Amulya Herbs. Natural Healing

Amulya Herbs. Natural Healing Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Amulya Herbs. Natural Healing, Medical and health, Vill. P. O. Kotqadar, Najibabad.

अमूल्या हर्ब्स की कहानी अमूल्या हर्ब्स की जुबानी...जरा सोचो!अब क्या होने वाला है?        मैने जब अपनी शुरुआत की थी तब मै...
05/05/2022

अमूल्या हर्ब्स की कहानी अमूल्या हर्ब्स की जुबानी...

जरा सोचो!अब क्या होने वाला है?

मैने जब अपनी शुरुआत की थी तब मैं भले ही छोटा था लेकिन हमारे विज़न बहुत बड़े थे। मुझे आप सभी के सहयोग और पुरुषार्थ से अपने विज़न को बड़ा करने में भरपूर मदद प्राप्त हुआ। आज इसी का प्रतिफल है कि हमारे अमूल्या हर्ब्स के कुनबे में लगभग 8 लाख कर्मठ उपभोक्ताओं का सहयोग प्राप्त हो चुका है। आज हम पुरे उत्तरी भारत में 8 रिजिनल ऑफिस के साथ काम कर रहें हैं। वैसे तो हमनें पूरे भारत भर में अपने ABH और फ्रेंचाइजी के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है और आगे का हमारा मिशन यह है कि "आप जहां जाइयेगा हमें पाइयेगा"।
हम आपसे आज कोई बात छिपाएंगे नहीं आज आपको सब कुछ बता देंगे।
जब हमनें 7 दिसम्बर 2014 को डायरेक्ट सैलिंग बिजिनेस की शुरुआत की तो मेरी कारपोरेट ऑफिस फैक्टरी में हुआ करती थी। बाद में हमने ऑफिस को पंचकूला जैसे मशहूर इलाके में शिफ्ट कर लिया लेकिन आज आप सभी के मेहनत के फलस्वरूप हमे अपना खुद का घर "अमूल्या टावर" पंजाब प्रान्त के धकोली जीरकपुर में शिमला हाइवे पर मिल चुका है जहाँ पर मैं अपने कारपोरेट आफिस, हॉस्पिटल आयुष्म और केफ्टेरिया के साथ आपके चिरपरिचित डॉक्टर्स और स्नेहिल मधुरभाषी,मिलनसार सहयोगियों के साथ आपका निरन्तर स्वागत करने के लिए तत्पर रहता हूं।
हमें शुरुवाती समय में ही डायरेक्ट सेलिंग बिजिनेस में अपार संभावनाएं नजर आयी और यह भी बात नजर आयी कि डायरेक्ट सैलिंग बिजनेस के द्वारा एक आम जन के निचले स्तर को उठाकर हम उसके सपनों को पूरा करने में सक्षम साबित होंगे जिसके लिए मैं आज भी सदैव तत्पर रहता हूँ।
आज मैं भारत सरकार की सम्पूर्ण गाइडलाइंस को फॉलो करते हैं। आज हमने पूरे भारत भर में प्रोडक्ट डिलेवरी सिस्टम को मजबूत किया है जहां पर 2000 से ऊपर तक प्रोडक्ट पहुंचाने के लिए 1 रुपये भी नहीं लिया जाता है।
हमनें वादा किया था कि
वेवजह प्लान में कोई परिवर्तन नहीं करेंगे। हम आपको 1 रुपये का भी पेआउट आपके खाते में समय से भेजते रहेंगे। अमूल्या हर्ब्स के प्रोडक्ट के स्टैंडर्ड में कोई गिरावट नहीं आने देंगे और किसी भी प्रोडक्ट के दाम में वेवजह कोई मूल्य बृद्धि नही करेंगे।
आज भी वह शिलशिला सात सालों से बदस्तूर जारी है।
हमने लीक से हटकर आपके सपोर्ट के लिए "डॉक्टर्स ऑन काल"की सुविधा भी मुहैया कराई जहाँ आप हमारे अनुभवी डॉक्टरों की टीम से सेहत और रोग के निदान में आप भरपुर मदद प्राप्त कर सकेंगे।
आज हमारे पास भारत सरकार और अन्य संस्थओंद्वारा प्रदत्त औषधि निर्माण,एनिमल ट्रायल, रिसर्च, क्लीनिकल ट्रायल के लिए भारत की प्रसिद्ध संस्थानों के साथ कोलोब्रेशन है।
आज हमारे पास अपना अमूल्या रिसर्च सेंटर है,अपने प्रोडक्ट के ऊपर इंटरनेशनल रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं। कैंसर कीमोथेरेपी के उपरांत रेडिएशन से बचाव के लिए विश्व में सर्वप्रथम पेटेंट ओरल आयुर्वेदिक मेडिसिन VICRAD का निर्माण करके
ख्याति प्राप्त किया है।
हम विश्व स्तर पर दूसरी कंपनी हैं जहाँ पर हम अपने औषधीय उत्पादन में प्रयुक्त होने वाली जड़ी बूटियों के लिए DNA फिंगर प्रिंट तकनीकी का सहारा लेते हैं।
आज हमने अपने औषधीय निर्माण में प्रयुक्त होने वाले घटकों का उत्पादन स्वयं करने की ठानी है। जिसके लिए हमने ब्राह्मी के शुद्ध उत्पादन के लिए हाइड्रोफोनिक फॉर्म लिए हैं। हमने जड़ी बूटियों के उत्पादन के लिए बड़े किसानों से फॉर्म हाउस के लिए अनुबन्ध किये है हैं जहां पर फर्टिलाइजर मुक्त ऑर्गेनिक तरीकों से शुद्ध और अच्छी प्रजातियों के जड़ी बूटियों का उत्पादन प्राप्त करके उच्च गुणवत्ता युक्त दवाओं का निर्माण करने में सक्षम हो सकेंगे।
आज मेरे द्वारा निर्मित दवाइयों ने अपने गुणों के द्वारा चमत्कारी परिणाम दिए हैं जिसके फलस्वरूप आज चिकित्सकों ने अपने व्यवसाय में तरक्की की है।
आज आपके स्नेह ने मेरे मनोबल को इतना पॉवरफुल किया है कि आपके भावनाओं के अनुसार हमनें हेल्थ के अलावा कमोडिटी सेक्टर में पांव पसारने का मन बनाया जिसकी पहली कड़ी की शुरुआत हम सोनीपत शहर से से "अमूल्या मेगा मार्ट" के रूप में मई माह में करने जा रहें हैं जहां पर एक ही छत के नीचे हेल्थकेयर प्रोडक्ट के साथ साथ करीब 350 की संख्या में किचन सामग्री और खाने पीने की बस्तुएँ बिल्कुल शुद्ध रूप में रीजनेबल प्राइस पर मुहैया होगी। आगे आने वाले दिनों में इसकी श्रृंखला का विस्तार पूरे भारत मे किया जाएगा।
आज कहीं भी किसी भी तरह से अमूल्या हर्ब्स परिवार के सदस्यों को अपने हेल्थ और भोज्य सामग्री के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नही होगी।
आज अमूलयन्स गर्व से सीना तान कर कह सकता है कि मेरे पास सब कुछ है, जरा गौर करो ,सोचो अब क्या होगा?
आपकी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा जब मार्केट के हवाले हो जाता था जिसका रंच मात्र भी आपको लाभ नही मिल पाता था । आज वही बाज़ार आपके पाले में है आपकी आमदनी का जरिया बनकर आपको करोड़पति बनाने को तैयार बैठा है बस उंगली उठाने की जरूरत है समस्याओं का सरल समाधान आने वाला है और आपका कल स्वर्णिम होने वाला है।
(CP)

30/03/2022
Wow
14/02/2022

Wow

Welcome to Goa🎡🌉
13/12/2021

Welcome to Goa🎡🌉

Heartily congratulations 💐💐💐
18/11/2021

Heartily congratulations 💐💐💐

Tea of Harsingaar flora with tulsi leaf.👌
22/09/2021

Tea of Harsingaar flora with tulsi leaf.👌

To order Whatsapp me 7017918595
18/07/2021

To order
Whatsapp me 7017918595

Address

Vill. P. O. Kotqadar
Najibabad
246763

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amulya Herbs. Natural Healing posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Amulya Herbs. Natural Healing:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram