
15/09/2023
हे वीर जननी आपके साहस को प्रणाम...
तीन बहनों का इकलौता भाई, महज चार साल की एक बेटी के पिता, पानीपत के लाल मेजर आशीष धौंचक जी ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
इस दर्दनाक मंंजर में भी मां कहती है रोऊंगी नहीं, बेटे को सैल्यूट करूंगी। शायद इन्हीं बहादुर माताओं के कारण देश की ओर कोई आंख उठाकर नहीं देख पाता। ऐसे वीर बेटे और साहसी माता-पिता को मैं सलाम करती हूं।
नमन वीर शहीदों को 🙏🙏