14/06/2020
*MESSAGE 1*
*कोरोंना मरीज़ों के लिए home isolation की प्रक्रिया*
1. मरीज सबसे पहले अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु aap डाउनलोड कर ले। 24 घंटे notification, tracking को on रखे।
2. Home isolation के लिए हवादार कमरा हो, जिसके साथ toilet attached हो।
3.Tripple layer medical mask का उपयोग करे, आठ घंटे बाद मास्क को बदल ले और पुराने मास्क को ठीक से
1% sodium hypochlorite solution से disinfect करके बंद कूड़ेदान में डाल दे।
4. दिन में एक बार कमरे के स्विच बोर्ड , खिड़कियाँ , खानें की टेबल , अलमारी , chair को sodium hypochlorite solution से disinfect करवा दें।
5. Metallic surface , locks , दरवाज़े के हैंडल , मोबाइल , रिमोट , computer, सिर्फ़ alcohol based sanitizer से disinfect करा दें। *(sodium hypochlorite से नहीं क्योंकि उससे metal पर जंग लग सकता है।)*
6.अलग toilet का प्रयोग करे, दिन में एक बार toilet brush पर disinfectant जैसे Harpik या sodium hypochlorite solution डाल कर साफ़ करवा ले।
Flush करने से पहले toilet seat का ढक्कन बंद कर दे।
7. कमरे की खिड़कियाँ खुली रखे ।
8. अपने कमरे में रहें, अन्य कमरों में ना जाए।
(मरीज़ के कमरे में केवल एक ही व्यक्ति सेवा करे)
9. अपने हाथों को साबुन और पानी से कम से कम 40 second तक धोए या sanitizer से साफ़ करे।
10. अन्य वस्तु जैसे अपना तोलिया , खाने के बर्तन अलग रखे।
11. डॉक्टर द्वारा बताए गयी दवाइयों को नियमित लेते रहे । यदि मरीज किसी अन्य बीमारी की दवा लेते है तो डॉक्टर की ज़रूर सलाह ले।
12. भरपूर आराम करे।
13. खाने में घर का पका हुआ, हल्का , कम तेल और मिर्च वाला भोजन ले।
👉🏼 तरल पदार्थ जैसे soup , जूस, चाय, पानी लेते रहे।
👉🏼 Protein युक्त आहार (दाल, पनीर, sprouts) , ताज़ी सब्ज़ी और फल का सेवन करे ।
👉🏼 खट्टे फल जैसे निम्बू , आमला, मौसमी Vitamin C के स्त्रोत है, immunity को बढ़ाते है।
👉🏼 अदरक , लहसुन , हल्दी का प्रयोग ज़रूर करे।
👉🏼 गरम पानी की भाप steamer kettle या pot से दिन में 2 से 3 बार लें।
👉🏼 *गरम पेय पदार्थ दिन में 4 बार पियें जैसे,* -
*हर्बल चाय, black tea, normal tea,*
*या दालचीनी + काली मिर्च + अदरक + तुलसी वाला काढ़ा।*
👉🏼 *गरम पानी (हल्दी और नमक डाल कर) दिन में 4 बार गरारे करें।*
👉🏼 low fat milk का सेवन कर सकते है।
👉🏼तला हुआ , junk food , chips नहीं खाए।
👉🏼कोल्ड ड्रिंक्स नहीं पिए।
14. अच्छी किताबें पड़े ।
15. फ़ोन से video call से family से सम्पर्क में रहे ।
16. सत्संग सुने , नाम जप करे।
17. स्वास्थ्य की निगरानी स्वयं करे- प्रतिदिन temperature चार्ट बनाए , दिन और समय लिख कर note down करे।
18. अन्य लक्षण आने पर , या तापमान बढ़ने पर Doctor से सलाह करे।