
27/12/2018
आज 25/12/2018 को अलायन्स क्लब्स इन्टरनेशनल डी.140 के द्वारा श्री पवनकुमार शर्मा पुत्र श्री मक्खनलाल शर्मा नवलगढ के सौजन्य से पुलिस थाना नवलगढ में तीन कुर्शियो की एक स्टील की बैंच प्रदान की गई।इस अवसर पर श्री महाबीर सिंह जी राठौड़ सी आई साहब क्लब के डायरेक्टर श्री कैलाशजी चोटिया अलायन्स 140 के गवर्नर डॉ राजेन्द्र शर्मा अलायन्स क्लब रॉयल के प्रसिडेन्ट डॉ नवलजी सैनी अलाय डॉ अशोक जी चतुर्वेदी अलाय मुरारीलाल इन्दोरिया अलाय रामलाल रोलन अलाय सुभाष मिश्रा अलाय अशोक सैनी अलाय प्रकाश रूंथला अलाय भूपेश पारीक आदि मोजूद थे।