
16/06/2025
निशुल्क हड्डी जोड़ और नसों का दर्द निवारण चिकित्सा परामर्श शिविर में 92मरीज लाभान्वित।
हड्डी , व मांसपेशियों के दर्द से ग्रस्त मरीजों के लिए आज रविवार को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक आर्थो-न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेन्टर रोडवेज बस डीपो के पीछे नागौर निशुल्क हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण चिकित्सा परामर्श शिविर ऑर्थो न्यूरो रिहेबिलिटेशन सोसाईटी के तत्वावधान में आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी समाजसेवी नरेश बाबु ने बताया कि शिविर में लम्बे समय से कमर, घुटना,घुटना व कंधे के लिगामेंट्स की चोट ,गर्दन, साईटिका, स्लीप डिस्क के दर्द से ग्रस्त 92 मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्यतिथि शिक्षाविद प्रेमकुमार पुरोहित व समाजसेवी निर्मल आसोपा थे , इस अवसर पर डॉ हरेंद्र द्वारा हड्डियों मे केल्शियम निशुल्क जांच की गयी। न्यूरो फ़िज़ियो डॉ.राजकुमार बारोडिया ने बताया कि क़मरदर्द साईटिका स्लिपडिस्क और घुटनों व जोड़ो के दर्द से पीड़ित मरीजों को नियमित रूप से रोजाना दो ग्लास दूध ,डेरी प्रोडक्ट्स का सेवन जरूर करना चाहिए और नियमित एक्सरसाइज जरूरी है दर्दनिवारण के लिए ।सोसाइटी के निजामुद्दीन ने सहयोग के लिए अभिषेक ,रोमन,गिरिराज शर्मा,वेणु गोपाल और सहदेव दधीच आदि का शिविर में सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।