Jindal GAS Agency

Jindal GAS Agency Jindal Gas Agency is a major distributor of Bharatgas in Muradnagar,Ghaziabad, Commissioned on 06.01.1986 as a proprietorship firm.

Jindal Gas Agency is a major distributor of Bharatgas in Muradnagar market,Commissioned on 06.01.1986 as a proprietorship firm

Safety Clinic organized by M/s Jindal Gas Agency Muradnagar in LRSVM Senior secondary school near Gang Nahar Muradnagar ...
22/08/2025

Safety Clinic organized by M/s Jindal Gas Agency Muradnagar in LRSVM Senior secondary school near Gang Nahar Muradnagar in presence of Sales officer Ghaziabad Mrs.Kankana Bhattacharya Ji.

15/08/2025
भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लोनी के वितरक जिंदल गैस एजेंसी, मुरादनगर के सौजन्य से भारत सरकार के "हर घर तिरंगा अभियान 2025"...
15/08/2025

भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लोनी के वितरक जिंदल गैस एजेंसी, मुरादनगर के सौजन्य से भारत सरकार के "हर घर तिरंगा अभियान 2025" के अंतर्गत लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों एवं गण मान्य व्यक्तियों के माध्यम से प्रभात फेरी में 'तिरंगा यात्रा' निकाली गई तथा छात्रों की पर्यावरण एवं राष्ट्र प्रेम पर कला प्रतियोगिता कराई गई जिसमें छात्रों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर भारत पैट्रोलियम लोनी क्षेत्र की विक्रय अधिकारी कांकना भट्टाचार्य सम्मिलित रही तथा उनके द्वारा उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया स्कूल के प्रधानाचार्य महेश बाबू व रमाशंकर उपाध्याय ने कांकना भट्टाचार्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा जिंदल गैस एजेंसी की तरफ से शिवम् जिंदल ने प्रधानाचार्य की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया इस यात्रा में विनोद जिंदल, शिवम जिंदल , दमयंती सिंह (भाजपा कार्यकर्ता),नितिन गोयल ,सोनिया त्यागी(भाजपा उपाध्यक्ष),रमाशंकर उपाध्याय, प्रशांत खटीक, अरुण भटनागर, अंकित भटनागर ,स्कूल के प्रधानाचार्य महेश बाबू, उप प्रधानाचार्य कमल सिंह तथा सभी अध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहेI

Kawad Seva done By M/s Jindal Gas Agency on NH-58 Delhi Meerut Road Muradnagar
24/07/2025

Kawad Seva done By M/s Jindal Gas Agency on NH-58 Delhi Meerut Road Muradnagar

भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने नॉर्थ इंडिया क्षेत्र के कमर्शियल गैस वितरकों को ऐतिहासिक कमर्शियल सेल्स वित्तीय वर्...
12/06/2025

भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने नॉर्थ इंडिया क्षेत्र के कमर्शियल गैस वितरकों को ऐतिहासिक कमर्शियल सेल्स वित्तीय वर्ष 2024-25 की उपलब्धि पर होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट रिजॉर्ट्स इन अरावली फरीदाबाद में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें भारत गैस के उच्च अधिकारी जेसे हरियाणा,पंजाब,जम्मू कश्मीर ,राजस्थान,उतर प्रदेश,दिल्ली,हिमाचल,उत्तरांचल के स्टेट हेड भारत गैस,क्षेत्रीय प्रबंधक भारत गैस लोनी श्री सुकेश आजाद जी दिल्ली के क्षेत्रीय प्रबंधक भारत गैस और विभिन्न राज्यों से आए भारत गैस कमर्शियल वितरक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में वितरकों को उनकी उपलब्धियों पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
जिंदल गैस एजेंसी भारत गैस मुरादनगर जिला गाजियाबाद के मालिक श्री विनोद जिंदल व श्री शिवम जिंदल को भी उत्तरी क्षेत्रीय भारत गैस के प्रबंधक श्री राजेश कुंभरे जी ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया एवं भविष्य में इससे भी बेहतर कार्यशाली की अपेक्षा जताई।

Award ceremony 2025 organised by Bharat Petroleum Corporation Limited on 28th March 2025 at Hotel Crown Plaza Greater No...
30/03/2025

Award ceremony 2025 organised by Bharat Petroleum Corporation Limited on 28th March 2025 at Hotel Crown Plaza Greater Noida.
M/s Jindal Gas Agency Muradnagar got recognised with two Awards -
1- The Best Distributor in Ghaziabad Sales Area.
2- Excellence in Commercial Sales.

26/01/2025
भारत पैट्रोलियम के स्थापना को 50 वर्ष पूरे होने के खुशी में कंपनी द्वारा 24 जनवरी 2025 को एक भव्य कार्यक्रम जियो कन्वेंश...
26/01/2025

भारत पैट्रोलियम के स्थापना को 50 वर्ष पूरे होने के खुशी में कंपनी द्वारा 24 जनवरी 2025 को एक भव्य कार्यक्रम जियो कन्वेंशनल सेंटर मुंबई में पूरे हर्ष और उल्लास से आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पैट्रोलियम मिनिस्टर श्री हरदीप सिंह पुरी जी, भारत पैट्रोलियम के चेयरमैन श्री जीकृष्णनाकुमार जी, बीपीसीअल के ब्रांड एंबेसडर श्री राहुल द्रविड़ जी, अन्य उच्च अधिकारी एवं कुछ वितरक उपस्थित रहे।
जिंदल गैस एजेंसी को भी इस कार्यक्रम में उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम को चार चांद लगाने के लिए गायक शान ने अपने फेमस गानों को गाकर माहौल और भी हर्ष उल्लास से भर दिया।
वितरकों में इस अवसर की इतनी खुशी रही कि जिंदल गैस एजेंसी एवं अन्य वितरकों ने भी अपने अपने ऑफिस पर अपने स्टाफ,उपभोक्ता आदि की उपस्थिति में केक काटकर खूब ज़ोर शोर से इस अवसर का आनंद लिया एवं भारत पैट्रोलियम की सभी उम्मीदों पर खरे उतरने का आश्वासन प्रकट किया।

Happy Republic Day !!
26/01/2025

Happy Republic Day !!

Bharat Petroleum is 49 years young today, and with every passing day, getting younger.Congratulations to the entire BPCL...
24/01/2025

Bharat Petroleum is 49 years young today, and with every passing day, getting younger.

Congratulations to the entire BPCL family on reaching new heights of commitment and success.

Happy Foundation Day!

मुरादनगर में भारत गैस के वितरक श्री विनोद कुमार जिंदल जी मालिक जिंदल गैस एजेंसी ने नव वर्ष 2025 को एक अलग प्रकार से मनाय...
01/01/2025

मुरादनगर में भारत गैस के वितरक श्री विनोद कुमार जिंदल जी मालिक जिंदल गैस एजेंसी ने नव वर्ष 2025 को एक अलग प्रकार से मनाया है जिसमें इन्होंने अपनी 1986 स्थापित गैस एजेंसी के 1986 के सबसे प्रथम ग्राहक को शील्ड देकर सम्मानित किया एवं सबसे पहले उज्जवला ग्राहक जो की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2016 में उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में कनेक्शन वितरित हुए, उसे ग्राहक को भी एजेंसी पर बुलाकर शील्ड देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ जो ग्राहक सबसे अधिकतम गैस सिलेंडर रिफिल लेते हैं, उनको भी शील्ड देकर सम्मानित किया व सबको आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला नगर मंडल अध्यक्ष श्री नितिन गोयल जी, श्री अरुण भटनागर जी श्री अंकित भटनागर जी श्री शिवम जिंदल जी आदि उपस्थित रहे।

भारतगैस ने बड़े स्तर पर बेसिक सेफ्टी चेक टारगेट के अभियान की शुरुआत करी जिसमें भारत गैस के सभी घरेलू ग्राहकों को सुरक्षा...
30/12/2024

भारतगैस ने बड़े स्तर पर बेसिक सेफ्टी चेक टारगेट के अभियान की शुरुआत करी जिसमें भारत गैस के सभी घरेलू ग्राहकों को सुरक्षा की जानकारी देते हुए जिनकी सुरक्षा पाइप खराब हो गया या गारंटी पूरी होने पर उनको भारत गैस के रेट पर उनको बदला गया घर-घर गैस एजेंसी के मैकेनिक एवं डिलीवरी मैन द्वारा सेफ्टी चेक कराकर ग्राहकों को सुरक्षित किया एवं इस अभियान को सफल बनाया।
भारत गैस के गाजियाबाद सेल्स एरिया के 100% सेफ्टी कैंपेन का लक्ष्य पूरा होने पर भारत गैस लोनी के टेरिटरी मैनेजर श्री सुरेंद्र डोगरा जी, गाजियाबाद सेल्स एरिया ऑफिसर श्रीमती कनकना भट्टाचार्य जी एवं गाजियाबाद के वितरकों के साथ होटल फॉर्चून इन गाजियाबाद में इस उपलब्धि का केक काटकर सेलिब्रेशन किया गया
सभी वितरकों को काम पूरा करने में सहयोग करने में बधाई दी। सभी उपस्थित वितरकों ने भविष्य में भी इसी प्रकार से हर प्रकार के अभियान को सफल बनाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिंदल गैस एजेंसी से श्री विनोद कुमार जिंदल,श्री शिवम जिंदल, कमला गैस एजेंसी से श्री अरविंद शर्मा, प्रेम गैस एजेंसी से श्रीमती उषा चौधरी, विष्णु ज्योति गैस सर्विस से श्री अमित शर्मा, हैप्पी होम गैस सर्विस से श्री अरुण मदान आदि उपस्थित रहे।

Address

Main Road
Muradnagar
201206

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

9412220003

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jindal GAS Agency posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Jindal GAS Agency:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram