31/12/2023
आज अंग्रेजी साल के अंतिम महीने कि अंतिम तारीख है | बहुत लोग इस दिन साल भर के किये भूल चुक के लिए माफ़ी मांगते हैं | कुछ लोग ये भी पुछ्ते हैं कि फलां ने माफ़ी क्यों नही मांगी | इस सबके बिच मैं इस तरह का कोई बिचार नही रखता हूँ |
बहुत सारे लोग इस नए साल के जश्न का विरोध करते हैं , उनके लिए यही कहूँगा कि आज खास नही कुछ हैं बस 365 दिन के किये और पाए का हिसाब करने का दिन है | जो लोग विरोध मनाने वाले का विरोध करते है उनको मेरी और से जन्मदिन कि हार्दिक बधाई , क्युकी जब अंग्रेजो का नया साल तुम मना सकते हो, अपने लोगो को बधाई देकर , तो लाखो भारतीय का जन्मदिन आज होगा ये भी मना लो |
अब बात अपनी करते हैं 2023 का अंतिम पोस्ट हैं -
ये साल ( साल इसलिए कि 365 दिनों का लेखा जोखा है ) मेरे लिए कुछ भी खास नही रहा , सिवाय इसके कि मेरी उम्र् एक साल बढ़ गयी |
उपलब्धि मेरे दोस्तों को रही कई इंटर स्तरीय शिक्षक हो गये अब ट्रेनिंग करेंगे | सभी को मेरी बधाई , मैं चाचा बन गया , तो उसको खिलाने , खेलने का ट्रेनिंग कर रहा हूँ | 🤣
एक और काम हुआ इस साल मैं पीएचडी कर रहा हूँ , अपने विषय से , जिसमे मेरी कभी से कोई रूचि नही है |
पिछले साल मैं जो अपना राज्य छोरकर चला गया था, इस साल ने वापस बुला लिया | वापस आया तो बहुत सारी चीजे सीखकर , बहुत सारी यादें और खुछ रेसिपी लेकर , रेसिपि में बोंडा, बादाम को चटनी , लेमन राइस , इडली , सांभर , उपमा इत्यादी |
कई जगह के नाम सुने , कई ऐसी जगहे देखि जो साउथ कि फिल्मो में देखते है | जिन्दगी में पहली बार मेट्रो में सफ़र किया | मोहल्ले से पानी कि निकासी का तरीका देखा | हलाकि कि इसमें 2022,2023 दोनों सामिल है | और ढेर सारी यादे साथ लाया |
इस साल मोदी और नितीश ने कुछ नही किया इससे दुःख हैं | जो किया योगी जी ने किया |
और हां एक बात इस साल किसी भी उधार रखने वाले ने अपना पैसा वापस नही चुकाया , तो हम अपने ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन लोगो का अपने स्तर से हिसाब करें, क्युकी मुझे हिसाब करना नही आता |
ईश्वर से एक और प्रार्थना करते हैं कि जो भी अच्छे लोग हैं उन्हें ज्यादा कष्ट न दें , उन्हें नौकरी दें ,पदोन्नती दें , सुकून दें, स्वास्थ दें , (शादी दें , बाल बच्चे दें😀) |
खैर अब केलेंडर बदल दें अब क्युकी जन्मदिन , सरकारी छुट्टी, ऑफिस कि छुट्टी सभी तो अंग्रेजी में ही तो करना है |