11/09/2023
राष्ट्रीय आयुर्वेद छात्र एवं युवा संगठन (नस्या) छत्तीसगढ़ के द्वारा “गुरू-शिष्य परम्परा अनुसार एक शास्त्रोक्त आत्मनिर्भर वैद्य का शुभारंभ!” की कड़ी में दिनांक 10 सितंबर 2023 दिन रविवार को ‘‘एक सफल एवम् समृद्ध वैद्य कैसे बने’’ विषय पर शैक्षणिक समारोह का आयोजन सरस्वती शिक्षण संस्थान डी डी यू नगर रायपुर छत्तीसगढ़ के सभागार में किया गया।
ग़ौरतलब हैं कि नस्या आयुर्वेद छात्र एवं युवा चिकित्सकों का एक ग़ैर-राजनीतिक संगठन हैं जो कि संपूर्ण भारत में आयुर्वेद उत्थान, तथा आयुर्वेद विद्यार्थियों तथा चिकित्सकों के अकादमिक तथा उपचार अभ्यास वर्धन का कार्य करता हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त-संचालक डॉ सुनील दास जी, विशिष्ट अतिथि श्री ख़ुदादाद डूँगजी शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय रायपुर के अधीक्षक प्रोफ़ेसर डॉ प्रवीण जोशी जी, भारती आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवम् हॉस्पिटल दुर्ग के प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ मानस रंजन होता जी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष छग ड्रग टेस्टिंग लेबोरेटरी एवम् रिसर्च सेंटर रायपुर के केंद्र नियंत्रक प्रोफ़ेसर डॉ हरीन्द्र मोहन शुक्ला जी थे। कार्यक्रम में मंच का सञ्चालन वैद्य पामिनी साहू के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना एवं धन्वन्तरि स्तवन के साथ हुआ। तदुपरांत नस्या - भारत के राष्ट्रीय सचिव वैद्य चन्द्रमौलि यादव ने सभागृह में उपस्थित अतिथियों व विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए नस्या का परिचय विस्तार से कराया। अतिथियों के उद्बोधन के उपरांत पुणे से आये हमारे विषय विशेषज्ञ वैद्य विक्रांत पाटिल ने “आयुर्वेद चिकित्सा क्यों और कैसे करें?” उसके व्यावहारिक उपयोगिता पर प्रकाश डाला। अगले सत्र में पटना बिहार के विशेषज्ञ वैद्य रमन रंजन जी के द्वारा “आत्मनिर्भर एवम् समृद्ध वैद्य कैसे बने?” पर सैटेलाइट के माध्यम से व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में पटना बिहार से आये विशेषज्ञ वैद्य संतोष विश्वकर्मा जी के द्वारा “प्राणाभिसार अर्थात् प्राण बचाने वाले वैद्य कैसे बने?” पर व्याख्यान देकर उसके चिकित्सकीय अभ्यास को सिखाया। कार्यक्रम का समापन नस्या छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष वैद्य श्रद्धा नायडू एवं प्रदेश संयोजक वैद्य मयंक साहू के सधन्यवाद उद्बोधन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में लगभग 130 आयुर्वेद विद्यार्थी तथा चिकित्सक उपस्थित थे। कार्यक्रम में नस्या छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक वैद्य हर्षा पटेल, नस्या छत्तीसगढ़ के कार्यकारिणी समिति के सदस्य वैद्य अश्वनी चौरसिया, डॉ निधि साहू, वैद्य प्रदीप इंदौरिया, वैद्य शिप्पी गुप्ता, वैद्य यशश्री खुराशिया, वैद्य अमित यादव, वैद्य मनीष साहू, वैद्य मनीष कश्यप, वैद्य दीक्षा वर्मा, वैद्य श्रृष्टि शर्मा, वैद्य पूनम चन्द्रा, वैद्य श्रेया गुप्ता तथा वैद्य नम्रता चौहान उपस्थित थे।