
07/08/2023
हर स्त्री ज्योति मौर्य नही होती..कुछ हैं जिनके त्याग से उनका परिवार चलता है!
यह सुप्रिती सिंह है, गणित में MSc है पति के असमायिक गुजर जाने के बाद फ्लिपकार्ट से जुड़ कर परिवार चलाने के लिए दिन रात मेहनत करती हैं। परिवार में सास-ससुर, एक बेटा और एक बेटी है।जिनको खुश रखने के लिए, जिनकी जरूरतें पूरा करने के लिए सुप्रीति जी दिन-रात बिना थके मेहनत करती हैं ,लोगों को घर-घर जाकर उनका आर्डर पहुंचाती है!
ऐसी नारी शक्ति को कोटि कोटि नमन.....