soni pramod

soni pramod success with me

08/07/2024

#दही (curd)

29/06/2024

Vitamin -D की कमी

03/05/2024

vaccine

04/03/2024

पेट मे गैस बनने पर पपीता खाये

29/02/2024

#आँखों के नीचे काले घेरे का उपाय

27/02/2024

ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि सभी लोगो तक इसकी जानकारी मिले

24/02/2024

#30 की उम्र वाली महिला को खाने चाहिए ये तीन ड्राई फ़्रूट

20/02/2024

16/02/2024

पनीर : आधुनिक युग में बीमारियों का सबसे बड़ा कारण 🤔

मनुष्य स्वयं को कितना भी आधुनिक बना ले, लेकिन उसे लौट के अपने पुराने ज्ञान की ओर ही पलटना पड़ता है, क्योंकि आधुनिक विज्ञान अधूरा है और प्राचीन शोध पूरी तरह जांचे परखे और हानिरहित होते हैं।

अब बात करते हैं आज के सबसे प्रसिद्ध खाद्य भोजन *पनीर* की, भारतीय लोग तो पनीर के इतने दीवाने हो चुके हैं कि इन्हें जहां पनीर मिल जाता है बहुत ही मजे से खा लेते हैं, होटल में गए तो बिना पनीर खाये इनके गले से निवाला नहीं निगलता।

Kadhai Paneer, Shahi Paneer, Matar Paneer, Chilly Paneer और भी न जाने क्या क्या पनीर.. समोसे में पनीर, पकौड़ी में पनीर, पिज्जा में पनीर, बर्गर में पनीर, मतलब जहां देखो वहां पनीर, भारत में शायद जितना दूध पैदा नहीं होता उससे ज़्यादा पनीर बनता होगा।

चिकित्सा विज्ञान में सबसे प्राचीन विधा Ayurved में दूध, दही, घी का जिक्र हर जगह है किन्तु इस नामुराद पनीर का जिक्र कहीं नहीं मिलता, आखिर क्यों ? यदि पनीर इतना ही अच्छा है तो इसके बारे में किसी ऋषि ने कुछ लिखा क्यों नहीं ?
जब गहराई से इसकी पड़ताल की तो पता चला कि *आयुर्वेद में पनीर को निकृष्टतम भोजन के रूप में बताया गया है, बोले तो कचरा और कचरा भी ऐसा वैसा नहीं, ऐसा कचरा जिसे जानवरों को भी खिलाने से मना किया गया है।

दूध को फाड़ कर या दूध का रूप विकृत करके पनीर बनता है, जैसे कोई सब्जी सड़ जाए तो क्या उसे खाएंगे ?

पनीर भी सड़ा हुआ दूध है,

भारतीय इतिहास में कहीं भी पनीर का उल्लेख नहीं है न ही ये भारतीय व्यंजन है, क्योंकि भारत में प्राचीन काल से ही दूध को विकृत करने की मनाही रही है, आज भी ग्रामीण समाज में घर की महिलाएं अपने हाथ से कभी दूध नहीं फाड़ती।

- पनीर खाने के नुकसान :

आयुर्वेद ने तो शुरू से ही मना किया था कि विकृत दूध Liver और Intestines को नुकसान पहुंचाता है। लेकिन अब आधुनिक विज्ञान ने भी अपने नए शोध में साबित किया है कि पनीर खाने से आंतों पर अतिरिक्त दबाव आता है जिससे पाचन संबंधित रोग होते हैं, पनीर में पाया जाने वाले प्रोटीन पचाने की क्षमता जानवरों में भी नहीं होती है फिर मनुष्य उसे कैसे पचा सकता है।

नतीजा होता है खतरनाक Constipation, Fatty Liver और आगे चल कर Sugar, Cholestrol, High Blood Pressure और यही पनीर पेट की खतरनाक बीमारी IBS को भी पैदा करता है।

ज़्यादा पनीर खाने से खून में थक्के जमने की शिकायत होती है, जो ब्रेन हैमरेज और Heart Failure का कारण बनता है। वहीं ये पनीर हार्मोनल डिसबैलेंस का कारण बनता है जिससे हाइपोथायरायडिज्म या हाइपरथायराइडिज्म पनपता है, महिलाओं में गर्भ धारण करने की क्षमता कम होती है पुरुषों में नपुंसकता आती है।

कुल मिला कर के यदि देखा जाए तो ये Paneer लाभ तो सिर्फ जीभ को देता है लेकिन हानि पूरे शरीर में करता है। इसलिए अगली बार पनीर खाने से पहले एक बार सोचिएगा जरूर।

बात सही लगी हो तो कर देना शेयर 🙏

06/02/2024

Address

Nagaur Marwar
341001

Telephone

+919785261610

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when soni pramod posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to soni pramod:

Share

Category