04/04/2022
कलेक्टर महोदय जी , विधायक एवम मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजने से पहले ही सोशियल मीडिया के माध्यम से जानकारी अवगत कराना चाहता हूं कि , कल की रात गुजारने के लिए हमारे 2 स्टाफ के पास छत ही नहीं थी ।
क्योंकि कल शाम ( 2 अप्रैल 2022 )को बारिश और तूफान में पूरा सीट उड़ गया है दीवार क्रैक हो चुका है , किसी के कमरे में पानी भरा हुआ है, तो किसी के कमरे में ऊपर से सीट का टुकड़ा गिर रहा है ।
( बिजली और मोबाइल नेटवर्क तो हमेशा आता जाता रहता है , पर इसकी शिकायत नहीं है हमें , इसकी आदत है )
कार्यक्षेत्र में ही रहकर सभी स्टाफ को सेवा देना चाहिए । लेकिन शासन को कार्यक्षेत्र में रहने के लिए क्वार्टर भी देना चाहिए । कम से कम ऐसे जगह में जिस गांव में किराए का घर बनाया ही नहीं गया है ।
हमारे अस्पताल स्टाफ द्वारा मेरे ज्वाइनिंग से पहले कई बार संबंधित अधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है , कि हमारे अस्पताल में स्टाफ क्वार्टर , बाउंड्री वाल , बोर वेल पीने का पानी , 1 - 2 से ज्यादा टॉयलेट की सुविधा नहीं है , जहां पूरा स्टाफ और मरीज एक ही टॉयलेट इस्तेमाल करता है । जहां सालों से लैब टेक्नीशियन भी नहीं है । एक RMA था उनका भी ट्रांसफर हो गया ।
मेरे ज्वाइनिंग के बाद भी पुराने कलेक्टर महोदय जी को , विधायक जी को फोन और पत्र के माध्यम से जानकारी दी जा चुकी है , ( 25 मई 2021 का पत्र संलग्न )
जब मैं यहां ज्वाइन किया किराए का घर नहीं , ना ही स्टाफ क्वाटर , शुरुआत में छोटेडोंगर से धनोरा 2 महीने तक आना जाना किया , जहां दिन दहाड़े 10 बजे दोनों बार आमदाई घाटी में फायरिंग में फंसा हुआ था , जिसमें एक घटना में निको कंपनी के मुंशी की गला काट के हत्या की गई , और दूसरी घटना में एक जवान शहीद हो गए थे ।
उसके बाद भी मैं कार्यक्षेत्र में रहकर सेवा देने को उत्सुक था और घर के अभाव में अभी कार्यक्षेत्र में ही पंचायत द्वारा प्राप्त जीवनयापन करने लायक सीट वाला घर में रह रहा हूं ।
जहां हमारा स्टाफ शुरू से ही कार्यक्षेत्र में रहकर सेवा दे रहे हैं । वहीं वो लोग उप स्वास्थ्य केंद्र को घर बना कर रह रहे हैं , कुछ स्टाफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने जर्जर भवन को घर बना कर रह रहे हैं ।
निवेदन पत्र ( कागज ) तो फाइल में कही दब जाता है या गुम भी जाता है इसलिए
फोटो सलग्न
प्रार्थी -
डॉ जैनेंद्र कुमार शांडिल्य
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा
अबूझमाड़ नारायणपुर से दूरी - 52 कि मी अंदर
बाकी स्वास्थ्य केंद्र से हमारे संस्था की अलग और खास बातें -
1. 24 घंटे डॉक्टर और नर्स दोनों उपलब्ध
2. सुरक्षित अबॉर्शन सुविधा उपलब्ध
3. पहली बार कायाकल्प पुरुस्कार के लिए नामित
4. सभी स्टाफ सहनशील जो इतना सालों से ऐसे स्थिति में कार्यक्षेत्र में रहकर सेवा देते आ रहे हैं ।
कृपा करके हमारी परेशानियों पर विचार करें 🙏🙏🙏