22/03/2025
बिहार दिवस के अवसर पर आप सबों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
बिहार भारत के अस्तित्व का हिस्सा है, हमारी पहचान और हमारी जान है। बिहार विभिन्न धर्मों की उद्गमस्थली, महापुरुषों की जन्मस्थली, लोकतंत्र की जननी, वीरों की कर्मभूमि, गौरवशाली इतिहास, समृद्ध विरासत, ज्ञान, सद्भावना कर्म, संस्कृति और समता की पावन धरा है।
आज का दिन हमारे पुरखों के बलिदान, पराक्रम एवं योगदान को नमन करने के साथ-साथ उन्हें श्रद्धांजलि देने का सुअवसर प्रदान करता है। साथ ही यह हमें आत्म अवलोकन करने तथा नई रूप रेखा तैयार कर नए संकल्प, नयी ऊर्जा और स्फूर्ति से आगे बढ़ने की भी प्रेरणा देता है।
आइये हम सब मिलकर आपसी विश्वास, प्रेम, भाईचारे, सामाजिक एवं धार्मिक सद्भाव के साथ बिहार की उन्नति, प्रगति, विकास और समृद्धि में निरंतर योगदान करते हुए बिहार के गौरव को आगे बढ़ाएं। सभी बिहार के गौरवशाली इतिहास, प्रगतिशील वर्तमान के साथ-साथ बिहार के सुनहरे भविष्य के लिए मिलकर कार्य करें। हम सब युवाओं ने मिलकर युवाओं की सबसे अधिक आबादी वाले बिहार का नवनिर्माण कर देश का सबसे विकसित प्रदेश बनाना है