Health Care Products Muzaffarpur

Health Care Products Muzaffarpur स्वास्थ्य से ही जीवन है

18/11/2025

Admission open for session 2025-2026

22/09/2024
25/08/2023

करी पत्ते चबाएंगे तो मिलेंगे ये शानदार फायदे

25/08/2023

Iran has followed a straight and clear policy about the Syrian crisis and fighting terrorism and has never slacken about it, Ansari said in his weekly press briefing.

29/05/2023
दिन में ज्यादा सोने वाले जरूर पढ़ें
16/09/2022

दिन में ज्यादा सोने वाले जरूर पढ़ें

Price ₹1030
10/05/2021

Price ₹1030

 #गिलोय एक ही ऐसी बेल है, जिसे आप सौ मर्ज की एक दवा कह सकते हैं। इसलिए इसे संस्कृत में अमृता नाम दिया गया है। मान्यता है...
10/05/2021

#गिलोय
एक ही ऐसी बेल है, जिसे आप सौ मर्ज की एक दवा कह सकते हैं। इसलिए इसे संस्कृत में अमृता नाम दिया गया है।

मान्यता है कि देवताओं और दानवों के बीच समुद्र मंथन के दौरान जब अमृत निकला और इस अमृत की बूंदें जहां-जहां छलकीं, वहां-वहां गिलोय की उत्पत्ति हुई।

#इसका वानस्पिक नाम( Botanical name) टीनोस्पोरा कॉर्डीफोलिया (tinospora cordifolia है। इसके पत्ते पान के पत्ते जैसे दिखाई देते हैं और जिस पौधे पर यह चढ़ जाती है, उसे मरने नहीं देती। इसके बहुत सारे लाभ आयुर्वेद में बताए गए हैं, जो न केवल आपको सेहतमंद रखते हैं, बल्कि आपकी सुंदरता को भी निखारते हैं।

#गिलोय बढ़ाती है रोग प्रतिरोधक क्षमता

गिलोय एक ऐसी बेल है, जो व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा कर उसे बीमारियों से दूर रखती है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर में से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने का काम करते हैं। यह खून को साफ करती है, बैक्टीरिया से लड़ती है। लिवर और किडनी की अच्छी देखभाल भी गिलोय के बहुत सारे कामों में से एक है। ये दोनों ही अंग खून को साफ करने का काम करते हैं।

#ठीक करती है बुखार

अगर किसी को बार-बार बुखार आता है तो उसे गिलोय का सेवन करना चाहिए। गिलोय हर तरह के बुखार से लडऩे में मदद करती है। इसलिए डेंगू के मरीजों को भी गिलोय के सेवन की सलाह दी जाती है। डेंगू के अलावा मलेरिया, स्वाइन फ्लू में आने वाले बुखार से भी गिलोय छुटकारा दिलाती है।

#गिलोय के फायदे – डायबिटीज के रोगियों के लिए

गिलोय एक हाइपोग्लाइसेमिक एजेंट है यानी यह खून में शर्करा की मात्रा को कम करती है। इसलिए इसके सेवन से खून में शर्करा की मात्रा कम हो जाती है, जिसका फायदा टाइप टू डायबिटीज के मरीजों को होता है।

#पाचन शक्ति बढ़ाती है

यह बेल पाचन तंत्र के सारे कामों को भली-भांति संचालित करती है और भोजन के पचने की प्रक्रिया में मदद कती है। इससे व्यक्ति कब्ज और पेट की दूसरी गड़बडिय़ों से बचा रहता है।

#बढ़ाती है आंखों की रोशनी

गिलोय को पलकों के ऊपर लगाने पर आंखों की रोशनी बढ़ती है। इसके लिए आपको गिलोय पाउडर को पानी में गर्म करना होगा। जब पानी अच्छी तरह से ठंडा हो जाए तो इसे पलकों के ऊपर लगाएं।

#अस्थमा में भी फायदेमंद

मौसम के परिवर्तन पर खासकर सर्दियों में अस्थमा को मरीजों को काफी परेशानी होती है। ऐसे में अस्थमा के मरीजों को नियमित रूप से गिलोय की मोटी डंडी चबानी चाहिए या उसका जूस पीना चाहिए। इससे उन्हें काफी आराम मिलेगा।

#गठिया में मिलेगा आराम

गठिया यानी आर्थराइटिस में न केवल जोड़ों में दर्द होता है, बल्कि चलने-फिरने में भी परेशानी होती है। गिलोय में एंटी आर्थराइटिक गुण होते हैं, जिसकी वजह से यह जोड़ों के दर्द सहित इसके कई लक्षणों में फायदा पहुंचाती है।

#कम होगी पेट की चर्बी

गिलोय शरीर के उपापचय (मेटाबॉलिजम) को ठीक करती है, सूजन कम करती है और पाचन शक्ति बढ़ाती है। ऐसा होने से पेट के आस-पास चर्बी जमा नहीं हो पाती और आपका वजन कम होता है।

#जवां रखती है गिलोय

गिलोय में एंटी एजिंग गुण होते हैं, जिसकी मदद से चेहरे से काले धब्बे, मुंहासे, बारीक लकीरें और झुर्रियां दूर की जा सकती हैं। इसके सेवन से आप ऐसी निखरी और दमकती त्वचा पा सकते हैं, जिसकी कामना हर किसी को होती है। अगर आप इसे त्वचा पर लगाते हैं तो घाव बहुत जल्दी भरते हैं। त्वचा पर लगाने के लिए गिलोय की पत्तियों को पीस कर पेस्ट बनाएं। अब एक बरतन में थोड़ा सा नीम या अरंडी का तेल उबालें। गर्म तेल में पत्तियों का पेस्ट मिलाएं। ठंडा करके घाव पर लगाएं। इस पेस्ट को लगाने से त्वचा में कसावट भी आती है।

#काढ़ा

चार इंच लंबी गिलोय की डंडी को छोटा-छोटा काट लें। इन्हें कूट कर एक कप पानी में उबाल लें। पानी आधा होने पर इसे छान कर पीएं। अधिक फायदे के लिए आप इसमें लौंग, अदरक, तुलसी भी डाल सकते हैं।

#अन्य फायदे

अरंडी यानी कैस्टर के तेल के साथ गिलोय मिलाकर लगाने से गाउट(जोड़ों का गठिया) की समस्या में आराम मिलता है।इसे अदरक के साथ मिला कर लेने से रूमेटाइड आर्थराइटिस की समस्या से लड़ा जा सकता है।खांड के साथ इसे लेने से त्वचा और लिवर संबंधी बीमारियां दूर होती हैं।आर्थराइटिस से आराम के लिए इसे घी के साथ इस्तेमाल करें।कब्ज होने पर गिलोय में गुड़ मिलाकर खाएं।

#साइड इफेक्ट्स

वैसे तो गिलोय को नियमित रूप से इस्तेमाल करने के कोई गंभीर दुष्परिणाम अभी तक सामने नहीं आए हैं लेकिन चूंकि यह खून में शर्करा की मात्रा कम करती है। इसलिए इस बात पर नजर रखें कि ब्लड शुगर जरूरत से ज्यादा कम न हो जाए।

#गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को गिलोय के सेवन से बचना चाहिए। पांच साल से छोटे बच्चों को गिलोय न दे।

चेहरे को चाँद सा गोरा और चमकदार बनाएँ | Skin Glowingआज के वर्तमान युग मे दुनिया में हर कोई खुबसूरत दिखने के लिए अपने चेह...
20/08/2020

चेहरे को चाँद सा गोरा और चमकदार बनाएँ | Skin Glowing

आज के वर्तमान युग मे दुनिया में हर कोई खुबसूरत दिखने के लिए अपने चेहरे को गोरा और चमकदार बनाना चाहता है। क्यूंकि गोरा और चमकदार चेहरा सभी को आकर्षित करता है।

इसलिए कई लोग रोजाना कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है साथ ही कई लोग अक्सर पार्लर जाकर फेशियल और माँ जाने क्या-क्या करवाते है।

जिसमे उन्हें काफी पैसे खर्च करने पड़ते है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे है। जिससे चेहरा चाँद जैसा गोरा और चमकदार बन जाएगा।

आवश्यक सामग्री :

आज हम जो बताने जा रहे है यह उपाय बेहद आसान और सस्ता है। इसे कोई भी आराम से कर सकता है। इस उपाय के लिए आपको आधा चम्मच हल्दी, एक चम्मच बेसन, एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और दो चम्मच एलोविरा की जरुरत पड़ेगी।

बनाने और उपयोग का तरीका :

इस उपाय को करने से पहले आप अपने चेहरे को पानी के भाप से साफ़ क ले। इससे चेहरे की छिद्रे खुल जायेंगी और चेहरे से गन्दगी साफ़ हो जायेगी।

अब एक कटोरी में हल्दी, बेसन, मुल्तानी मिट्टी और एलोविरा को मिलाकर पेस्ट बना ले। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर रगड़ 20 मिनट तक कर छोड़ दे।

उसके बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो ले। इस उपाय को आप सप्ताह में 3 दिन करे। 7 दिन इस उपाय को करने के बाद आपका चेहरा गोरा और चमकदार दिखने लगेगा।

Sea buckthorn is a plant. The leaves, flowers, seeds, and fruits are used to make medicine. Sea buckthorn is used for he...
30/07/2020

Sea buckthorn is a plant. The leaves, flowers, seeds, and fruits are used to make medicine. Sea buckthorn is used for heart health, skin conditions, swelling (inflammation), and other conditions, but there is no good scientific evidence to support any of these uses.

Address

Muzaffarpur
842004

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+916203692258

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Health Care Products Muzaffarpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Health Care Products Muzaffarpur:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram