26/01/2022
https://www.facebook.com/photo.php… :अनोरेक्टल वर्कशॉप @ डॉ। महेश शर्मा नीमच (म.प्र )
प्रिय मित्रो
आगंतुक चिकित्सको ,चिकित्सा विद्यार्थियों
अत्यंत हर्ष का विषय हे की ,चिकित्सा क्षैत्र के अत्यंत व्यस्त तम ,व्यवसाय मे जुड़े होने पर भी
आप सभी समय निकाल कर ,इस 3दिवसय व 7 दिवसीय विशिष्ट कार्यशाला
में आप शरीक होने जारहे हे
इस कार्य शाळा मे आप कई रोग जो गुदा विकारो के अंतर्गत आते हे से रूबरू होंगे
रोगो से सम्बधित ज्ञान यू तो पुस्तको में ,वेबसाइट पर पड़ा हे ,किन्तु प्रत्यक्ष कर्म करके सीखना अति उत्तम माना गया हे
आपके आर्थिक सहयोग से ,व् भगवान श्री धन्वन्तरि की वैद्यो पर असीम कृपा के फलस्वरूप
ऐसी योजनाये बनती हे व् सफल होती हे
इस कार्यशाला मे आपको जो विधाए बताई जाएगी वह सरल ,सुरक्षित ,व् एक लघु चिकित्सा सेवा केंद्र मे की जाने योग्य होंगी
एक साधारण चिकित्सक जिन्हे सिख कर ,अपना कर आगे एक सफल प्रोक्टोलॉजिस्ट बनसकता हे
आशा हे ,इस कार्यशाला के दौरान आपको कुछ असुविधा भी महसूस हो,तो भी यह कार्यशाला आपके चिकित्सा जीवन में एक महत्व पूर्ण इतिहास रचेगी
हिन्दोस्तान के सुदूर गामी शहरों ,गाँवों ,से आये चिकित्सक पूर्ण मनोयोग से इशे सीखेंगे ,व् अपनाएंगे
मित्रो ,जीवन में कई प्रसंग आते हे ,हम से अनेको गंभीर गलतिया होती हे ,जिनका पता हमे अज्ञानता वस नहीं होता ,अपनी गलतियों से सिख लेकर आगे उनमे सुधारकर हम लोगो को मौत के मुख मे जाने से निकाल सकते हे
सीखने वाले मे ,साहस होता हे ,धैर्य होता हे ,अनुशासन होता हे ,सफलता उनके कदम चूमती हे
आये ,भगवान धन्वन्तरि जी आप व् हम को सद्ज्ञान दे ,हम सभी यहाँ आपस मे मिल बैठकर एक दूजे को अपना ज्ञान रुपी अमृत बांटे ,मित्रता बढ़ाये ,व् पारिवारिक सद्भावना से इस लघु शल्य चिकित्सा पद्धती को सिख कर ,जन जन का उपकार करे ।
जो प्रशिक्षार्थी 7दिवसीय वर्कशाप मे आरहे हे उन्हे
दि 1 तारिख को प्रात:11 बजे यहाँ आजाना हे व 3 दिवसीय प्रशिक्षार्थियों को 5 ता को प्रात:11 बजे तक यन्हा आजाना चाहिये ,कार्यकृम की समस्त जानकारी लेना हे ,इसी दिन अपनी बकाया सेष राशि जमा कर ,वर्कशॉप मे प्रविस्टी हेतु अपना कार्ड -प्रवेश पत्र लेना हे
विशिस्ट वर्कशॉप प्रत्येक माह की दि 1 से 7 तारिख के मध्य दि 5,6,व 7 सम्प्प्न्न होगा को होगा ,दि 6 को ही आपको आपके सर्टिफिकेट दे दिए जाएंगे ।
7 ता दोपहर 2 बजे बाद आप अपने गंतव्य को प्रस्थान कर सकेंगे ।
बकाया राशि जमा न करपाने वाले को। ।आप्रेशन थिएटर मे प्रवेश कतई नहीं दिया जायेगा
अतएव असुविधा से बचने व् अन्यो को भी असुविधा न हो इसलिए आप अपना पैसा एटीएम ,बैंक आदि से निकाल कर ही यहाँ आएंगे
होटल की व्यवस्था आपके अपनी सुविधा के लिए की गयी हे , जिसका खर्च भी आपको वहन करना होगा
पूर्ण शालीनता के साथ ,भद्र तरीके से वंहा रूकना हे ,अपने हिसाब से सिंगल ,डबल ,डॉरमेट्री ,बुक करना होगा व् अड्वान्स देकर अपना id कार्ड ,आधार कार्ड ,अपने २ फोटो पासपोर्ट साइज ,क्वालिफिकेशन प्रमाणपत्र ,आदि २ मांगे जाने पर प्रस्तुत करने होंगे
आपका एप्रोन साफ़ धुला हो तो अवश्य साथ लेकर आये ,एक लॉक व् चैन भी साथ रखे
मौसम यहाँ गर्मी का होता हे अतएव कपडे सूती,सफ़ेद व् ढीले होना लाभप्रद होगा । सर्दियों में अच्छी खासी सर्दी पडती है ।
नीमच :भोजन में यहाँ मिर्च मसाला तेज खाने का रिवाज हे ,आपका भोजन कैसा बने यहाँ रेस्टोरेंट मैनेजर को पहले ही कह देना होगा,प्रातः नाश्ता होटल से २ परांठा व् दूध खाकर चले
संख्या के आधार पर डॉक्टर्स की बैच होगी,नविन चिकित्सको ,व् पूर्व में चिकित्सा कर रहे ये २ बैच होंगे।
वर्कशॉप का समय :प्रातः १० से दुपहर २ व्
लंच : २-३:३० दुपहर
वर्कशॉप ३:३० से शाम 5 तक रहेगा
आपके होटल पहुचने की सुचना आपको देना होगी ,
कोशिश की जाएंगी की सभी को क्रियात्मक करने का व् सीखने का मौका मिले ,किन्तु ट्रैंड डॉ'. ही अपनी जिम्मेदारी पर ,चिकित्सा करसकेंगे ,अन्यथा अनगढ़ डॉ'. कभी कोई विपत्ति कड़ी कर ,वर्कशॉप को खत्म करसकता हे ,ओर् सभी को जोखम मे डालेंगे ,अतः पूर्ण सावधानी व् सतर्कता
अपनानी होगी /आशा हे आप ईश जोखम भरे व्यवसाय को समझकर मन लगा कर देखेंगे व् सिखने का प्रयास करेंगे
आपका हितेषी व् सुभ चिंतक
डॉ। महेश शर्मा ,आर्गे। अनोरेक्टल वर्क शाप
शर्मा हॉस्पिटल ,1st माला ,जारोली ट्रेड सेंटर
mbl. ०९४०६६७३५४६ फव्वारा चौक ,ऑप:जामा मस्जिद ,नीमच (म. प्र )
डॉ महेश शर्मा mbl 9406673546/7566748048
नवीन कानसेप्टः दाह संकोचायते शिरा ,>वग्भाट
CRYOSURGERY> क्रायो अर्थात शीत उत्पन्न करना ,एक ऐसी चिकित्सा पध्हती जिसमे चाकू के जगह शीतलता का उपयोग क्रायो यन्त्र द्वारा किया जाता है,इस चिकित्सा में म्रतुया का भय बिलकुल नहीं होता,रोगी को भरती रहने की जरूरत नहीं होती ,जो रिजल्ट अग्नी कर्म के मिलते है वो ही ठंडी प्रक्रिया से मिलते है
कोई भी बी.ए एम् एस इस चिकित्सा हेतु मान्य होता है ,
रोग धिकार >स्किन GROWTH ,TUMOUR ,CORNATION ,PILES , EROSSION ,फिस्टुला इन ANO ,और भी विभ्हीन रोगों का उपचार इस के माद्यम से किया जा सकता है
ANORECTAL WORKSHOP FOR ALL B.A.M.S/M.S/M.D/AYURVEDA
Event for BAMS ( Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery ) ·
By DrMahesh Kumar Sharma
Started January 1980
Location dr.mahesh sharma BAMS,CKS,DNYS,
SHARMA HOSPITAL,
OPP:JAMAMASZID,JAROLI TRADE CENTRE 1ST FLOOR, Neemuch, India 458441
mbl.9406673546 for payments on paytm