08/09/2024
मूलांक 1 वाले व्यक्ति, कार्यक्षेत्र ,जीवन, उपासना ,शुभ-अशुभ रंग ,दिन और तारीख ?
प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में सफलता को प्राप्त करना चाहता है ,परंतु गलत Career option चुनने के कारण, गलत तौर--तरीका अपनाने के कारण वह उतनी सफल नहीं हो पाता है।
आप सभी ने बहुत से बच्चे को इंजीनियरिंग करने के बाद बैंक/ सिविल जॉब की तैयारी करते देखा होगा ।अधिकतर मां-बाप बिना कुंडली देखे, मूलांक देखे, उस बच्चे का मन किस कार्यक्षेत्र में लगेगा उसके लिए Career decide करते हैं और दोनों परेशान रहते हैं ।
आप सब ने बहुत लोगों को देखा होगा वे अपने पढ़ाई के क्षेत्र से अलग Career बना कर आज सफल है। परंतु जो Career उनके लिए suitable है उसमें उनकी पढ़ाई होती तो, सफलता ज्यादा बड़ा होता।
आइए आज जानते करते हैं मुलांक 1 वाले व्यक्तियों Career के बारे में :--
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने के 1,10,19 या 28 तारीख ( मूलांक - 1) मैं से किसी भी तारीख को हुआ हो तो वे लोग उधार ,धैर्यवान, निडर और स्वाभिमानी होते हैं। ये लोग दृढ़ निश्चयी और सृजनशील होते हैं, इनमें नेतृत्व क्षमता अधिक होता है ।ये लोग किसी के अधीन काम करना पसंद नहीं करते। ये लोग स्वाभिमानी होते हैं, परंतु कभी-कभी अभिमानी भी हो जाते हैं ।इन लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है, वसीयत के द्वारा भी मिलने की संभावना रहती है ।
इन लोगों को मान-सम्मान अच्छी मिलती है। ये लोग यात्रा करना पसंद करते हैं। इन लोगों की शिक्षा अच्छी/ उच्च होती है ।
जीवन पर प्रभावी ग्रह -- सूर्य
शुभ रंग -- सफेद ,पीला ,सुनहरा या नारंगी
अशुभ रंग -- नीले ,काले ,गहरे रंग
अनुकूल तारीख -- मूलांक 1,2,7और 9 वाली तारीख
शुभ दिन-- सोमवार ,रविवार
शुभ रत्न -- माणिक
मूलांक - 1 वाले व्यक्ति अच्छे नेता ,आईएस ,राजदूत, व्यवस्थापक ,इंजीनियर, विद्युत संबंधी कार्य, न्याय संबंधी कार्य ,जवारात का कार्य ,औषधि ,फोटोग्राफी, ऊनी कपड़ों का व्यापार ,धूर्तकार्य ,डॉक्टर ,सिनेमा ,पत्रकारिता, आदि कार्य में ज्यादा सफल होते हैं ।
जिन भी व्यक्ति का जन्म इन तारीख को हुआ है अगर वे लोग अपने जीवन में इन कार्यों मैं carrier बनाते हैं तो सफलता ज्यादा मिलेगी।
मूलांक 1 वाले व्यक्ति को सूर्य भगवान की उपासना शुभ फलदाई होते हैं।
।। शुभम् भूयात् ।।
।। हरि ॐ नमः शिवाय ।।
।। ॐ घृणि सूर्याय नमः ।।