01/09/2024
भगवान को लेकर कोई शंका नही मन मे,भगवान एक है और वो हमारे मन मे है,हमारी सोच में है।किसी का बुरा न करो,किसी का बुरा ना सोचो। ना अलग अलग भगवान को लेकर कभी मन विचलित होगा कि किसमे ज्यादा शक्ति है,न किसी धर्म को लेकर घृणा होगी।
भगवान सबका भला करे,सबको खुश रखे।।