Dr. Naseem Ahmed Thanvi Memorial Clinic

Dr. Naseem Ahmed Thanvi Memorial Clinic Ayurveda Doctor,
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh, India
Cell Phone: +91-9837035794

बवासीर, Piles या Hemorrhoids एक प्रकार की तकलीफ़ ओर परेशानी देने वाली बीमारी होती है।जिसका उपचार समय पर ना कराने पर ये ब...
25/04/2024

बवासीर, Piles या Hemorrhoids एक प्रकार की तकलीफ़ ओर परेशानी देने वाली बीमारी होती है।
जिसका उपचार समय पर ना कराने पर ये बहुत भयानक बीमारी भगन्दर (Fistula) का रूप ले लेती है।
जिसका मुख्य कारण हमारी पाचन क्रिया (Digestive System) का बिगाड़ना, तेज़ तला भुना खाना, क़ब्ज़ रहना, धूम्रपान करना, अत्यधिक खड़े रहना आदि हैं
बवासीर दो प्रकार की होती है-
1- खूनी बवासीर
2- बादी बवासीर
हमारे यहाँ पुरानी से पुरानी बवासीर को मात्र एक से दो माह में आयुर्वेदिक दवाइयों द्वारा ठीक किया जाता है।
जिसमें रोगी को किसी प्रकार का कोई दर्द और पीढ़ा भी नहीं सहनी पड़ती है।
मात्र खाने ओर लगाने वाली दवाइयों द्वारा ही मरीज़ बिल्कुल ठीक हो जाता है।
Note-
दूर से आने वाले मरीज़ चाहें तो दवाई घर बेठे मंगा सकते हैं दवाई डाक द्वारा आपके दिए हुए Address पर पहुँच जाएगी।
Call या Whatsapp करें-
+91-8126-202020
Address-
Thanvi Clinic
Dr. Naseem Ahmed Thanvi Memorial Clinic
Shamli Road, Muzaffarnagar City
+91-8126202020

जहां प्यार है वहीं तकरार भी है. लेकिन जब यही तकरार लड़ाई-झगड़े में बदल जाती है तो रिश्ता बिखरने की कगार पर पहुंच जाता है...
30/04/2022

जहां प्यार है वहीं तकरार भी है. लेकिन जब यही तकरार लड़ाई-झगड़े में बदल जाती है तो रिश्ता बिखरने की कगार पर पहुंच जाता है.

इन लड़ाई-झगड़ों की असली वजह हमारी शारिरिक असंतुष्टि है। जिसकी वजह से चिड़चिड़ापन बढ़ जाता है. चिड़चिड़ापन बढ़ जाने से छोटी-छोटी बातें भी बुरी लगने लगती हैं. यही चिड़चिड़ापन तलाक की वजह बनता है. 

शरीर की अन्य समस्याओं की तरह ये समस्या भी आम हैं। इन्हें छिपाने के बजाय इनका समाधान ढूंढ़ना चाहिए। कई बार इसका परिणाम डिप्रेशन या आत्महत्या के रूप में भी सामने आता है। 

कारण-

यौन रोग की बीमारी के अलावा और भी वजहें हो सकती हैं.

बढ़ती उम्र तनाव, नशीली दवायें, शराब या तंबाकू का इस्तेमाल, मधुमेह (शूगर) होना या आपसी रिश्तों से जुड़ी परेशानियां इन वजहों में शामिल हैं.

इलाज- 

थानवी क्लीनिक पिछले 43 वर्षो से अनेको गंभीर से गंभीर बीमारीयों का आयुर्वेदिक दवाईयां खिलाकर सफल इलाज कर रहे है। इसी प्रकार थानवी क्लीनिक पर गुप्त रोगियों का भी सफलतापूर्वक इलाज करते आ रहे है। बचपन की गल्तियो के कारण रोगियों की नसे बंद हो जाती है, उन्हे अच्छे इलाज कर तिलो के द्वारा खोल दिया जाता है। ताकत की दवाईयों का कोर्स करने के बाद रोगी सारी उम्र के लिये जवां मर्द बन जाता है। जो रोगी किसी भी रोग के कारण शादी नही कराना चाहते वे थानवी क्लिनिक के इलाज से बिल्कुल ठीक हो सकते है। परन्तु नामर्दी कोई ऐसा रोग नही है, जिसका इलाज न किया जा सके, इसके लिये थानवी क्लिनिक पर कुश्तो व भस्मो द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक दवाईयों से इलाज किया जाता है, इस इलाज से हमारे कई रोगी लाभ प्राप्त कर चुके है। इसके लिये हमारे यहां कोई ज्यादा रकम भी नही ली जाती है। माऋ दवाईयों के खर्च व अपनी फीस पर ही हजारों लोगो का इलाज किया जा चुका है तथा वे रोगी ठीक हो चुके है। आयुर्वेदिक दवाईयों का कोई भी साइड इफैक्ट नही होता है।

कुछ रोगी शर्म के कारण किसी से परामर्श करने में हिचखीचतें हैं। इसलिए अगर किसी को इस प्रकार की कोई दिक्कत है तो वो अपनी सारी परेशानी हमें व्हाट्सएप पर लिख कर अपने पते के साथ भेज सकता है। ओर दवा घर बैठे प्राप्त कर सकता है। कैश ऑन डिलेवरी (COD) की सुविधा उपलब्ध है।

संपर्क करें-

डॉ0 नसीम अहमद थानवी मेमोरियल क्लिनिक
शामली रोड, तांगा स्टैंड के सामने ऊपरी मंज़िल
मुज़फ्फरनगर (सिटी)
उत्तर प्रदेश

Dr. Naseem Ahmed Thanvi Memorial Clinic
Shamli Road, Near Tanga Stand
Muzaffarnagar (City)
Uttar Pradesh

Call/Whatsapp-
+91-8126-20-20-20 

Address

Muzaffarnagar

Opening Hours

Monday 11am - 5pm
Tuesday 11am - 5pm
Wednesday 11am - 5pm
Thursday 11am - 5pm
Friday 11am - 5pm
Saturday 11am - 5pm
Sunday 11am - 5pm

Telephone

+919837035794

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Naseem Ahmed Thanvi Memorial Clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category