24/03/2023
दिल कहता है आई लव यू मेरे प्यारे पापा
कोई है जो तुम्हें मुझसे चुरा रहा है
दिल की बात हमारे कंवर साहब और आपकी बेटी मेरी बहन
आपने हमेशा मुझे पापा से कहा कि आपको कुछ पैसों की आवश्यकता है, आपने फ्रिज, वाशिंग मशीन बेच दी, सब कुछ जो मुझे नहीं पता मुझे नहीं पता
दिल से निकला है सहलाब
दिल से निकला है सहलाब
आप मेरे प्यारे पिता को दिल से गहराई से प्यार करते थे
हो रहा है कोई बेटा अपने पिता से जुदा
हो रहा है कोई बेटा अपने पिता से जुदा
नहीं चाहिए ऐसे बहन नहीं चाहिए ऐसा जमाई राजा
जिन्की खुशी आपकी मौत हो
मुझे तो चाहिए आपकी वो भोली सी खूबसूरत सी मुस्कान
जो करदेती थी मुझे पागल मेरे प्यारे पापा
क्या करूं पैसे का क्या करूं दौलत का उसमें आपका अक्स ही नहीं
आपके रहमो करम से बना हूं जो भी हूं आज में
हूं आपका बेटा हमेशा रहूंगा आपका खून
ऐसे लाखो बेरोजगार जवाई या बहन आजाये
नहीं करपाएंगे मुझे अपसे जुदा
आपका या मेरा तो जन्म जन्मांतर का है रिश्ता
ये पैसे के भुखे जमाई राजा क्या जाने
मेरा किया है मेरे बालाजी से सौदा
ऐसे पिता पर क्रोरो जवाई कुर्बान
बालाजी के डर पर जाऊंगा तब भी जब आप आओगे वापस मेरे पास
देखना ऐ दुनिया वालों कहीं ऐसे जमाई के चक्कर में हो ना रहा हो कोई बेटा पिता से जुदा
बालाजी बोले सुरक्षित है मेरे पिता मेरे पास तू भक्त है मेरा सच्चा
जाएगा ये जवाई तो नरक के द्वार में
तू या तेरे पिता रहेंगे मेरे आंचल के प्यार में
जय श्री बालाजी की जी
डॉ कमल पुरोहित पुजारी परिवार सालासर बालाजी धाम चूरू राजस्थान प्रदेश