्ता, तनाव आदि हैं।

इसके लक्षण हैं:

संभोग के समय स्त्री के उत्कर्ष से पहले ही स्खलित होना, शीघ्र पतन का पहला लक्षण है। कई बार प्रवेश क्रिया से पहले ही वीर्य निकल जाता है, अतः संभोग-क्रिया पूर्ण नहीं हो पाती है। इससे स्त्री अतृप्त तथा असंतुष्ट रहती है।
पुरुष के मन में ग्लानि, लज्जा तथा चिन्ता के भाव आ जाते हैं।
इन सभी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु अभी हमसे सम्पर्क करें और हमेशा का समाधान पाएं
☎️7037230671

मात्र 15 मिनट में घर बैठे समाधान 100%Hello sir/mam ए वन हैल्थ क्लिनिक में आपका स्वागत है।शारीरिक स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्...
16/01/2024

मात्र 15 मिनट में घर बैठे समाधान 100%
Hello sir/mam ए वन हैल्थ क्लिनिक में आपका स्वागत है।

शारीरिक स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं जैसे।
नपुंसकता शीघ्रपतन स्वपन दोष शुक्राणु की कमी आदि
महावारी संबंधी समस्या रसौली गांठ फाइब्रॉयड फॉलिकल सिस्ट बांझपन।
लकवा पैरालिसिस ह्रदय रोग,
त्वचाशोथ
घमौरी
दाद
खाज (स्कैबी)
सफेद दाग
कुष्ट रोग
मुंहासे
फोड़ा
फुंसी
रूसी
गंजापन
एड़ियों की बिवाई
छाजन
छाल रोग (सारिआसिस)
त्वचा का रंग बदलना

आदि जैसी समस्याओं के समाधान हेतु हमसे संपर्क करें।

अब कोई टैबलेट कैप्सूल इंजेक्शन लेने की आवश्यकता नहीं आपकी हर समस्या का समाधान मात्र 15 मिनट में वो भी हमेशा के लिए जोड़ों का दर्द सर्वाइकल स्लाइडिस्क साइटिका पुरुष गुप्त रोग स्त्री गुप्त रोग निसंतान बांझपन शुगर ह्रदय रोग कपिंग थैरेपी से मात्र 15 मिनट में।
अभी कॉल करें 7037230671पर और घर बैठे उपचार पाएं

Uterine prolapse गर्भाश्य का बाहर निकल जाना या शरीर का निकलना।महिला का गर्भाशय (गर्भाशय, इसका भी कुछ भाग बाहर निकल आता ह...
16/01/2024

Uterine prolapse गर्भाश्य का बाहर निकल जाना या शरीर का निकलना।

महिला का गर्भाशय (गर्भाशय, इसका भी कुछ भाग बाहर निकल आता है। साथ ही ऊपर का भाग नीचे की ओर खिसक जाता है, इसे यूटेराइन प्रोलैप्स कहते हैं)

कारण: किसी दुर्घटना के कारण गंभीर सदमा। यह बीमारी आमतौर पर बच्चे के जन्म के दौरान हुई गलतियों के कारण होती है। कभी-कभी गर्भाशय ट्यूमर, पेट का दबाव, गर्भाशय स्नायुबंधन की ऐंठन, अप्राकृतिक संभोग भी इसका कारण बनता है। इसका संबंध ल्यूकोरिया से भी है। सामान्य शारीरिक कमजोरी, एकाधिक बच्चे, कब्ज आदि।

लक्षण: गर्भाशय संकुचन तीन प्रकार के होते हैं:

पहले मामले में भीतरी झिल्ली ढीली होकर नीचे आ जाती है। अपनी प्राकृतिक अवस्था को पराजित कर दया करो

यह थोड़ा नीचे आता है लेकिन योनि के अंदर ही रहता है।

अन्यथा, पैसा नीचे आ जाता है और निरीक्षण पर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। गर्भाशय ग्रीवा योनि में दिखाई देती है या उसका द्वार योनि से थोड़ा बाहर निकला हुआ होता है।

तीसरी और अंतिम स्थिति में पूरा गर्भाशय बाहर आ जाता है। इसके अलावा, इसके साथ महबल की दोनों दीवारें रेफ्रिजरेटर से बाहर आती हैं और कभी-कभी यह किबला उस्मानिया को भी अपने साथ बाहर लाती है। इस स्थिति में रक्त के स्राव को कंप्लीट प्रोसीड्यूटिया कहा जाता है।

मात्र 3 दिन में मुकम्मल आराम।
अभी कॉल करें ☎️ 7037230671

Address

Mundha Pande
246727

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when A One Health Clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram